Good Morning 🌅

Saturday Good Morning Shayari | शनिवार सुप्रभात स्टेटस

Saturday Good Morning

Saturday Good Morning Shayari: शुरुआत करें शनिवार के दिन की कुछ बेहतरीन शायरी और स्टेटस के साथ। भेजें अपने निजी जनों को सुप्रभात सन्देश वाली शुभकामनाएं। आपको गुड मॉर्निंग वाले स्टेटस और मोटिवेशनल शायरियां यहाँ फोटो सहित मिलने वाली हैं। शनिवार का दिन हफ्ते का छठा दिन होता है। भारतीय संस्कृति के अनुसार इस दिन भगवान शनि देव जी की पूजा की जाती है। इसलिए आपको यहाँ शनिदेव सुप्रभात शायरी भी प्राप्त होगी। भगवान शनिदेव जी को न्याय का देवता माना जाता है। इस दिन लोग शनि देव जी को तेल, लोहा, आदि चढ़ाते हैं।

इस पेज पर आप पाएंगे Shanivar Good Morning Hindi Shayari, Motivational Saturday Morning Status In Hindi वो भी कॉपी और डाउनलोड बटन के साथ। आपका अपने प्रियजनों को सुबह सुबह सुप्रभात का मैसेज भेजना यह दर्शाता है की आप उनसे कितना प्रेम करते हो। आपकी यही बात आपको औरों से अलग बनाती है और इस दुनिया में ऐसे लोग मिलना बेहद मुश्किल है। तो शुरू हो जाइये और भेजें अपने प्रियजनों को शुभ शनिवार की बधाई शायरी।

Best Saturday Good Morning Shayari

मनुष्य की संपत्ति न तो दौलत है ना जायदाद है
उसकी संपत्ति तो उसका हँसता हुआ परिवार
अच्छा स्वास्थय, शुभचिंतक मित्र और संतुष्ट मन है

Saturday Good Morning Shayari Flower

कुछ खो कर लौटे या न लौटे पर
आपका ‘कर्म’ अवश्य लौटता है
फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा

फुर्सत ही महंगी है वरना
सकून तो इतना सस्ता है
कि चाय की प्याली में मिल जाता है

Saturday Good Morning Tea Shayari

अपनी प्रतिष्ठा का बहुत अच्छे से ख्याल रखें,
क्योंकि यही है जिसकी उम्र आपसे ज़्यादा है।

सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास,
आँखों में नींद और चाय की तलाश,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
Good Morning! Happy Saturday!

Saturday Good Morning Shayari

शनिवार के दिन की सुबह हो गई है,
ज़िंदगी की फिज़ा खुशनुमा हो गई है,
मुबारक हो आपको शनिवार का दिन,
इस दिन में आपकी दुआ शामिल हो गई है।
सुप्रभात शनिवार। आपका दिन शुभ हो।

कुछ तो बात होगी तेरे खारेपन में ए समंदर
वर्ना हर मीठी नदी समंदर से मिलने नही आती
सुप्रभात शनिवार। आपका दिन शुभ हो।

Suprabhat Shanivar Status in Hindi

शनिवार का दिन और दिल में याद,
सुनहरी ठंडक, चाय की प्याली है हाथ,
यारों की यारी में चाहत का एहसास,
शुरू करें अपना दिन प्रेम सुप्रभात के साथ।
Happy Saturday

जिंदगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये।
शुभ शनिवार

Best Saturday Good Morning Shayari

शनिवार के दिन की भी क्या बात है,
आते ही इसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
दिमाग की आधी टेंशन खत्म हो जाती है
शुभ शनिवार! सुप्रभात।

ज़िन्दगी का आनंद
अपने तरीके से ही लेना चाहिए,
लोगों की खुशी के चक्कर में तो
शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है

Good Morning Shanivar Shayari in Hindi

शनिवार की चाय तैयार है बाहर बह रही ठंडी बयार है,
जल्दी से उठ जाइये बस आपका इंतजार है
सुप्रभात शनिवार

पहले कठिन काम कीजिये,
आसान काम अपने आप हो जाएंगे।
Shubh Shanivar

Saturday Good Morning Shayari Image

अपनी मुस्कुराहट से दुनिया बदलिए,
दुनिया से अपनी मुस्कुराहट मत बदलिए।
गुड मॉर्निंग Happy Saturday

बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
मगर अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।

Saturday Good Morning Status in Hindi

सपनो के जहां से आब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों में खो जाओ।
सुप्रभात शनिवार

शनिवार शनिदेव सुप्रभात स्टेटस

मुख्य न्यायाधीश हैं, सरकार चलाते हैं
न्याय के हैं देवता कर्मो का हिसाब रखते हैं
जीवन अपना सौम्य बनालो वरना फ़िर पछताओगे
लाख अंधेरे में कर्म करो इनसे छुप नहीं पाओगे
शुभ शनिवार। आपका दिन शुभ हो।

शनिवार शनिदेव सुप्रभात शायरी

जय जय है शनिराज देव तेरी सदा ही जय जय कार हो
क्रोध तुम्हारा विनाशकारी दया कृपा हो तुम्हारी
एक ही अर्चना एक ही प्रार्थना तू ही करे उद्धार
तू ही मेरी सुख शान्ति है तू ही मेरा आधार
शुभ शनिवार

शुभ शनिवार, ॐ शं शनैश्चराय नमः
न्याय करने वालों से सभी लोगों को डर लगता है
जय जय शनिदेव महराज की जय
सुप्रभात शनिवार

भगवान शनिदेव की कृपा से आपका हर पल
शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो
शुभ शनिवार। आपका दिन शुभ हो।

Saturday Shanidev Good Morning Shayari

महिमा शनि देव की जब होती है
रंक को राजा करने मे वक़्त की गति भी बढ़ती है।
सुप्रभात शनिवार।

ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम |
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि
शुभ शनिवारआपका दिन शुभ हो

शुभ शनिवार जय श्री शनिदेव
तू वही करता है जो तू चाहता है,
लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर वही होगा जो तू चाहता है।

Shanidev Shanivaar Good Morning Status

सुप्रभात जय श्री शनि देव
मुट्ठी बांधे जन्म लिया, हाथ पसारे जाना है
इस धरा का, इस धरा पर ही, सब धरा रह जाना है
श्री शनिदेव जी की कृपा और आशीर्वाद से
आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो
सुप्रभात शनिवार

शुभ प्रभात जय शनिदेव
शनिदेव आपकी सारी बाधाएं दूर करें ऐसी
शुभकामना के साथ आपका दिन मंगलमय हो।

Motivational Saturday Morning Images

यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है
तो डरे नहीं,आप गहरी खाई को दो
छोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते।
शुभ शनिवार! आपका दिन शुभ हो।

Saturday Good Morning Image

कोई नहीं बदल सकता है दुनिया,
खुद को बदलना है आसान,
बदल लो खुद को, बदल जाएगी यह दुनिया।
शुभ शनिवार। आपका दिन शुभ हो।

जैसे नींद आती है सपने लेकर काश
वैसे ही आज की सुबह आए,
आपके लिए बहुत सारी खुशियां लेकर।
आपका दिन शुभ हो

कर्म सुख भले ही न ला सके,लेकिन कर्म
के बिना सुख नहीं मिलता है।
सुप्रभात शनिवार!

Motivational Saturday Good Morning

मुस्कान पाने वाला माला-माल हो जाता है पर,
देने वाला दरिद्र नहीं होता। शुभ शनिवार!
आपका दिन शुभ हो।

आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या है,
यह इससे तय होता है आप खुद को
क्या बनाने की क्षमता रखते है। गुड मॉर्निंग शनिवार!

उजाला काफी हो चुका है,
उस शमा को बुझा दो,
एक हसी सुबह राह देख रही है आपकी
बस पलकों को हलके से उठा दो।

Saturday Good Morning Shayari Photo

शनिवार भी आ गया,दिल के ख़्वाबो को और
ज़िंदगी के सफलताओं को सम्पूर्ण करने,
तो हो जाओ रेडी। गुड मॉर्निंग!
शुभ शनिवार

मदद करने के लिए सिर्फ धन की जरूरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की
जरूरत होती है। सुप्रभात शनिवार!

प्यार सभी से करे,लेकिन विश्वास कुछ लोगो
पर ही करना चाहिए, और कभी भी
किसी को नुकसान न पहुंचाए।
शुभ शनिवार

Shanivar Good Morning Shayari

असफल व्यक्ति वह है जिसने भूल की
लेकिन इनके अनुभव से किसी भी
तरह का लाभ नही उठाया।
जरूरत होती है। सुप्रभात शनिवार

खूबसूरती से चकित नही होना चाहिए,
उन छिपे गुणों को तलाशना चाहिए
जो हमेशा बने रहते है। शुभ शनिवार

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए
ख़ुद की सफलता पर काम करना चाहिए।

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है

आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने का रास्ता भी अंदर है।

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है
सुप्रभात शनिवार।

स्कूल तो बचपन में जाते थे
अब तो बस जिंदगी सिखाती है।

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे
तो समझ लेना जीना आ गया
सुप्रभात शनिवार। आपका दिन शुभ हो।

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे
खुद का दुःख और दूसरों का सुख
जिंदगी आसान हो जाएगी

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं
सुप्रभात शनिवार

इन्हें देखना मत भूलें

Monday Good Morning Shayari

Tuesday Good Morning Shayari

Wednesday Good Morning Shayari

Thursday Good Morning Shayari

Friday Good Morning Shayari

Sunday Good Morning Shayari

यह Saturday Good Morning Shayari आप चाहें तो अपने स्टेटस पर लगा सकते हो या फिर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे सम्बन्धियों को सुबह के समय भेज सकते हो। आशा करती हूँ की आपको यह पसंद आयी होगी। अपने विचार और सुझाव देना नीचे कमेंट बॉक्स में देना मत भूलियेगा।

Shares:

Related Posts

tuesday morning shayari hindi me
Good Morning 🌅

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात मंगलवार स्टेटस

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi: प्रिय दोस्तों, आज आप पाएंगे मंगलवार पर सुप्रभात शायरी और स्टेटस फोटो के साथ। ट्यूसडे के लिए गुड मॉर्निंग शेर जिनके साथ आप अपने
Suprabhat
Good Morning 🌅

Suprabhat Images in Hindi | सुप्रभात फोटो हिंदी में

Suprabhat Images in Hindi: अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या परिवार के किसी भी सदस्य को सुप्रभात फोटो भेजें और दिन की शुभकामनाएं दें। पेश है आपके लिए Suprabhat Images
good morning status in hindi
Good Morning 🌅

Good Morning Shayari Hindi Mein | सुप्रभात की हिंदी शायरी

Good Morning Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों, पेश है गुड मॉर्निंग पर कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में फोटो के साथ। सुप्रभात की ये शायरियां, motivational good morning quotes आप किसी को भी
monday morning shayari in hind
Good Morning 🌅

Monday Good Morning Shayari in Hindi | सोमवार की शायरी स्टेटस

Monday Good Morning Shayari in Hindi: पाएं सोमवार की गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में स्टेटस और फोटो सहित मंडे मोटिवेशन, शिवजी शायरियां अपने प्रियजनों के लिए। अब इस दिन की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *