Valentine Day Wali Shayari: इस बार वैलेंटाइन डे मनाये कुछ दिल छू लेने वाली शायरी के साथ। वैलेंटाइन डे एक प्यार का दिन मन जाता है जो हर साल 14 फरवरी को आता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं। इस ख़ास दिन के लिए आपको कुछ शायरी का इस्तेमाल भी करना चाहिए जो आपके इज़हार को और भी ज़्यादा दिलचस्प बना देगी। तो पेश है वैलेंटाइन डे के लिए शायरी और स्टेटस जो आप किसी लड़की या लड़के के लिए कह सकते है।
Valentine Day Wali Shayari Hindi Mein
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम।
प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।
Happy Valentine Day
कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत।
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
Happy Valentine’s Day
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने।
जिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।
वैलेंटाइन डे की हिंदी शायरी
बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
आपके लफ्जों से, जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते।
Happy Valentine Day
खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस तो बहुत वक्त लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती हैं।
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
आज मैं ये इजहार करता हूँ,
जान भी तुझपर बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentine’s Day
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है,
तेरे साथ रहना है तेरे साथ मुस्कुराना है।
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine?
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं।
Valentine Day Status Shayari in Hindi
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना इस अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
तुझको तुझसे चुरा लूूँ मैं आज,
तुझको अपना बना लूँ मैं आज,
रहने न दू कोई गम-ओ-सितम
अपनी साँसों में तुझको समां लूँ आज।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीने में ख़ुशी तुम से मिलकर हुई।
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
होके तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।
मेरी धड़कन तुझसे है मेरी सांसे तुझसे है
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
Best Valentine’s Day Shayari for Girlfriend
आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है
आईना छोड़िए, आईने में क्या रखा है
यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine Day
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
Happy Valentine 2024
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
आरज़ू है कि तू यहाँ आए
और फिर उम्र भर न जाए कहीं।
इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के।
जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से जल जाते हैं।
तेरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ।
यह भी देखें