Wafa Shayari Hindi Mein: आजकल की दुनिया में प्यार तो हर कोई करता है लेकिन प्यार में वफाई किसी किसी को ही नसीब होती है। सच्चा प्यार अगर मिल जाये तो ज़िन्दगी और भी हसीं हो जाती है। इसीलिए आज आपको इस पेज कुछ बेहतरीन Wafa Shayari in Hindi मिलने वाली है जो आपके प्यार को और भी वफादार होने की प्रेरणा देगी। यहाँ दी गयी Pyar Mein Wafa Shayari आप चाहें तो अपनी गर्लफ्रेंड, या बॉयफ्रेंड, या पति/पत्नी या किसी को भेज सकते हैं। इससे पहले मैंने आपके साथ बेवफा शायरी शेयर की थी। तो आइये शुरू करते हैं।
वफ़ा चाहते तो सभी हैं लेकिन हर किसी के नसीब में वफ़ा नहीं होती। लेकिन प्यार अगर सच्चा हो तो वफादार भी होता है। वफ़ा का मतलब उनसे पूछो जिन्होंने सच्चा प्यार किया है। वफ़ा के ऊपर आज आप कुछ ख़ास शेर पढ़े जा रहे हैं जो आपको आपके रिलेशन को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इन शायरी को आप अपने पार्टनर को भी भेज सकते हो।
Best Wafa Shayari Hindi Mein
कौन उठाएगा तुम्हारी ये जफ़ा मेरे बाद
याद आएगी बहुत मेरी वफ़ा मेरे बाद
वफ़ा न कर तो हमारी वफ़ा की दाद ही दे
तिरे फ़िराक़ को हम इंतिज़ार कहते हैं
वफाओं से मुकर जाना मुझे आया नहीं अब तक
जो वाकिफ ना हो चाहत से मैं उनसे ज़िद नहीं करता
वो कहते हैं हर चोट पर मुस्कुराओ
वफ़ा याद रक्खो सितम भूल जाओ
माना कि तुम गुफ़्तगू करने में माहिर हो,
वफ़ा के लफ्ज़ पे अटको तो हमें याद कर लेना
हाल सुन कर मेरा वो यूँ बोले
और दिल दीजिए वफ़ा कीजे
Wafa Sad Shayari in Hindi
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है
तरस खाओ मुझ पर, बस इतना बताओ
तुम्हें वफ़ा नहीं आती, या तुमसे की नहीं जाती
एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी।
बेवफा तुझको पुकारेंगे ज़माने वाले,
न चुरा आंख मेरे दिल को चुराने वाले।
तेरे वादों के बारे में तू ही जाने
मैँ तो बस अपनी वफ़ा को जानता हूँ
जिस दिन ये धड़कन दिल की रूठेगी
उस दिन ही मेरी वफ़ा टूटेगी।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
प्यार में वफ़ा शायरी इन हिंदी
अगर प्यार करो तो अदाब-ए-वफा भी सीखो
ये चंद दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती
ज़िंदगी तू ने तो सच है कि वफ़ा हम से न की
हम मगर ख़ुद तुझे ठुकराएँ ज़रूरी तो नहीं
वफ़ा तुम से करेंगे, दुख सहेंगे, नाज़ उठाएँगे
जिसे आता है दिल देना उसे हर काम आता है
वाह मौसम तेरी वफा पे आज दिल खुश हो गया
याद-ए-यार मुझे आयी और बरस तू पड़ा
मुझ से क्या हो सका वफ़ा के सिवा
मुझ को मिलता भी क्या सज़ा के सिवा
वफ़ा का नाम मत लो यारों
वफ़ा दिल को दुखाती है
वफ़ा का नाम लेने से हमे
एक बेवफा की याद आती है
वफाये मांगते फिरते है फकीरों की तरह
अजीब लोग है कहते है मुहब्बत की है।
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है कि, मेरे प्यार का
तूने बेवफा बनके सिला दिया।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।
चाहत,फिक्र, इम्तहान, सादगी, वफा
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया
Wafa Love Status in Hindi
हर किसी की जिंदगी का
एक ही मकसद है
खुद भले हों बेवफ़ा
लेकिन तलाश वफ़ा की करते है
कैसे लोग बसते है इस जहाँ में
एक से वफ़ा कर नही सकते
दूसरे से दिल लगा लेते है
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई
ना अदा से होंगी ना वफा से होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
एग्जाम के बाद होंगी
बहुत रोती हैं वो आँखें जो मुहब्बत करती हैं
वफा की बूँदों में अधूरी कहानी लिख जाती हैं
उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगों,
जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे।
टूट गए हम तुम्हे चाहते चाहते
अब हमसे वफ़ा की उम्मीद ना करना।
उन्हें बेवफा कहूँ तो तोहीन हो वफा की
वो वफा निभा तो रहे है कभी इधर कभी उधर
वफाये मांगते फिरते है फकीरों की तरह
अजीब लोग है कहते है मुहब्बत की है।
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है,
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है
वफ़ा का नाम मत लो यारों
वफ़ा दिल को दुखाती है
वफ़ा का नाम लेने से हमें
एक बेवफा की याद आती है
वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते
डरा -धमका के तुम हमसे वफ़ा करने को कहते हो
कहीं तलवार से भी पाँव का काँटा निकलता है?
नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,
अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है।
कितनी भी सच्ची मोहब्बत कर लो,
वफा का लोग साथ छोड़ ही देते है
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
कैसे लोग बसते है इस जहाँ में
एक से वफ़ा कर नही सकते
दूसरे से दिल लगा लेते है
वफ़ा तुझ से ऐ बेवफ़ा चाहता हूँ
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम
हमने हर दम बेवफाई पायी है
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
आपको यह भी पसंद आएंगे
One Side Love Shayari in Hindi
तो दोस्तों ये थी Wafa Shayari Hindi Mein. अगर आपको यह शायरियां पसंद आयी तो आप इन्हे अपने सोशल प्रोफाइल पर इस्तेमाल कर सकते हो या किसी को भेज सकते हो। उम्मीद करती की आपको यह पसंद आयी।