Good Morning 🌅

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात मंगलवार स्टेटस

tuesday morning shayari hindi me

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi: प्रिय दोस्तों, आज आप पाएंगे मंगलवार पर सुप्रभात शायरी और स्टेटस फोटो के साथ। ट्यूसडे के लिए गुड मॉर्निंग शेर जिनके साथ आप अपने दिन की शुरुआत बेहतर कर सकते हैं। मंगलवार हफ्ते का दूसरा दिन होता है और इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। सुबह की शुरुआत अगर एक अच्छे मोटिवेशनल क्वोट से हो तो पूरा दिन तारो ताज़ा गुज़रता है। तो पेश है आपके लिए बेहतरीन मंगलवार के स्टेटस जिन्हे आप इस दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

मंगलवार का दिन सप्ताह का तीसरा दिन माना जाता है। इस दिन भगवान बजरंग बलि जी की पूजा की जाती है। मंगलवार के दिन की शुरुआत करने के लिए पाएं Happy Tuesday Good Morning Status, Tuesday Morning Quotes in Hindi जो आपके दिन की शुरुआत को ताज़गी से भर देंगे। इन्हें आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को भेज सकते हो। साथ ही इन्हें अपने ग्रुप में शेयर करना न भूलें।

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi

किसी के चेहरे की
हंसी बनकर तो देखिए
खुशी का पता नहीं
लेकिन सुकून बहुत मिलेगा।
शुभ मंगलवार।

tuesday good morning shayari image

प्रत्येक सूर्योदय यह प्रमाण देता है
कि अंधकार कितना भी गहरा हो,
कुछ क्षण बाद उजाला आ ही जाता है।
।।सुप्रभात।।

कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से ठीक हो जाती है!
‘कैसे हो आप?’
आपका मंगलवार शुभ हो।

कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने है तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं है

tuesday good morning shayari in hindi

अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
पर करोङो दिलो को खरीदने की शक्ति रखता है।

सारे जहाँ की खुशियां आपकी
झोली में आ जाए
इन्हीं शुभकामनाओं सहित
सुबह का नमस्कार!
गुड मॉर्निंग ट्यूसडे

जीत उसी के कदम चूमती है,
जो सुबह के उजाले से वाकिफ हो जाता है,
और जो चलती हवाओं से हाथ मिला लेता है,
और जो परिंदो की तरह उड़ान भरना जानता है।

shubh mangalwaar shayari in hindi

सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है दिल हमारा।

रिश्तों की महक दूरियों से कम नहीं होती
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
सुप्रभात मंगलवार।

दुनिया की सबसे अच्छी किताब आप स्वयं हैं,
खुद ही समझें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएगी।

Tuesday Morning Shayari Pic

अच्छा दिल और अच्छी सोच सब
लोगों के पास नहीं होती,
और जिनके पास होती है,
वो लोग दिल के बहुत खूबसूरत होते है

वक्त, दोस्त और रिश्ते ऐसी चीज है,
जी मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है, जब ये कही खो जाते है।

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं आपको,
Good Morning किये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।

mangalwaar good morning shayari

मुश्किलो से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलु जिंद्गी का इम्तिहान होता है,
हर रोज आता है एक नया मौका,
सुबह जिसका नाम होता है।

जीवन में किसी को परखने का
नहीं हमेशा समझने का प्रयास करिए
सुप्रभात सादर प्रणाम।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं ।।
शुभ मंगलवार की शुभकामनाएं।।

mangalwar good morning hanuman status

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे, हर किसी
को याद करना आदत है मेरी।
शुभ मंगलवार।

अपने आप को खुश रखना
आपकी सबसे पहली और
सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।

dost ke liye tuesday morning shayari

जिनके सीने में श्री राम हैं,
जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं,
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही
कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
शुभ मंगलवार

सुप्रभात मंगलवार स्टेटस शायरी

समय के धारा में उम्र बह जानी है
जो घड़ी जी लेंगे वही यादगार बन जानी है
सुप्रभात मंगलवार। आपका दिन शुभ हो।

Suprabhat Mangalwar Shayari Image

वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो।
शुभ प्रभात।

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं।

Suprabhaat Mangalwaar Image

हालात वो ना रखें जो हौसलों को बदल दें,
बल्कि हौसला वो रखे जो हालातों को बदल दें।
सुप्रभात मंगलवार। आपका दिन शुभ हो

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

tuesday good morining status for girlfriend

नया दिन नई शुरुआत करो,
एक और प्रयास करो,
हौसला है अगर बुलन्द तो
मन्जिल खुद आयेगी पास।

शुभ दिन शुभ मंगलवार. मंगलवार की प्यारी राम राम.
आप का आज का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो
सुबह की जय राम जी की।

shubh mangalwaar shayari status

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,
आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
शुभ मंगलवार

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,
आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।

मंगलवार सुप्रभात संदेश हिंदी

लोगो की कही गयी बातों को दिल से ना लगाए
बल्कि मेहनत कर के उनको
उनकी औकात दिखाए।

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
हर राह आसान हो जायेगी  बस उसे करने के
लिए दृढ़-संकल्प चाहिये। सुप्रभात!

सुप्रभात मंगलवार शायरी

जब कोई आपको कह दे
आप में एक खूबी नजर आती है
तो इसे गले लगा ले क्यू के नादान
लोगो को प्यार और तवाज्जा की ज़रूरत होती है।

वो सुहानी शाम गुज़र गई और महकती सुबह आ गई,
दिल ज़ोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ गई।

tuesday good morning status for boyfriend

आत्मविश्वाश व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार हैं
इसलिए इसे कभी खोने मत देना।
Happy Tuesday

उजला सवेरा हमेशा आपका साथ निभाये,
हर लम्हा हर दिन आपको खास बनाये,
हम दिल से दुआ करते हैं आपके लिये,
आप हर दिन सिर्फ खुशियां ही मनाये।

Tuesday Good Morning Shayari Image

आज मंगलवार हैं आपका दिन शुभ हो
बस यही हमारी ईश्वर से पुकार है।

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
रोक नहीं सकती।

Shubh Mangalwar Hindi Shayari

ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।

सुबह की किरण बोली उठ देख क्या नज़ारा है
मैने कहा रुक पहले SMS तो कर लूं
उस प्यार को जो सुबह से भी प्यारा है।

इन्हें देखना न भूलें

Shubh Mangalwaar Good Morning Image

जब आप अपनी समस्याओं और कठिनाईयों
का जिम्मेदार खुद को मानते है तो उनका हल
निकलता है और आप जीवन में आगे बढ़ते है।

shubh mangalwar quotes in hindi

साहसी लोगों को अपना कर्तव्य प्रिय होता है
शुभ मंगलवार की शुभकामनाएं।

ख़्वावों की दुनियां से अब लौट चलो,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,
इस दिन की खुशियों में डूब चलो।
शुभ मंगलवार

मंगलवार गुड मॉर्निंग कोट्स फोटो

कोई भी पीछे जा कर नई शुरुआत नहीं कर सकता,
लेकिन हर कोई आज शुरु कर नया समापन कर सकता है।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।।
मंगलवार गुड मॉर्निंग।।

bhagwan rama mangalwar status

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं,
संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं,
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं,
बजरंगी करते उससे प्यार हैं ।।
सुप्रभात शुभ मंगलवार।।

सुबह हुई और सारे फूल खिल गए,
पंछी चहचहाए और अपने सफर पर उड़ गए,
सूरज निकला और सारे तारे छिप गए,
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए।

tuesday morning status bird photo

ज़िन्दगी में दो लोगो से डोर रहेना
एक मसरूफ और दूसरा मगरूर
क्यू के मसरूफ अपनी मर्ज़ी से बात करते है
और मगरूर अपने मतलब के लिए याद करते है।

जो तुम्हारी क़दर नहीं करता तुम
उसकी उअर भी जायदा क़दर करो
क्यू के ज़िन्दगी के किसी भी
मोड़ पर उससे तुम्हारी क़दर का एहसास ज़रूर होगा।

अपने कदम कभी पीछे न बढ़ाइए,
आपको किनारा ज़रूर मिलेगा।
इन काली रातों के अंधेरे से लड़तें जाइये,
आपको एक नया सवेरा ज़रूर मिलेगा।

motivational tuesday good morning status

जो लोग मदद कर के अहसान जताते हैं,
उनसे मदद लेना ही सबसे बड़ा जुर्म होता है।
शुभ मंगलवार।।

उस प्यारी सी रात ने अपनी काली चादर समेट दी है,
उस दिलकश सूरज ने अपनी किरणे चारो तरफ बखेर दी हैं,
जल्दी उठ कर उस खुदा का सुक्रिया अदा करना,
जिसने हमे ये इतनी खूबसूरत सी सुबह दी है।

हर महकती सुबह तेरी याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू मेरे दिल मे बस जाती है,
हर शाम तेरे इंतेज़ार में गुज़र जाती है,
क्योंकि तुझसे मुलाकात हो नही पाती है।

सारे तारे छिप गए उस शानदार सुबह के किनारे,
वो तेरी यादों के लम्हे याद आते हैं मीठे-मीठे प्यारे-प्यारे,
हमे अपने दिल मे हमेशा के लिये वसा लो,
क्योंकि हम तो हैं बस तेरे ही सहारे।

दोस्तों उठो सूरज निकलने लगा है,
दोस्तों फूलों का बाग महकने लगा है,
दोस्तों अब नींद से जाग जाओ,
क्योंकि अब सपने सच करने का वक्त होने लगा है।

फूलों की सुगंध केवल हवा की दिशा में फैलती है
लेकिन एक इंसान की अच्छाई चारों दिशाओं में फैलती है।
सुप्रभात शुभ मंगलवार।

यह भी देखें

सुप्रभात की हिंदी शायरी

सोमवार की शायरी स्टेटस

बुधवार सुप्रभात स्टेटस

वीरवार सुप्रभात स्टेटस

शुक्रवार सुप्रभात स्टेटस

शनिवार सुप्रभात शायरी

आईएएस मोटिवेशनल स्टेटस

इसी के साथ Tuesday Good Morning Shayari की यह पोस्ट यहाँ पर समाप्त होती है। तो शुरू करें मंगलवार के दिन की शुरुआत कुछ बेहतरीन शायरियों और स्टेटस के साथ। आप इस पेज पर दी हुई आकृतियों को भी सेव कर सकते हैं और अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। उम्मीद करती हूँ की आपको यह मंगलवार के सन्देश पसंद आये।

Shares:

Related Posts

Sunday Good Morning Shayari
Good Morning 🌅

Sunday Good Morning Shayari | रविवार सुप्रभात स्टेटस

Sunday Good Morning Shayari: अपने सगे सम्बन्धियों और चाहने वालों को भेजें रविवार के दिन की सुप्रभात शुभकामनाएं और कामना करें अच्छे दिन की। आपके लिए यहाँ पर संडे की
Friday Good Morning
Good Morning 🌅

Friday Good Morning Shayari | शुक्रवार सुप्रभात स्टेटस

Friday Good Morning Shayari: करें शुक्रवार के दिन की शुरुआत बेहतरीन शायरी और शुभकामनाओं के साथ। शुक्रवार हफ्ते का पांचवा दिन माना जाता है और इस दिन देवियों की पूजा
wednesday good morning shayari
Good Morning 🌅

Wednesday Good Morning Shayari | बुधवार सुप्रभात स्टेटस

Wednesday Good Morning Shayari: बुधवार के दिन की शुरुआत करें सुन्दर सुप्रभात स्टेटस और शायरियों के साथ। अपने सगे सम्बन्धियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी भाषा
monday morning shayari in hind
Good Morning 🌅

Monday Good Morning Shayari in Hindi | सोमवार की शायरी स्टेटस

Monday Good Morning Shayari in Hindi: पाएं सोमवार की गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में स्टेटस और फोटो सहित मंडे मोटिवेशन, शिवजी शायरियां अपने प्रियजनों के लिए। अब इस दिन की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *