Mausam 🌤️

Good Evening Shayari Hindi Mein | शुभ संध्या शायरी

Good Evening

Good Evening Status In Hindi

मैं आपके लिए गपशप और
चाय से भरी एक अद्भुत शाम
की कामना करता हूं।
Very Good Evening!😌

Gud Evening Shayari Photo

आप मेरी धूप, चांदनी
और बीच में सब कुछ हैं।
आशा है कि आपकी शाम सुखद रहेगी जानेमन।

सूरज अस्त हो रहा है, चारों ओर
सुहाना नज़ारा है अपने मन को शांत करो।
इस सुखद समय का सभी आनंद लें! शुभ संध्या

रिश्ते, प्यार, मित्रता हर जगह पाये जाते हैं
परन्तु ये ठहरते वही हैं
जहाँ पर इन्हें आदर मिलता है
शुभ संध्या।🌺💐

Good Evening Status in Hindi

मैं तुम्हें हर बार याद करता हूं
जब मैं तुमसे दूर होता हूं
मेरी बस यही इच्छा थी कि
आपको वह बात ज्ञात हो।
शुभ संध्या मेरे प्यार

अभी तो आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए
और उसी रोशनी में आपके नाम एक खूबूरत शाम हो गए।

आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी
सुहानी शाम की हार्दिक शुभकामनाएं।🍀🌅

Motivational Good Evening Shayari

थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं अपनों के बिना

क्यों खुलकर नहीं जीते
यहां दुबारा थोड़ी न आओगे
तुम इंसान हो पहाड़े नही
जो बार बार दोहराये जाओगे।

सुख उन्हे मिलते है जो दुःख को सहते हैं
आँसु उनके बहते है जो यादों मे रहते हैं
और हम मैसेज उन्हे भेजते है जो हमारे दिल में रहते हैं

तुम्हारे बिना, मेरी शामें अधूरी लगती हैं
भले ही आसमान खूबसूरत रंगों से भर गया हो,
लेकिन मैं सोच सकता हूं कि कब मैं
आपका चेहरा फिर से देख सकूं। शुभ संध्या, प्यार!

आप मेरे लिए घर हैं, और ऐसी कोई जगह नहीं है
जहां मैं आपकी बाहों में जाऊं।
शुभ संध्या और मैं तुमसे प्यार करता हूँ

मैं कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं,
आप हमेशा मेरे दिमाग में हैं।
आपके लिए एक शानदार शाम की
कामना करता हूँ मेरे प्यार।
Good Evening

Shubh Sandhya Shayari Hindi Mein

नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना।

Shubh Sandhya Shayari in Hindi

दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।
शुभ संध्या

रूककर सूरज कभी देखता ही नही,
तभी तो शाम सजती है उसके लिए।
आपको एक सुहानी शाम मुबारक हो।

सहास, प्यार और उल्लास से नई शाम की शुरुआत कीजिये,
और अपने जीवन की हर शाम को सफल बना लीजिये।
Shubh Sandhya!

कोई वादा न कर कोई उम्मीद न कर
ख्वाहिशों में खुद को न उम्मीद न कर
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया है
तक़दीर से ज्यादा उम्मीद न कर।
शुभ संध्या

लबों पर मुस्कान चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम न हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई शाम न हो।
गुड इवनिंग टू यू।

रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी,
आपको सुहानी शाम मुबारक हो।

दिन रात का यह मिलन
सृष्टि की सुंदर रचना है
अप्रतिम सा दिखता है यह सौन्दर्य
शाम का अद्भुत नजारा है।
शुभ संध्या

यह देखना मत भूलें

Good Morning Shayari Hindi Mein

Good Night Shayari Hindi

Romantic Mausam Par Shayari

Pati Patni Par Shayari

Vishwas Shayari Hindi Mein

Ladki Patane Ki Shayari

साथियों ये थीं Good Evening Shayari Hindi भाषा में फोटो के साथ। मैं ऐसी आशा करती हूँ की आप लोगों को यह शाम की शायरियां पसंद आयी होगी। अगर आप और भी चाहते हो तो कमेंट के ज़रिये मुझे ज़रूर बताइयेगा। आप सभी को मेरी तरफ से प्यारी शाम की शुभकामनाएं।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *