Mausam 🌤️

Vasant Ritu Par Shayari Hindi Mein | वसंत ऋतू की हिंदी शायरी

basant ritu status

Vasant Ritu Par Shayari Hindi Mein: नमश्कार दोस्तों! आज आप यहाँ पर वसंत के मौसम के लिए कुछ शायरियां प्राप्त करने वाले हैं। वसंत ऋतू भारत के प्रमुख मौसम में से एक है जो मार्च और अप्रैल के महीने में आता है। इस मौसम को अंग्रेजी में Spring Season कहते हैं। इस मौसम का पहले त्यौहार बसंत पंचमी होता है जो की विद्या की देवी माता सरस्वती जी को समर्पित है। इससे पहले हमने आपके साथ बारिश की शायरी शेयर की थी। बसंत मौसम को ऋतुराज भी कहा गया है क्यूंकि इस मौसम के दौरान वातावरण काफी सुन्दर प्रतीत होता है। तो आइये देखते है कुछ सूंदर शायरियां वसंत ऋतू के मौसम पर।

भारतीय कैलेंडर के अनुसार वसंत के मौसम से नए साल की शुरुआत होती है। ऐसा माना जाता है की प्रकृति में बदलाव के साथ साथ हमारे मन और तन में भी सकारात्मक बदलाव होने लगते हैं। इस मौसम का पहला महीना चैत्र महीना कहलता है जिसमें नए साल की शुरुआत होती है। वसंत ऋतू के दौरान कई त्यौहार मनाये जाते हैं जिनमे है होली, रंगपंचमी, बसंत पंचमी, राम नवमी, नवरात्री, हनुमान जयंती, गुरु पूर्णिमा आदि।

Vasant Ritu Par Shayari Hindi Mein

चहेरे पर मुस्कान है आज,
हुआ ठण्ड-शीत का अंत,
पेड़-पौधे भी खुश हो रहे है
आ गया मनोहर ऋतु वसंत।

vasant ritu par shayari hindi mein

अपने लिए फूल लाने के लिए किसी का इंतजार न करो,
अपना बाग लगाओ और अपनी आत्मा को सजाओ।

वसंत वह है जब आपका कीचड़ से भरे जूते
होते हुए भी सीटी बजाने का मन करें।

पतझड़ है औऱ ख़ुशनुमा हालात यह,
झड़ जाएंगे तेरे भी ख़यालात यह,
पऱ एक पत्ता अड़ा है इस बात पे,
कोपलें मेरी ही होंगी फ़िर शाख़ पे।

basant ritu par shayari hindi

पीली सरसों खेत में, लगती बहुत अनूप,
लगे धरा ने धर लिया, दुल्हन जैसा रूप।

एक बार बसंत नाम की
कोई चीज बनाई जा रही थी
जब दुनिया तेरी और मेरी
कविता लिख रही थी।

दोस्ती पतझड़ भरे जीवन में वसंत के समान है,
जिसके आने से जिंदगी में बहार आ जाती है।

basant ritu ki hindi shayari

बौर आम पर आते है,
मुस्काते है पेड़ों में फूल,
वसंत जब आता है तो
उड़ाता है खुशियों के धूल।

हरियाली हर ओर है, आमों पर है बौर ।
अंत हुआ ऋतु शीत का, है बसंत का दौर ।

तुम जब आओगी,
तो आएगा वसंत भी,
तुम्हारे बिना तो ये जीवन
सिर्फ सर्द घना-सा कोहरा है।

vasant shayari in hindi

वसंत में जिसे सब अपना कहते है,
पतझड़ में कौन किसका हाल पूछता है।

खोला कुदरत ने यहाँ, रंगों का भंडार ।
ऋतु बसंत में लग रहा, सुन्दर यह संसार ।

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।

Vasant Ritu Shayari Photo

मन कुछ अपने को ऐसा हल्का पाये
जैसे कंधों पे रखा बोझ हट जाये
जैसे भोला सा बचपन फिर से आये
जैसे पतझड़ में सारे ग़म झड़ जाये

पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का
फर्क सिर्फ इतना है
कुदरत में पत्ते सूखते हैं हकीकत में रिश्ते
तेरी यादें जैसे मौसम-ए-पतझड़
जब भी आती है बिखेर देती है मुझे

बसंत ऋतू एक ऐसा मौसम है जिसमे नए नए फूल खिलने लगते हैं, पेड़ और पौधे नए पत्तियों से सुसज्जित होने लगते हैं, चिड़ियाँ चहक उठती है और मनो प्रकृति का नया जन्म हुआ हो। यह हमें इस बात का सन्देश भी देता है की कोई शुभ कार्य करने के लिए यह मौसम बहुत ही अनुकूल है।

वसंत ऋतू की हिंदी शायरी

पुष्पित जीवन कुंज में महके सुख मकरंद,
ऋतुएँ आएं कोई भी मन में रहे बसंत।

वसंत ऋतु की हिंदी शायरी

पतझड़ की रूत इतनी आई जिंदगी में,
कि हम वसंत का स्वागत करना भूल ही गये।

करते हैं सबका भला, सच्चे साधु संत ।
जैसे हरियाली करे, पतझड़ बाद बसंत ।

जिसने तुम्हें बनाया है निश्चित ही
उसने वसंत को भी बनाया होगा,
तुम्हारे छूने से दिल में फूल खिले
और तुम्हारे चले जाने से पतझड़।

vasant ritu shayari for girlfriend

जोबन पर इन दिनों है बहार-ए-नशात-ए-बाग़
लेता है फूल भर के यहाँ झोलियाँ बसंत।

हरियाली हर ओर है, आमों पर है बौर ।
अंत हुआ ऋतु शीत का, है बसंत का दौर ।

मौसम ने छेड़ा यहाँ फिर वसंती राग,
फूलो का मेला लगा, झूम उठे हैं बाग़,
प्रेम-प्यार बढे, बुझे द्वेष की आग,
वर्ष की है ये दुआ, धुलें क्लेश के दाग।

बसंत मौसम की शायरी

हम-रंग की है दून निकल अशरफ़ी के साथ
पाता है आ के रंग-ए-तलाई यहाँ बसंत।

जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग

लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी
बजे जल तरंग, मन पर उमंग छायी,
लो बसंत फिर आई।

Vasant Ritu Shayari Image

हर कठिनाई का हल निकल ही जाता है
पतझड़ एक दिन बसंत में बदल ही जाता है।

आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत
प्यार के चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के
बसंत आगमन की हार्दिक बधाई।

Basant Ritu Shayari Status

क़ुदरत की बरकतें हैं ख़ज़ाना बसंत का,
क्या ख़ूब क्या अजीब ज़माना बसंत का।

vasant ritu shayari status

टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर
पत्थर की छाती में उग आया नव अंकुर
झरे सब पीले पात कोयल की कुहुक
रात प्राची में अरुणिम की रेख देख पता हूँ
गीत नया गाता हूँ।

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग रंग
बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग।

इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।

vasant masuam shayari photo

इश्क़ के आते ही मुंह पर मिरे फूली है बसंत
हो गया ज़र्द ये शागिर्द जब उस्ताद आया।

स साल का यह बसंत आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दें जीवन में रंग।

पीले-पीले सरसों के फूल पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।

basant ritu shayari image

ख़ाली हाथ अब के गुज़रने न दी पेड़ों ने बसंत
पतझड़ आई तो किसी शाख़ पे पत्ता न मिला।

आया बसंत फूल भी शोलों में ढल गए
मैं चूमने लगा तो मिरे होंट जल गए।

लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार

पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

basant ritu messages

कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ

कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो

सर्दी को तुम दे दो विदाई वसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब वसंत है आई।

एक फूल धूप के बिना नहीं खिल सकता,
और एक आदमी प्यार के बिना नहीं रह सकता।
वसंत ऋतू की शुभकामनाएं

यह फिर से वसंत है,
मैं पक्षियों को फिर से गाते सुन सकता हूं।
मैं फूलों को खिलता हुआ देख सकता हूँ।

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
वसंत ऋतू की शुभकामनाएं

पतझड़ है, औऱ ख़ुशनुमा, हालात यह,
झड़ जाएं गे, तेरे भी, ख़यालात यह,
पऱ ईक पत्ता है, अड़ा है, इस बात पे,
कोपलें, मेरी ही होंगी, फ़िर शाख़ पे

यह भी देखें

Maa beti par shayari hindi mein

Attitude shayari hindi mein

Zindagi par shayari

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *