Good Night Shayari for Girlfriend: अपनी प्यारी सी गर्लफ्रेंड को एक प्यार भरा गुड नाईट सन्देश भेज कर आप अपने प्यार को और भी गहरा कर सकते हैं। यह आपके प्यार के लिए बहुत ज़रूरी है क्यूंकि प्यार ही वो एक चीज़ है जिसे दिखाया जाना चाहिए। इस पेज पर मैं आपके लिए Girlfriend Good Night Shayari in Hindi लेकर आयी हूँ जिन्हे आप मैसेज के तौर पर इस्तेमाल कर पाओगे। प्रेमिका के लिए लव गुड नाईट शायरी और स्टेटस बहुत काम की चीज़ है। ऐसे छोटे छोटे लम्हे ही किसी रिश्ते की नीव को मज़बूत बनाते हैं।
Best Good Night Shayari for Girlfriend
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।
मेरी चाहत बन गए हो तुम
मेरी आदत बन गए हो तुम
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे इबादत बन गए हो तुम
बहुत खूबसूरत वो रात होती है
जब तुझसे दिल की बात होती है
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे
पर उनमें तेरे लिए प्यार की मिठास होती है।
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा
एक सपने की तरह तुझे सजा कर रखूँ
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूँ
मेरी किस्मत मेरे साथ नहीं वरना
हमेशा के लिए तुझे अपने पास बैठा कर रखूँ
काश खुशियों की कहीं दुकान होती
जहाँ पर हमारी कोई पहचान होती
हम हर पल आपका खुशियों से भर देते
चाहे तो कीमत उसकी हमारी जान होती।
आपके दीदार को निकल आये हैं सितारे
आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें
आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नजारें
कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको निहारे।
शुभ रात्रि गर्लफ्रेंड शायरी हिंदी में
एक तो तेरी आवाज़ याद आती है
तेरी कही हुई बात याद आती है,
दिन ढल जाता है रात आ जाती है,
हर लम्हा तेरी मुलाकात याद आती है
मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना।
Good Night My Girlfriend
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए
तेरे बिना कैसे मेरी गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहोत लंबी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
नशा था तेरे प्यार का जिसमें हम खो गए,
हमें भी ना पता चला कब हम तेरे हो गए
गुड नाईट, स्वीट ड्रीम्स माय लव
काश ये शाम कभी ढले ना
काश ये समा मोहब्बत का रुके ना
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी
ओर दिल की कोई चाहत बचे ना
Good Night My Love
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की
यादे ज़रूर लाती हैं। शुभ रात्रि।
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती।
Romantic Good Night Status for Girlfriend
मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी जिंदगी भी बस तू है
अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो।
चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे
सच होंगे अब ख्वाब हमारे
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे।
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो
जान हो हमारी पर आप जान से भी प्यारे हो
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
कल भी आप हमारे थे आज भी आप हमारे हो
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है।
अक्सर वही दिए हाथो को जला देते है
जिनको हम हवा से बचा रहे होते है
Good Night Sweetie
कैसे करू मै साबित
की तुम याद बहुत आते हो
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमे आती नहीं
किसको बताऊं हाल मेरा
रात को सोते ही आ जाते हैं ख्याल तेरा
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है
कि हर चीज से पहले उसी की याद आती है
- Pehla Pyar Shayari in Hindi
- Sacha Pyar Shayari Hindi Mein
- Love Shayari in Hindi
- Miss You Shayari
- Good Night Shayari Hindi Mein
तो ये थी Good Night Shayari for Girlfriend in Hindi. दोस्तों कैसी लगी आपको यह शायरियां? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा। इनकी मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड की रात को और भी ज़्यादा रोमांटिक बना देंगे। ऐसी और शायरियों के लिए इस वेबसाइट के अन्य पृष्ठ देखना न भूलें।