Home » Good Morning 🌅 » Wednesday Good Morning Shayari | बुधवार सुप्रभात स्टेटस

Wednesday Good Morning Shayari | बुधवार सुप्रभात स्टेटस

Wednesday Good Morning Shayari: बुधवार के दिन की शुरुआत करें सुन्दर सुप्रभात स्टेटस और शायरियों के साथ। अपने सगे सम्बन्धियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी भाषा में। सुबह सुबह एक अच्छा विचार आपके पुरे दिन को आनंदमय बना सकता है। तो क्यों न कुछ अच्छे विचारों के साथ इस दिन की शुरुआत की जाये? ऐसे कई लोग हैं जो सुबह उठते ही अपने करीबियों को गुड मॉर्निंग या सुप्रभात के सन्देश भेजते हैं। अगर आप बुधवार के दिन के लिए शायरी, स्टेटस और सन्देश खोज रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं।

इस पेज पर आपको Wednesday Motivational Shayari in Hindi, Wednesday Shubh Prabhaat Quotes प्राप्त होंगे जिन्हे आप इस दिन के लिए प्रयोग कर सकते हो। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का दिन मन जाता है। ऐसे में आप Ganesh Ji Budhwar Quotes भी यहाँ से ले सकते हो। यह सन्देश आप किसी को भी भेज सकते हो या अपने सोशल प्रोफाइल पर स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हो। तो आईये शुरू करते हैं।

Wednesday Good Morning Shayari in Hindi

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ।
शुभ दिन शुभ बुधवार, सुप्रभात

wednesday good morning shayari

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सबेरा।
Happy Wednesday

जो बिन कहें सुन ले वो दिल के करीब होते हैं,
ऐसे नाजुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते हैं
सुप्रभात। शुभ बुधवार।

Budhwar Good Morning Shayari Status

बीते वक़्त को देखते हुए आगे बढ़ोगे,
ज़ाहिर है ज़िंदगी गड्ढे में गिरा देगी
शुभ गुरुवार

जिक्र हुआ जब गुरु की रहमतों का,
हमने खुद को बड़ा खुशनसीब पाया।।
तमन्ना थी एक सच्चे हमसफ़र की,
तो गुरु खुद ही हमसफ़र बन चला आया
हैप्पी बुधवार

Happy Wednesday Shayari

आप औरो को नहीं बदल सकते,
मगर खुद को बदलकर औरो में
बदलाव ज़रूर लाया जा सकता है

जिंदगी में एक बात तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है
शुभ बुधवार।

Shubh Budhwar Shayari Image

इच्छाएँ जहाँ पर समाप्त होती है
जिंदगी में सुकून वही से शुरू होता है।

कशिश हो तो दुनिया मिलने को मचलती है
ज़िन्दगी शर्तो से नहीं ज़िंदादिली से चलती है

good morning wednesday hindi shayari

ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन
उसे पूरा करने के लिए दिल
जिद्दी होना चाहिए।

Budhwar Suprabhat Status in Hindi

प्रतिभा के बल पर कुर्सी प्राप्‍त की जा सकती है,
परंतु कुर्सी के बल पर प्रतिभा प्राप्‍त नहीं की जा सकती
शुभ बुधवार

Good Morning Wednesday Hindi Photo

अँधेरे आसमान में जो एक तारा टिमटिमा रहा है,
जिंदगी की हर मुसीबत से हमें लड़ना सिखा रहा है।

हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से
दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है।

good morning budhwar shayari in hindi

आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने
साथ तुम्हारी परछाई लाई है “बुधवार का सुप्रभात”

डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही है
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं
कब तक इंतज़ार कराओगी हमें
ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है
सुप्रभात बुधवार। आपका दिन शुभ हो।

Wednesday Good Morning Shayari Hindi Image

जीवन का सही अर्थ पेड़ लगाना है जिसकी छाया में
आप बैठने की उम्मीद नहीं करते, दूसरों की मदद करें
और बदले में उनसे कुछ भी उम्मीद न करें।

मजबूत लोग दूसरों की मदद
करने के लिए समय निकालते हैं,
भले ही वे अपने निजी समस्याओं
से जूझ रहे हों। शुभ बुधवार।

Wednesday Good Morning Shayari Image

नीचे पहुंचने और लोगों को
ऊपर उठाने से बेहतर कसरत
दिल के लिए कोई और नहीं है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि
अतीत में क्या हुआ है, परमेश्वर आपसे
वहीं मिलेंगे जहां आप आज हैं
और कल आपको होना चाहिए।

बुधवार सुप्रभात इमेज

गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात! Happy Wednesday

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है

Budhwar Good Morning Shayari Photo

दुआ पर हमारी यकीन रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।

हर फूल आपको एक नया अरमान दे
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।

ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.
Good Morning Wednesday!

शुभ बुधवार सुप्रभात स्टेटस

नकारात्मकता से ऊपर उठें,
सकारात्मकता को अपनाएं
और ऐसा जीवन बनाएं जिससे
आप प्यार करते हैं। शुभ प्रभात।

Suprabhaat Budhwar Shayari Status

जागो और जीवन के उपहार के लिए आभारी रहो,
और उन सभी अद्भुत चीजों के लिए जो इसे पेश करता है।

ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे जिंदगी जिया करते हैं
ख़ुशी उनको मिलती है जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं।
शुभ बुधवार सुप्रभात

शुभ प्रभात! अपने आप को
सकारात्मकता से घेरें और देखें
कि यह आपके पूरे दिन को
कैसे उन्नत करता है।

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो इरादे नहीं
शुभ बुधवार

shubh budhwar suprabhaat status

अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो,
लोगों को काम का नतीजा दिखाओ
“शुभ बुधवार”

नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो
जैसे कोशिश खूबसूरत दिखने के लिए करते हो
सुप्रभात बुधवार

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए
अपनों का कभी पता न चलता।

suprabhaat budhwar status shayari

कभी नहीं गिरने से ज्यादा महान काम हर बार
गिरकर भी उठने की हिम्मत करना है
“हैप्पी बुधवार”

जहां अपनों का प्यार होता है,
वहीं पर सारा संसार होता है।
शुभ बुधवार!

शुभ दिन शुभ बुधवार
बुधवार के दिन की प्यार भरी राम-राम
आपका बुधवार शुभ हो!

 शुभ प्रभात बुधवार स्टेटस

बोलना तो सभी जानते हैं
लेकिन कब और क्या बोलना है
यह कम ही लोग जानते हैं।
हैप्पी बुधवार!

क्षमा करने वाला व्यक्ति
क्रोध करने वाले व्यक्ति से काफी बड़ा होता है।
सुप्रभात बुधवार!

पुष्पों की खुशबू सिर्फ
हवा की दिशा में ही फैलती है
लेकिन किसी व्यक्ति की अच्छाई
चारों दिशाओं में फैलती है।
सुप्रभात बुधवार!

Wednesday Good Morning Shayari Photo

ख्वाहिश व सपने भले ही छोटे हों
लेकिन उनको पूरा करने के लिए दिल में
ज़िद का होना ज़रूरी है।
Happy Wednesday!

खुशियां आएं तो चख लेना मिठाई समझकर,
गम आये तो खा लेना दवाई समझकर।
आपका बुधवार शुभ हो

घमण्ड के अंदर सबसे बुरी बात
यह होती है कि वो आपको कभी
महसूस होने नहीं देगा कि आप गलत हो
Happy Wednesday! Good Morning

Happy Wednesday Good Morning Shayari

ना बादशाह चलता है
ना इक्का चलता है
यह खेल है कर्मो का
यहाँ कर्मो का सिक्का चलता है

जब आदमी जिद्द करता है
तब क्रोध जन्म लेता है
क्रोध से अहंकार पैदा होता है
अहंकार से ईर्ष्या उत्पन्न होती है
ईर्ष्या हिंसा को बढ़ावा देती है
इसलिए न जिद्द करें न क्रोध को पैदा करें।

Shri Ganesh Wednesday Good Morning Status

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
जय श्री गणेश

shri ganesh wednesday good morning status

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
जय श्री गणेश

फूलों की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आप से होती है।
जय श्री गणेश

गणपति बप्पा आये है,
खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के जीत गाये है।
जय श्री गणेश

ganesh ji budhwar suprabhaat status

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हरदम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
जय श्री गणेश

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
जय श्री गणेश

प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन, जो सबके सामने झुकता है वो प्रभु को अच्छा लगता है
शुभ प्रभात

shubh prabhaat wednesday morning status

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत है,
गणेश जी की भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत है

शुभ प्रभात शुभ दिवस
ॐ विनायकाय नमः।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

विघ्न हरण मंगल करण,
श्री गणपति महाराज,
प्रथम निमंत्रण आपको,
मेरे पूरण करिये काज।।
शुभ प्रभात

Jai Shri Ganesh Wednesday Morning Status

अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई बातें ही दोहराएंगे,
लेकिन सुनने पर कुछ नया सीखेंगे।
गुड मॉर्निंग। सुप्रभात बुधवार

हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।
बुधवार की हार्दिक शुभ कामनाये।

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
शुभ बुधवार गुड मॉर्निंग।

मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना
मेरा फर्ज सिर्फ आपकी कीमत बढ़ाना है
सुप्रभात बुधवार

आज का दिन एक नया अवसर है,
इसमें से खुशियों का लाभ उठाएँ।

अपने आप से अपनी दुख़ियारी की
सीमा तय कर दो, और खुशियों की सीमा तोड़ दो।
सुप्रभात बुधवार

यह भी देखें

Monday Good Morning Shayari

Tuesday Good Morning Shayari

Thursday Good Morning Shayari

Friday Good Morning Shayari

Good Morning Hindi Status

तो इसी के साथ Wednesday Good Morning Shayari का ये लेख यहाँ पर ख़त्म होता है। इन शायरियों और स्टेटस को आप को बुधवार के दिन अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भेज सकते हो। यहाँ दी हुई फोटो को भी सेव करना मत भूलियेगा। आशा करती हूँ आपको यह पसंद आयी।

हेलो दोस्तों! मैं हूँ साक्षी (Shayari Wali) और मुझे इंटरनेट पर काम करना बहुत पसंद है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है। उम्मीद है यहाँ दिया गया कंटेंट आपके काम आया।

Leave a Comment