Tute Dil Ki Shayari Hindi Mein: टुटा हुआ दिल धड़कता तो है लेकिन उसका दर्द बयां करना काफी कठिन होता है। जब दिल टूटता है तो दर्द भरी शायरी का अपने आप आना स्वाभाविक है। आज के इस लेख में आपको Tute Dil Par Shayari in Hindi, Tuta Dil Status Hindi Images मिलेंगी जो आपके टूटे हुए दिल को संभलने में मदद करेगा। अगर आपको भी प्यार में बेवफाई हाथ लगी और आप इन शायरियों का सहारा ले सकते हैं जो आपके साथ कभी भी बेवफाई नहीं करेगी।
टूटा हुआ दिल कभी भी किसी को दुखी नहीं देख पता। वह उसके दुःख में अपना दुःख ढूंढ़ने लगता है। लेकिन आपको जितनी जल्दी हो सके इस दौर से निकलना होगा क्यूंकि ज़िन्दगी हमेशा चलती रहती है। आपको इस बात पर यकीन करना होगा की जो होता है अच्छे के लिए होता है और आपके साथ जो कुछ भी हुआ उसमे आपका भी भला है।
Tute Dil Ki Shayari Hindi Mein
दर्द के समुद्र चुप थोड़ी रहते हैं
दिल टूटने से पल-पल मरते हैं।
कितनी जल्दी थी उसको रूठ जाने की,
आवाज़ तक न सुनी दिल के टूट जाने की।
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते हैं।
कुछ मिला और कुछ मिलते मिलते छूट गया
शायद एक सपना था जो आंखे खुलते खुलते टूट गया
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर
जैसे कांच का खिलौना चुर चूर होता है।
प्यार हो या दोस्त एक दिन
एहसास दिला ही देते हैं
कि तुम अकेले हो और अकेले ही रहोगे।
बीत गया जो तेरे संग वो पल बहुत हसीन था
फासले बहुत थे मेरी जिंदगी में मगर
कैफियत पूछोगे कभी ये यकीन था।
जब निकले मेरा जनाजा तो
खिड़की से झाक लेना
बहुत महगा पड़ेगा
पत्थर ही मार देना।
बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में
अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
फर्क सिर्फ इतना था कि
उसे गैरों के पीछे भागना था
और मुझे सिर्फ उसके पीछे।
टूटे शीशे और टूटे लोगो से बचकर रहना
लग जाए अगर चोट तो फिर कुछ ना कहना।
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
इंसान की खामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है।
गुरूर ना कर हुस्न पे, आएगी झुर्रियां तुझपे भी
मगर मेरी मोहब्ब्त उस दिन भी पाक रहेगी
उसमे आज की तरह ही तेरी याद रहेगी।
जब थी वो पास तो कभी कद्र ना की
अब यादें जीने नहीं देती
और जब बिछड़ गए तो पाने के लिए
माथा टेका दिल ने मंदिर मजार नहीं देखी।
मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है।
टूटे दिल की शायरी
टूटा हुआ दिल भी धड़कता है
कभी किसी की याद में
तो कभी किसी की फरियाद में
तू जान है मेरी, तू ही साँसों में है यारा
तू है सबसे अज़ीज़, तू ही है सबसे प्यारा।
दुनिया में तो लोग सच्चा प्यार भी भूल जाते हैं
एक मैं हूँ जो तेरा झूठा प्यार भी नहीं भूला।
बैठकर ख़ामोश, आजमाएंगे
देखते हैं कब तुमको याद आएंगें
कोई तो गिनती होगी मेरी भी कहीं सनम
किसी के नाम के बाद, हम भी आएंगें।
क्या मिलता है तुम्हे टूटे दिलो को जोड़कर
बिखर जाते है वो जो जाते है छोड़कर।
किसी पत्थर की जान बनकर हमने क्या लेना
बिना मतलब किसी का मेहमान बनकर हमने क्या लेना
कोई नहीं समझता आजकल दुःख किसी और का
सब अपना दुखड़ा रोकर चले जाते हैं।
वो शायद मतलब के लिए मिलते थे
पर हमें तो मिलने से मतलब था।
यहां कोई टूटा हुआ है
कोई रूठा हुआ है
इस इश्क ने न जाने
कितनो को लूटा हुआ है।
जख्म भर जाते हैं, निशान बाकी रह जाते हैं
दिल टूट जाते हैं, अरमान बाकि रह जाते हैं।
जान जान कह के मुझे प्यार से बुलाता था
हाथ मेरा पकड़ कर मुझे सीने से लगाता था
कैसे भूल जाऊं मैं अब वो सारे पल
जब मैं रूठ कर बैठती थी तो वो नाज़ों से मनाता था।
क्यों उदास है ऐ मेरे दिल
वो अमीरों से यारी लगाना सीख गए
कमी होगी हम में भी जरूर कोई
तभी गैरों संग दिल लगाना सीख गए।
आपको यह भी पसंद आएंगे
Tute Dil Par Status Hindi Images
मैंने कहा दिल टूटा जरूर है
पर प्यार इसमे अभी बाकी है
उसने कहा मेरी जान एक
सितम और अभी बाकी है
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
हमने इश्क़ का गुनाह किया था
बस उसकी सजा में टूटा हुआ दिल पाया है।
उसको क्या सज़ा दूं
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया
गुनाह तो हमने किया
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया |
तुमने मेरा दिल तोड़ा बार बार
और मुझे तुझसे प्यार हुआ हर बार
खुद प्यार किया खुद ठुकराया
फिर प्यार भरा दिल तोड़ दिया
उस मोड़ तलक तो साथ दिया
इस मोड़ पर ला के छोड़ दिया।
मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता
अगर शीशे का मेरा घर न होता
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी
अगर दिल टूटने का डर न होता।
जाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता है
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।
उन्हे हमसे दूर जाने
का बहाना मिल गया
दिल तोड़कर अपने
रहने का ठिकाना मिल गया
वह बेवफा थी फितरत
मे उसके बेवफाई थी
मेरा कसूर कुछ ना था मैंने तो
बस उससे सच्चा प्यार किया था
बड़े खूबसूरत होते है वो रिश्ते
जिनमे अपनापन और प्यार होता है
इसी से जिंदगी का हर रिश्ता बनता है
उनकी खुशी में ही खुश थे हम
इसलिए खामोश रह गए हम
जब गई वो छोड़कर दंग रह गए हम
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं
उस का एहसास है पर वह पास नहीं
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं।
इश्क का दर्द कैसे सुनाये
आज दिल टुटा है कैसे बताये
इश्क में वफ़ा की सजा मिली है
आखिर इस दर्द को कैसे छुपाये।
चलो मान लिया
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती
लेकिन ज़रा ये तो बताओ
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया?
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है
हम उसकी याद में परेशां बहुत है
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है।
तो ये थी Tute Dil Ki Shayari Hindi Mein. इन शायरियों की मदद से आप अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त कर पाओगे। आप चाहें तो इन्हे अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हो। अपने कीमती सुझाव मुझ तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करना न भूलें।
इन्हें देखना मत भूलियेगा