Festivals 🎊

Happy Republic Day 2024 Shayari | 26 January गणतंत्र दिवस स्टेटस

Republic Day

Happy Republic Day 2024 Shayari: मनाएं यह गणतंत्र दिवस कुछ शानदार गणतंत्र दिवस शायरी और स्टेटस के साथ और अपने देश का नागरिक होने पर गर्व महसूस करें। पेश है आप सबके लिए Republic Day Hindi Status और भेजें Republic Day Wishes अपने सगे सम्बन्धियों को इस खास मौके पर। आने वाली 26 January 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस बनाएगा। हर साल की तरह इस साल भी देश के कोने कोने पर अनेक प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। नीचे दी गयी 26 जनवरी की शायरी यह दिन मनाने के लिए आपके काफी काम आएगी।

Happy Republic Day 2024 Shayari Hindi Mein

मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

Republic Day 2024 Shayari Hindi

आज़ादी की कभी शाम न होने देगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देगें,
बची है जो एक बूँद भी लहू की जिस्म में,
भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देगें।

अलग है भाषा, धर्म, जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर सब का एक ही गौरव है,
यह राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खून से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।

Happy Republic Day Shayari in Hindi

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं

न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान बस इतनी कि हम हिन्दुस्तानी हैं।

फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

Happy Republic Day Shayari Image

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!

गणतंत्र दिवस 2024 स्टेटस

बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।

गणतंत्र दिवस शायरी स्टेटस

मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्‍तान है।

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।

Happy Republic Day Hindi Shayari

न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।

दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है।

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से!

26 January Ki Shayari

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
हैपी रिपब्लिक डे 2024

ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!

26 January Shayari in Hindi

सबके अधिकारों का रक्षक,
अपना ये गणतंत्र पर्व है,
लोकतंत्र ही मंत्र हमारा,
हम सबको इस पर्व पर गर्व है।

26 January Shayari in Hindi

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर एक दिल में हिंदुस्तान है
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।

मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

Republic Day Shayari Hindi Image

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।

Republic Day Shayari Hindi Mein

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
Indian Republic day की शुभकामनाएं

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश हमारा तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ।

आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!

आपको यह भी पसंद आएंगे

तो दोस्तों ये थी Republic Day 2024 Shayari जिनका इस्तेमाल आप इस गणतंत्र दिवस पर सकते हो। देशभक्ति से भरा यह दिन पुरे भारत को एक करता है और हमें एक भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाता है। कमेंट में जय हिन्द लिखना न भूलें।

Shares:

Related Posts

shivratri shayari hindi mein
Festivals 🎊

Maha Shivratri Shayari Hindi Mein | 🔱 महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी

Maha Shivratri Shayari: हेलो दोस्तों, यहाँ आप महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी फोटो और copy बटन के साथ पाएंगे। शिवजी की शिवरात्रि के लिए शायरी त्रिशूल, शिवलिंग, महादेव की फोटो से
happy diwali
Festivals 🎊

Happy Diwali Shayari in Hindi | दीपावली शायरी हिंदी में

Happy Diwali Shayari in Hindi: भेजें अपने दोस्तों और परिवार वालों को दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश कुछ बेहतरीन शायरी के साथ। पेश है दीपावली की शायरियां और स्टेटस जिनकी मदद
navratri hindi status
Festivals 🎊

Happy Navratri Status In Hindi | नवरात्री शायरी हिंदी में

Happy Navratri Status In Hindi: नमश्कार दोस्तों! आज यहाँ आपको नवरात्री के लिए स्टेटस और शायरी प्राप्त होंगी। Navratri ke liye shayari जिन्हे आप अपने परिजनों को भेज सकते हो।