Motivation 💪

Suvichar in Hindi | सुविचार हिंदी में

Suvichar Hindi Mein

Suvichar in Hindi: पेश है आपके लिए जीवन के सुविचार हिंदी में फोटो के साथ जिन्हे आप मोटिवेशनल स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हो। इस पृष्ठ पर आपको मिलेंगे Khubsoorat Suvichar Lines, Best Motivational Lines in Hindi एक सुखद जीवन जीने के लिए अच्छे विचारों का होना बहुत ज़रूरी है। जैसे आपके विचार होंगे वैसे ही आपका मन होगा और वैसे ही आपके कर्म भी होंगे। इसीलिए कहा गया है की आपके विचार हमेशा सकारात्मक वाले ही होने चाहिए। एक सुन्दर विचार वाला व्यक्ति दूसरों की अपेक्षा ज़्यादा मधुर होता है और सभी उसे पसंद करते हैं।

नीचे दिए गए सुविचार सुबह के लिए, शाम के लिए अथवा प्रेरणा लेने के लिए उपयोग किये जा सकते हैं। अच्छे विचार आपके जीने का नजरिया बदल देते हैं इसलिए जितना जल्दी हो सके आप अच्छे विचारों को पढ़ना शुरू करें। विचार ही व्यक्ति की व्यक्तित्वता को प्रकट करते हैं। तो आइये पढ़ते हैं दिल को छू लेने वाले सुविचार शब्द।

Best Suvichar in Hindi

सफलता हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में होती है। 💪

Suvichar in Hindi

आवाज ऊंची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे,
लेकिन अगर बात ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे।

प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते।

अगर जीवन में अकेलापन है
तो भगवान को अपना मित्र बना लो
फिर कोई भी तुम्हें सफ़ल होने से नहीं रोक सकता। 🌷

suvichar subah ke liye

यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए,
तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता।

मौन रहना एक साधना है और
सोच समझ कर बोलना एक कला है।

जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है। ☺️☺️

suvichar in hindi image

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा।

मुझमें और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही
मैं उसके फैसलों से तंग रहा, वो मेरे हौंसलों से दंग रही।

चलो माना कि हर कोशिश में सफलता नहीं मिलती
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।

बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
आपकी कामयाबी पर बजने वाली
तालियों से क‌ई गुणा ज्यादा मूल्यवान होता है।👋

suvichaar hindi lines

वक्त तेरा लाख शुक्रिया
जिंदगी में जो कुछ भी सीखा
तुझसे ही सीखा मैंने।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
लेकिन विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।

सपने जिनके ऊंचे होते हैं
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।

सुविचार इन हिंदी

शांत मन में लिया गया हर निर्णय
आपको सही परिणाम देता है। 😌

सुविचार इन हिंदी

असफलता की राह से गुजर कर ही
व्यक्ति को सफलता की मंजिल प्राप्त होती है।

अगर पाना है सफलता तो मेहनत की आग में
खुद को हर रोज तपाना होगा।

उदय किसी का भी अचानक नहीं होता,
सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है।

जो व्यक्ति खुद को ताराशता है
एक दिन दुनिया उसको तलाशती है। 🌺

best suvichar in hindi

जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है
वह छोटी-छोटी समस्याओं और
असफलता से कभी नहीं घबराता।

जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का,
कानों में ज़हर घोलना तो जमाने का काम है।

देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान और
त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है।

इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नही,
खुद को बदलना शुरू कर देता है। 🏆

chote suvichar in hindi

सुंदरता का मतलब बाहरी रंग रूप नहीं बल्कि
अच्छे विचार, संस्कार, और व्यवहार होता है।

नियत साफ हो और मकसद नेक हो तो,
परमात्मा किसी ना किसी रूप में
आपकी मदद जरूर करता है।

असफल लोगो के पास बैठा करो
उनके पास अहंकार नही अनुभव मिलेगा।

Suvichar 2 Line

अगर मन में ठान लिया तो
आधी जीत हो गई। 👍

कुछ लोग खूबसूरत जगह की तलाश में रहते हैं
दूसरे लोग किसी जगह को खूबसूरत बनाते हैं।

इन्हें देखना न भूलें

Breakup Shayari Hindi Mein

Instagram Captions Hindi Mein

Aashiqui Shayari in Hindi

Ache Vichar Hindi Lines

दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते
और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते। 😊

Ache Vichar in Hindi

मेहनत एक ऐसा वरदान है जो
मुकद्दर को भी बदल सकता है।

जो लोंग मन को नियंत्रित नहीं करते
उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है।

समय रहते खुद को बदल लेना चाहिए क्योंकि
अगर समय बदले तो बहुत तकलीफ होती है।

स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो
तो इंसान दुनिया में कुछ भी कर सकता है। 🌻

suvichar status in hindi with image

जिसने भी संसार को बदलने की कोशिश की
वो हार गया जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया ।

यह दुनिया भी उसी पर भरोसा करती है
जिसे अपने आप पर भरोसा होता है।

अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके,
अगर ‘अनमोल’ हो गये तो तन्हा रह जाओगे।

आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक ही नाम के तो
इस दुनिया में हज़ारों इंसान हैं। 💐

Suvichar Hindi Image

भावनाओं को समझने वाला अनपढ़ व्यक्ति
इस दुनिया का सबसे ज्ञानी व्यक्ति होता है।

अपने कभी अपने होने का शोर नहीं मचाते
बस मुश्किल में साथ खड़े हो जाते हैं,
यही अपनों की पहचान होती है।

जो जितना शांत होता है वह उतनी ही चतुराई से
अपनी बुद्धि का प्रयोग कर पाता है।

इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं,
इंसानियत तय करती है।

अच्छा कार्य करने वाला कभी सम्मान का भूखा नहीं होता,
उसका कार्य ही उसे सम्मान का पात्र बना देता है।

छोटी-छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।

‘खुशी’ देने वाले हमेशा अपने नहीं होते,
पर ‘दर्द’ देने वाले हमेशा अपने होते हैं।

झूठ बोलना भी एक ‘कला’ है जिसमें इंसान अपने बुने,
हुए जाल में फंसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।

अपने लफ्जों का प्रयोग बहुत सावधानी से कीजिएगा,
क्योंकि यह आपके परवरिश का सबसे बड़ा सबूत है।

जब अपने खफा होने लग जायें तो आप,
समझ लेना आप सही राह पर हैं।

दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय
उनकी तारीफ करना सीखें,
आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दे
तो जितने वाला भी
जीत की खुशी खो देता है।

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं,
वहीं दुनिया बदलते जा रहे हैं।

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे
तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते हैं।

जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

आपको यह भी पसंद आएंगे

तो दोस्तों यह थे Suvichar in Hindi जिन्हे आप अपने जीवन में प्रयोग कर अपनी सोच को सही दिशा दे सकते हो। ऐसे विचार आपको हर रोज़ पढ़ने चाहिए जिससे आपका मन नकारात्मक चीज़ों की तरफ न जाए। उम्मीद करती हूँ की आप सभी को यह छोटे सुविचार पसंद आये होंगे।

Shares:

Related Posts

army motivation par shayari
Motivation 💪

Army Motivational Shayari Hindi Mein | आर्मी मोटिवेशन पर शायरी

Army Motivational Shayari: दोस्तों आर्मी के भर्ती होना और देश के लिए अपना योगदान देना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। अपने आपको देश के लिए समर्पित करना बहुत
mehnat par shayari hindi me
Motivation 💪

Mehnat Wali Shayari Hindi Mein | 💪 मेहनत पर हिंदी शायरी

Mehnat Wali Shayari Hindi Mein: दोस्तों आज आप यहाँ मेहनत के ऊपर शायरी प्राप्त करने वाले है। मेहनत ही एक ऐसा उपाय है जिससे मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों का सामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *