Festivals 🎊

Happy Diwali Shayari in Hindi | दीपावली शायरी हिंदी में

happy diwali

Happy Diwali Shayari in Hindi: भेजें अपने दोस्तों और परिवार वालों को दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश कुछ बेहतरीन शायरी के साथ। पेश है दीपावली की शायरियां और स्टेटस जिनकी मदद से आप अपनों को शानदार शुभकामनाएं भेज पाएंगे। आज आपको यहाँ Diwali Ki Shayari Hindi Mein, Deepawali Ke Status फोटो और कॉपी बटन के साथ प्राप्त होंगे। भारत सहित कई देशों में यह त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस आये थे। उनके वापस आने की ख़ुशी में अयोध्या वासियों ने घी के दिए जलाये। तब से यह त्यौहार दीपावली के रूप में हर साल मनाया जाता है। इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जायेगी जिसके लिए आपको दिवाली की बधाई शायरी की ज़रुरत पड़ेगी।

Happy Diwali Shayari in Hindi

ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।
दिवाली मुबारक हो।

Happy Diwali ki Shayari

मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का
फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मरहम लगाया जाये।

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ,
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई मुबारक हो। 🎇
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं

happy diwali shayari in hindi

दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक।

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले न दे बधाईयाँ,
इसलिए पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले भिजवाया!

हर घर में हो उजाला,
आए ना रात काली,
हर घर मे मनाएं खुशियां 🎆
हर घर मे हो दिवाली।

diwali shayari in hindi image

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें

स्वास्थ हो अच्छा, रोग हो कोसों दूर,
घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर।
दिवाली की हार्दिक शुभकामाएं।

shubh diwali shayari in hindi

देवताओं को सम्मान दें और उनके लिए सजाएं पूजा की थाली
मुबारक हो आपको इस तहे दिल से हैप्पी दीवली।

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपावली शायरी हिंदी में

चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को,
दिवाली का त्यौहार। 🎇

दीपावली शायरी हिंदी में

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो।

हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले
आपका सफ़र हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ-साथ चले।

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना। 🎆

happy diwali shayari image

ज्योति पर्व के ज्योत आपके मन के तमस को दूर भगाएं
इस दिवाली ईश्वर स्वयं आपके घर आये हैप्पी दिवाली

घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए।

आप हमारे दिल में रहते है
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

Happy Diwali Shayari for Girlfriend

कई इतिहास को एक साथ दोहराती है दीवाली,
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती है दीवाली।

सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।

Diwali Love Shayari for Girlfriend

तुम दिया मैं तेल प्रिये,
इस दिवाली होगा अपना मेल प्रिये।
दिवाली की शुभकामनाएं प्राणप्रिये। 🎆❤️

diwali love shayari for girlfriend in hindi

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
संवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।

दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी।
दीपावली की शुभकामनाएं।

दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ,
बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ,
सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से
और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ।

इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ.
हैप्पी दिवाली जानेमन।

Diwali Status in Hindi Images

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
आप और आपके परिवार को दिवाली की बधाई। 🎆

happy diwali shayari status hindi mein

दीप से दीप जले तो हो दिवाली
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दिवाली।

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई

Happy Diwali Shayari Status in Hindi

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए।

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो
ऐसे आये झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का।

दीपावली का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाये ख़ुशियाँ अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभ कामना करें हमारी स्वीकार।

पटाखों की आवाज़ से गूँज रहा संसार
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार
हमेशा खुश रहे आपका परिवार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।

इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैप्पी दिवाली!

पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
क्यूंकि आज दिवाली है।

टिम टिम करते तारे जैसे,
घर-घर जलते दीपक ऐसे,
डरकर भाग गया अंधियारा,
आया एक नया उजियारा
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिलें,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2023

इन्हें देखना मत भूलें

तो दोस्तों ये थी Happy Diwali Shayari in Hindi कुछ फोटो के साथ। तो शुरू हो जाइये और भेज दीजिये दिवाली की बधाई शायरियां सभी को। अपने सुझाव मुझ तक भेजना न भूलें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के ज़रिये। Shayari Wali की तरफ से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shares:

Related Posts

navratri hindi status
Festivals 🎊

Happy Navratri Status In Hindi | नवरात्री शायरी हिंदी में

Happy Navratri Status In Hindi: नमश्कार दोस्तों! आज यहाँ आपको नवरात्री के लिए स्टेटस और शायरी प्राप्त होंगी। Navratri ke liye shayari जिन्हे आप अपने परिजनों को भेज सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *