Life 🙏

Zindagi Shayari Hindi Mein | ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी

zindagi shayari in hindi

Zindagi Shayari Hindi Mein: स्वागत है आपका नए पेज पर जहाँ आपको ज़िन्दगी की हिंदी शायरी फोटो और copy बटन के साथ मिलेगी। ज़िंदगी के ऊपर कुछ बढ़िया शेर जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हो। ज़िन्दगी जीना अपने आप में एक कला है। का हर पड़ाव बढ़िया है बशर्ते उसे जीना आना चाहिए। पृथ्वी पर मानव ही एक ऐसा प्राणी है जिसे ईश्वर ने अपने और दूसरों के उद्धार के लिए सोचने की क्षमता प्रदान की है। यहाँ पर आपको मिलेगी ज़िन्दगी की शायरी फोटो, life status अपने करीबियों के लिए। बस कॉपी कीजिये और भेज दीजिये। तो चलिए शुरू करते हैं।

ज़िन्दगी में हर किसी का नजरिया अलग अलग होता है मगर इसे सही ढंग से जीने के लिए एक सकारात्मक नजरिया का होना बहुत ज़रूरी है। अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कभी कभी मसुहकिल फैसले भी लेने पड़ते हैं। यहाँ आपको Zindagi Par Hindi Shayari, Life Status Quotes in Hindi प्राप्त होंगे जिनकी मदद से आप ज़िन्दगी को आसान बना पाओगे। इससे पहले मैंने आपके साथ इज़्ज़त शायरी शेयर की थी। इन्हे आप अपनी सोशल प्रोफाइल जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, आदि पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Zindagi Shayari Hindi Mein

यदि ज़िन्दगी के बारे में पहले से पता होता
तो यह जीवन नहीं रह जाता,
और स्वादहीन हो जाता।

zindagi shayari in hindi image

ज़िन्दगी कोई समस्या नहीं है जिसे हल किया जाए,
बल्कि यह एक वास्तविकता है
जिसे अनुभव किया जाना चाहिए।

ज़िन्दगी आपको जो देता है उसके लिए समझौता न करें
जीवन को बेहतर बनाएं और कुछ बनाएं।

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

zindagi quotes in hindi

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती हैl

ज़िन्दगी साइकिल की सवारी करने जैसी है,
अपना संतुलन बनाये रखने के लिए
आपको अवश्य ही चलते रहना चाहिए।

जिंदगी के पथ पर
जिसने असफलता से सीखा है
सफलता की ऊंचाइयों को
बस उसी ने जीता है।

Zindagi Shayari Hindi Motivation

सौ की सलाह लेने से अच्छा है,
अनुभव की एक ठोकर खाकर देखो,
आपको बहुत ज्यादा मजबूत बना देगी

ज़िन्दगी पाठों का एक क्रम है
जिसे समझने के लिए जीना चाहिए।

खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो।

zindagi shayari hindi mein

कभी हारने का इरादा हो,
तो उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं,
तो हम कभी नहीं जान पाते कि
हमारे जीवन में या दूसरे के जीवन में
क्या चमत्कार हुआ है।

सारे खेल तो जिंदगी खेलती है
जिंदगी के इस जाल में हम केवल
अपना किरदार निभा रहे हैं।

Zindagi Status in Hindi

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं।

क्रोध, पछतावे, चिंताओं और द्वेष में
अपना समय बर्बाद न करें
ज़िन्दगी दुखी होने के लिए बहुत छोटी है।

ज़िन्दगी में उलझने कम नहीं हो रही है,
तो समझ लीजिये आप किसी बड़े
मुकाम को हासिल करने वाले हैं।

best zindagi quotes in hindi

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

जब हम दूसरे लोगों में अच्छाई देख पाते हैं
तो ज़िन्दगी आसान और अधिक सुंदर हो जाती है।

Life Shayari in Hindi With Images

इस संसार में जिंदगी से
बड़ा कोई ज्ञानी नहीं
संस्कार रहित व्यक्ति से
बड़ा कोई अज्ञानी नहीं

Zindagi Shayari Hindi Photo

जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है,
सर से चादर न हटे पाँव भी चादर में रहे।

आपका सबसे कठिन समय अक्सर आपकी ज़िन्दगी के
सबसे महान क्षणों में बदल जाता है
कठिन परिस्थितियाँ अंततः मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं।

जिंदगी इतना भी मत सिखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे।

zindagi shayari in hindi

न जाने वो कैसे इंसान के मुकद्दर की किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की देता है और ख्वाहिशे बेहिसाब लिख देता है।

अपने दिल में विश्वास रखें कि आप जुनून, उद्देश्य, जादू और
चमत्कारों से भरी ज़िन्दगी जीने के लिए बने हैं।

अपने इशारों पर चले वह जिंदगी कहां
ख्वाहिशें खत्म हुई क्युकी बेवफा है सारा जहां।

Zindagi Shayari Status Whatsapp

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए,
जो जिंदगी हुआ करते थे।

दयालुता का एक कार्य, चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो,
किसी और की ज़िन्दगी पर जबरदस्त प्रभाव डाल सकता है।

अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।

zindagi par shayari

गुज़ार दी ये जिंदगी हमने दूसरों को खुश करते करते,
अब कुछ वक़्त चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए।

ज़िन्दगी जब भी मुझे लगा मैंने तुझे पढ़ लिया,
लेकिन न जाने क्यों कम्बख़्त तूने एक और पन्ना खोल दिया

पहले जैसा ढंग नहीं रहा
जिंदगी की रंगोली में
अब तो जहर भरा रहता है
लोगों की बोली में।

ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी

जिंदगी तो बाकी है बहुत अभी
लेकिन चाहकर भी अब जिंदगी
को अपना नहीं बनाएंगे कभी।

जिंदगी ने सिखाया है बुरा
वक्त किसी का भी आ सकता है
इसीलिए ना रखें किसी से बैर
हाथ जोड़कर मांगो
भगवान से सबकी खैर

आपको यह भी पसंद आएंगे

ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के।

ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।

ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती,
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नहीं होती।

जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं।

ज़िन्दगी पर दर्द वाली शायरी

ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर ज़िंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी।

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी कुछ तो सोचा होगा।

life ke upar hindi shayari

हौसले जिंदगी के देखते हैं,
चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं,
नींद पिछली सदी की जख्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं।

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वह भी मिल जाता है,
जिसकी आस नहीं होती।

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा

Zindagi Motivational Shayari

ज़िंदगी आज के हिसाब से जियो
कल खुद बदल जाएगा।

लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगेगा
पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त, ज़िन्दगी बदल देगा

Best Zindagi Shayari in Hindi

हर शख्स अकेला है शहरों में
और यह गांव है कि इसे
शहर बनने की जल्दी है।

आप इन्हे भी देख सकते हैं

Zindagi Shayari Status Images

जिंदगी जीनी है तो
हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल,
में रहना सीख लो।

jindagi shayari hindi image

इतनी सी जिंदगी है,
पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब,
पर इल्जाम बहुत है।

वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो  किस्मत को ही बदल देता है।

इस जिन्दगी को जीने की आरजू,
बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए,
मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।

zindagi shayari ki photo

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

मैंने जिंदगी की गाड़ी से वो
साइड ग्लास ही हटा दिए,
जिसमे पीछे छूटते रस्ते और
बुराई करते लोग नजर आते थे।

zindagi wali shayari image

हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है,
होता कुछ और है।

कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है।

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही,
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

life shayari in hindi

कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।

जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िन्दगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

zindagi shayari 2 line

ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।

Best Zindagi Shayari

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
इसे जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

ज़िन्दगी में हमें ऐसे हुनर भी आज़माना चाहिए,
जहा अपनो से हो जंग तो कई बार हार भी जाना चाहिए।

हमारी जिन्दगी में कुछ
ऐसे खास लक्ष्य भी होने चाहिए
जो सुबह उठने पर कुछ खास काम
करने के लिए हमें मजबूर कर दे।

जहाँ भी जाओ ख़ुशी फैलाओ,
खुशी के बिना किसी को भी कभी नहीं जाने दो।

ज़िन्दगी में आपको कई बार
हार का सामना करना पड़ेगा,
लेकिन कभी भी अपने आप को हारने ना दें।

अंत में आप जीवन में कितने साल जिए
इसकी नहीं बल्कि कितने सालों में
आपने जीवन जिया इसकी गिनती होगी।

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती
और शायद ये हम में से
अधिकतर लोगों के लिए अच्छा भी है।

यह भी देखें

इसी के साथ Zindagi Shayari In Hindi का ये लेख यहाँ पर समाप्त होता है। आप यहाँ पर दिए हुए फोटो और जितनी मर्ज़ी बार चाहे सेव कर सकते है। आपके पास कोई सुझाव हैं तो मुझ तक ज़रूर पहुचाएं नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स के ज़रिये। मुझे आपके भेजे हुए सुझाव का इंतज़ार रहेगा। अगर आपको शायरियां और स्टेटस पसंद आये हो तो इन्हे औरों के साथ शेयर ज़रूर करें।

Shares:

Related Posts

whatsapp profile pic
Life 🙏

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi | व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi: व्हाट्सएप्प पर एक शानदार प्रोफाइल पिक्चर लगाना आज कल का ट्रेंड बन चूका है। लड़का हो या लड़की, एक बढ़िया फोटो आपके व्हाट्सप्प की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *