Good Night Status Hindi Mein: दिन भर की थकान के बाद सोने से पहले अगर आप अपने चाहने वालों को गुड नाईट कहते हो तो यह आपके अपनेपन को दर्शाता है। आज के इस लेख में आप पाएंगे Good Night Status in Hindi, Shubh Ratri Whatsapp Status जिन्हे आप न सिर्फ अपने व्हाट्सप्प पर बल्कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी लगा पाओगे। यह स्टेटस आप अपने दोस्तों या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या जीवनसाथी को भी समर्पित कर सकते हो। इन्हे तुरंत कॉपी करने के लिए आप कॉपी बटन पर क्लिक करें और अपने स्टेटस पर लगाएं। आप चाहें तो Good Night Hindi Images भी देख सकते हैं जहाँ आपको छवियां प्राप्त होंगी।
Best Good Night Status Hindi Mein
नींद भी क्या गजब की चीज है,
आए तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आए तो
सब कुछ याद दिला देती है।
शुभ रात्रि
खामोशी बहुत कुछ कह देती है जनाब
कान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनिए।
GOOD NIGHT. शुभ रात्रि।
वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो।
Good Night शुभ रात्रि।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का
शायद नजर से हमारी बात हो जाए
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
तू चलना तो शुरू कर
शहर किसी का भी हो
नाम तेरा होगा I Good Night
अक्सर खुली आँखों से सपने
देखने वाले ही इतिहास देखते हैं I
Good Night
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना
तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना।
Shubh Ratri
रात को अच्छी नींद उसी को आती है
जो दिन में अच्छी मेहनत करता है I
शुभ रात्रि
गुड नाईट स्टेटस हिंदी में
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ।
दिन उसी की होती है
जिसने रात बिना सोये गुजारी होती है I
जिनको सफल होने का जूनून होता है
वो हमेशा समय पर उठते हैं I
ख्वाब और हकीकत मे सिर्फ इतना फर्क है
ख्वाब टूट जाते हैं हकीकत तोड़ देती है। शुभ रात्रि।
जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं
उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है I
रात नहीं सपने बदलते हैं
मंजिल नहीं कारवां बदलता है
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का
क्यूंकि नसीब बदले न बदले
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I
रात में हमारे सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं रास्ते बदलते हैं,
जोश रखो हमेशा जीतने का क्योंकि
किस्मत बदले या ना बदले वक़्त जरूर बदलते हैं।
रात क्या हुई रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है
Shubh Ratri Ke Whatsapp Status
सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में
फिर रात को यादों की हवा चलती है
और हम फिर से बिखर जाते हैं।
इस दुनिया में हर कोई एक चमकता हुआ तारा है
और हर किसी का अधिकार है चमकने का।
“Good Night”
हर किसी की जिंदगी में स्पेशल इंसान होता है
और मेरी जिंदगी में वह आप हो। “शुभ रात्रि”
कोई ख़ास आपके सपने सजाने वाला हो
वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे
कोई ऐसा आपको चाहने वाला हो।
Good Night! Shubh Ratri!
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बात में
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली-काली रात में !! शुभ रात्रि !!
अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है
उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।
शुभ रात्रि। स्वीट ड्रीम्स।
ये राते मुझे आगोश में ले रही
नशा इस रात में है या मैं नशे में हूँ।
Shubh Ratri
रात काली मुझे पुकारे और पुकार के मुझसे तेरा वफ़ा पूछे, न
बता सका वफ़ा तेरी हर वफ़ा मुझसे मेरा ज़िक्र पूछे। शुभ रात्रि।
क्यों खोये हो इस भँवर में
ये राते हैं इन्हें समझने को
दिन खोने पड़ते हैं। गुड नाईट।
जो हारने के लिए तैयार हो
उसे जितने से कोई नहीं रोक सकता I
Shubh Ratri
रात हो या दिन अपने आप को
अच्छा बनाने में ही अपना वक्त खर्च करो I
#Good_Night
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा
जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ
लिए इस दुनिया के भीड़ में I Good Night
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है I Good Night
ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैंI
देखो फिर रात आ गई
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
“Good Night”
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
तारों के साए में सोया है ये जग सारा
हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा
जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा।
Good Night
कृपया इन्हें देखना न भूलें
- Good Morning Shayari in Hindi
- Good Night Shayari in Hindi
- Pati Patni Par Shayari
- Jai Shri Ram Status in Hindi
- Happy Dussehra Status in Hindi
तो दोस्तों ये थे Good Night Status in Hindi जिन्हे आप अपने सोशल प्रोफाइल पर लगाकर अपने करीबियों को गुड नाईट कह सकते हो। ऐसे और स्टेटस के लिए इस वेबसाइट के अन्य पृष्ठ पर जाएं और अपनी इच्छानुसार स्टेटस प्राप्त करें।