Good Morning 🌅

Good Morning Shayari Hindi Mein | सुप्रभात की हिंदी शायरी

good morning status in hindi

Good Morning Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों, पेश है गुड मॉर्निंग पर कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में फोटो के साथ। सुप्रभात की ये शायरियांmotivational good morning quotes आप किसी को भी भेज सकते हो। अब अपने और अपने करीबियों के दिन की शुरुआत करें कुछ दिल छू लेने वाली शायरी के साथ। यह सुप्रभात की शायरी आप फेसबुक के स्टेटस या फिर व्हाट्सएप्प के स्टेटस पर भी लगा सकते हो। सुबह की शुरुआत जितनी अच्छी हो उतना ही अच्छा दिन होता है। हर किसी को दिन की शुरुआत एक ऐसी विचार के साथ करना चाहिए जो उसे पुरे दिन तरों ताज़ा रखे। पेश है आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां और स्टेटस जो आपके दिन की शुरुआत बढ़िया ढंग से करने में मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

तैयार हो जाइये Good Morning Status In Hind, Suprabhaat Sandesh के लिए। इंसान को हर दिन एक सही सोच के साथ शुरू करना चाहिए। जितना ज़्यादा हम अपने दिमाग को सकारात्मक सोच से पोषित करेंगे उतना ही हम अपने मन को नियंत्रित कर पाएंगे। सुबह का समय प्रत्येक मनुष्य के लिए लाभदायक है, ऐसे में अगर आप सुबह सुन्दर विचारों से अपने आपको पोषित करेंगे तो इसका परिणाम काफी लाभदायक हो सकता है।

Good Morning Shayari Hindi Mein

मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुक्कदर की बात हैं,
हम कोशिश भी न करें,
ये तो गलत बात है।
Good Morning🌅

good morning shayari flower image

जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है। सुप्रभात

आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है। सुप्रभात।

Best Good Morning Shayari

समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।🌅

Good Morning Shayari Suraj Photo

सुबह की सैर पूरे दिन के लिए वरदान है।
Good Morning. आपका दिन शुभ रहे।

सुबह की शांति बहुत सारी उम्मीदें लाती है जो
रात की शांति की तुलना में अधिक आशापूर्ण होती है।

सुप्रभात शायरी स्टेटस

ज्यादातर लोग इसलिए
सफल नही हो पाते,
क्योंकि वो दूसरों की बातों में
ज्यादा ध्यान देते हैं।🌄

Good Morning Shayari Photo

जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,
उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,
उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो

जो आपको सही लगता है उसे करें और
अगली सुबह आप अपने बारे में
अच्छा महसूस करके उठेंगे। Good Morning

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदला कर देखो
सब कुछ बदल जाएगा। सुप्रभात।

Motivational Good Morning Shayari

पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है
पर कृपया पैरों से पैदल चले दिमाग से नहीं।

हर सुबह, आपके पास दो विकल्प होते हैं
अपने सपनों के साथ सोते रहना या
जागना और उनका पीछा करना। सुप्रभात।

अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है
सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो ☀️

Best Good Morning Shayari

जो उम्मीद दूसरों से करते हो
वो खुद से करो और
ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो

मुझे पहले रात सबसे ज्यादा पसंद थी
लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता जाता हूं,
मुझे सुबह में उतना ही अधिक खजाना
आशा और खुशी मिलती है।

Suprabhat Shayari in Hindi

कोई काम कठिन नहीं होता
बस करने का तरीका सही होना चाहिए
निरंतर कर्म करने से
मुश्किल काम भी आसान हो जाता है।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

Suprabhat Shayari in Hindi

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
Good Morning!

जब एक नया दिन शुरू होता है,
तो मुस्कुराने का साहस करें। सुप्रभात।

दुनियां उसी को सलाम करती है,
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है।🌄

suprabhaat shaayari in hindi

तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा
सुप्रभात सुविचार

अपनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना
हो सकता है जिस ज़िन्दगी का आपको अहसास नहीं है
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो
सुप्रभात सुविचार

Good Morning Status Hindi Photo

हंसता हुआ मन और हंसता
हुआ चेहरा यही जीवन की
सच्ची संपत्ति है हमेशा
हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए

समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए हैं🌄

Good Morning Shayari 2 Line

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।

जरूरत है तो बस शुरुआत करने की,
हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

Good Morning Shayari Hindi Photo

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

संतान को पालना किसी
साधना से कम नहीं है,
इसलिए माता पिता की सेवा
किसी आराधना से कम नही हैं।🍵🌞

Suprabhaat Shayari Hindi Photo

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है।

आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि कल कभी आता नहीं
और आज कभी जाता नहीं।

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है। सुप्रभात।

इन्हे देखना न भूलें

Motivational Good Morning Shayari

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!🌞

good morning status in hindi

ईश्वर को मत बताइए कि कितनी मुश्किलें हैं आपके पास
मुश्किलों को ये बताइए कि ईश्वर हैं आपके साथ
शुभ प्रभात

अगर आप किसी की मदद करनी चाहते हो
तो आपको धन की नहीं सच्चे और अच्छे मन की जरूरत है

रात भर अच्छी नींद लेनी है
तो दिनभर ईमानदारी से
मेहनत करनी पड़ेगी । Good Morning🌄

Good Morning Shayari Image

ज़िन्दगी का फलसफा भी बहुत अजीब है
दूरियां ही हमें बताती हैं कि नज़दीकियां क्या होती है
Good Morning

आपकी आँखें अक्सर वही लोग खोलेंगे
जिन पर आप आँखें बंद करके विश्वास करोगे

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।🍵

good morning hindi status cup image

न रूठा कीजिए,
न झूठा वादा कीजिए,
कभी फुर्सत के पल निकालकर,
कभी खुद से भी मिला कीजिए।

याद रखना अपमान का बदला,
लड़ाई करके नही लिया जाता,
बल्कि सामने वाले व्यक्ति से
ज्यादा सफल होकर लिया जाता है।

सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।☀️

good morning shayari dost ke liye

चोट का बदला लेने का आनंद,
तो सिर्फ चार दिन ही रहता हैं,
मगर किसी को माफ करने का आनंद
जीवन भर रहता हैं। Good Morning

बुराई ढूंढने का शौक है
तो शुरुवात खुद से कीजिए,
दूसरें से नहीं।

चाय के कप से उठते धुएं में
तेरी शकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती हैv

good morning shayari hindi mein

गलती कबूल करने और
गुनाह छोड़ने में
कभी भी देर मत करना,
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा,
वापसी उतनी ही लंबी होगी।

लगता था जीवन
बदलने में वक्त लगेगा
लेकिन किसे पता था
बदला हुआ वक्त
खुद जीवन बदल देगा।

जन्म अपने हाथ में नहीं, मरना अपने हाथ में नहीं,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में है,
मस्ती करो मुस्कुराते रहो, सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
गुड मॉर्निंग! 🌞🍵

good morning zindagi status in hindi

जब आप सुबह उठते हैं, तो सोचें
जीवित रहना, सांस लेना, सोचना, आनंद लेना,
प्यार करना कितना अनमोल विशेषाधिकार है।
सुप्रभात।

सूरज निकल चूका है, और आकाश रंगीन है,
यह बहुत सुंदर है और ऐसे ही आप भी हैं।
सुप्रभात। आपका दिन मंगलमय हो।

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया!🍵

good morning shayari photo ke saath

मुस्कान एक वक्र है जो सब कुछ सीधा कर देती है
इसे आगे भेजें करें और इस खूबसूरत सुबह पर
सभी के साथ एक मुस्कान साझा करें।
Very Good Morning!

आपके अंदर एक सुबह है जो
प्रकाश में खुलने का इंतजार कर रही है।
शुभ प्रभात।

खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।🌅

aapka din shubh ho shayari

अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए मत
हो सकता है कि आपकी जीत का सिलसिला
अभी शुरू हुआ हो। सुप्रभात!

शुभ प्रभात।
हर दिन कुछ ऐसा करें जो आपको
एक बेहतर कल के करीब ले जाए।

सागर में गहराई होती है,
यादों में तन्हाई होती है,
इस व्यस्त जिंदगी में कौन किसको याद करता है,
अगर कोई याद करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।

good morning shayari suprabhaat

सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं
जो मंजिल को पाने के लिए
ब्रह्मास्त्र से भी तेज हैं। सुप्रभात।

अपने किरदार और अल्फाज़ों को दमदार रखिए
आवाज में दम तो सबके होता है। शुभ प्रभात

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।🌅

suprabhaat shayari in hindi

क्या कहें कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नही जाता।

morning shaayari dost ke liye

खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों, बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ साथियों,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।

suprabhaat quotes in hindi

प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है

सुप्रभात की हिंदी शायरी

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है।
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है।
खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,
ये मेरे होंठों पर पहली फरियाद होती है।

सुप्रभात शायरी हिंदी

हमेशा याद रखना
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें हमेशा अपनो के साथ
सुप्रभात

suprabhaat shayari in hindi

आपकी मुस्कुराहट से ज़्यादा
सकारात्मक कुछ नही है
तो इसे फैलाने मे सोचना क्यु?
प्यार भरी मुस्कान के साथ सुप्रभात

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
सुप्रभात

suprabhaat shayari dost ke liye

हमेशा आगे बढ़ते रहो
चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो
कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो
से भी बड़े बनो

हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात

सुप्रभात की शायरी फोटो

जब खुशिया बटोरते बटोरते थक जाओ
तो समझ जाना ख़ुशियाँ पाने मे नहीं बाँटने में है।

प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,
आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,
बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,
यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ!

Suprabhaat Shayari Image

सुबह का सुर्य उगना तय है
कोई अंधेरा कोई मौसम
हमेशा नहीं रह सकता।

हम नजरों से दूर हैं आंखों से नही
हम ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों से नही
हम दिल से दूर हैं धड़कनों से नही
हम आपसे दूर हैं आपकी यादों से नही।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

Suprabhat Shayari Photo

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो
छोटे को कभी मत भूलना
क्योंकि जहां सुई का काम हो
वहां तलवार काम नहीं करती।

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो
सुप्रभात

सुप्रभात वाली शायरी

मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

यह भी देखें: Shadi Ki Salgirah Shayari Hindi Mein

Good Morning Shayari Hindi Status

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है
इसलिए हमेशा खुश रहो। Good Morning

good morning status in hindi

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

gud morning par hindi shayari

ओस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंढी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
आइये और हो जाए आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको

subah ki shayari status

ये सुबह आपके लिये इतनी हसीन हो जाये,
हर लम्हा आपका फूलों से रंगीन हो जाये,
जितनी खुशियां आज आपके झोली में हैं,
आपका कल उससे भी बेहतर हो जाये।

उलझनों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ
दौलत और शौहरत की तो कमी नहीं
मै तो हर साँस में सिर्फ तेरा बसेरा मांगता हूँ

हसीं होते हैं वो लम्हें,
जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं…
गुड मॉर्निंग!

good morning shayari in hindi

आज एक सुबह की ग़ज़ल तेरे नाम हो जाये
मेरी सुबह बस तेरे नाम हो जाये
हम गुनगुनाते रहे तेरे नाम को
चाहे सुबह से शाम हो जाये

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।

Suprabhat Shayari in Hindi

मीठे बोल बोलिये, क्योंकि
अल्फाजों में जान होती है
इन्ही से आरती, अरदास
और इन्ही से आजान होती है
यह समंदर के वह मोती है
जिनसे इंसानों की पहचान होती है

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है

motivational morning status

राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं
मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं

जीवन जितना साधारण होगा
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी

सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है दिल हमारा

suprabhaat whatsapp status

दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी-सी जिंदगी है, हँसकर गुजार दे

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है

सफल होना चाहते हो तो रात में ज़्यादा सोना नहीं
प्यार चाहते हो तो अपनों को कभी खोना नहीं

Good Morning Status Hindi Image

टूटे को बनाना और रूठे को मनाना
जिसे आता है वो खुद में सफल होता है I

ज़िंदगी में उन लोगो को पसंद करो
जिनका दिल उनके चहेरे से ज्यादा खूबसूरत है

याद रखना अपमान का बदला,
लड़ाई करके नही लिया जाता,
बल्कि सामने वाले व्यक्ति से
ज्यादा सफल होकर लिया जाता है।

चोट का बदला लेने का आनंद तो सिर्फ चार दिन ही रहता है,
मगर किसी को माफ करने का आनंद जीवन भर रहता है

फिर से शुरुवात करने से मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुवात शून्य से नहीं अनुभव से होगी।

ढूंढने पर ही रास्ते मिलते हैं
मंजिलों की फितरत है,
खुद चलकर कभी नहीं आते

जब तक जीना है, तब तक सीखना है,
अनुभव ही जीवन का सर्वश्रेस्ठ शिक्षक है।

यह भी देखें

Saturday Suprabhat Shayari

Friday Suprabhat Shayari in Hindi

Thursday Good Morning Shayari

Wednesday Good Morning Shayari

Tuesday good morning status

Monday good morning shayari

तो ये थी Good Morning Shayari Hindi फोटो और स्टेटस साथ। उम्मीद है की यह पृष्ठ आपके लिए सहायक साबित हुआ। ऐसे ही हर दिन के लिए आपको सुप्रभात शायरी फोटो के साथ मिलेगी जिन्हे आप सप्ताह के किसी भी दिन के लिए इस्तेमाल कर पाओगे। आप चाहे तो इन्हे अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, आदि पर भी लगा सकते हो। आप अपने कीमती सुझाव नीचे दिए हुए कमेंट वाले स्थान पर दे सकते हैं। आपका दिन शुभ रहे।

Shares:

Related Posts

monday morning shayari in hind
Good Morning 🌅

Monday Good Morning Shayari in Hindi | सोमवार की शायरी स्टेटस

Monday Good Morning Shayari in Hindi: पाएं सोमवार की गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में स्टेटस और फोटो सहित मंडे मोटिवेशन, शिवजी शायरियां अपने प्रियजनों के लिए। अब इस दिन की
Sunday Good Morning Shayari
Good Morning 🌅

Sunday Good Morning Shayari | रविवार सुप्रभात स्टेटस

Sunday Good Morning Shayari: अपने सगे सम्बन्धियों और चाहने वालों को भेजें रविवार के दिन की सुप्रभात शुभकामनाएं और कामना करें अच्छे दिन की। आपके लिए यहाँ पर संडे की
tuesday morning shayari hindi me
Good Morning 🌅

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात मंगलवार स्टेटस

Tuesday Good Morning Shayari in Hindi: प्रिय दोस्तों, आज आप पाएंगे मंगलवार पर सुप्रभात शायरी और स्टेटस फोटो के साथ। ट्यूसडे के लिए गुड मॉर्निंग शेर जिनके साथ आप अपने
wednesday good morning shayari
Good Morning 🌅

Wednesday Good Morning Shayari | बुधवार सुप्रभात स्टेटस

Wednesday Good Morning Shayari: बुधवार के दिन की शुरुआत करें सुन्दर सुप्रभात स्टेटस और शायरियों के साथ। अपने सगे सम्बन्धियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *