Motivation 💪

UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi | आईएएस मोटिवेशनल स्टेटस

ias motivation shayari hindi me

IAS Motivation Shayari In Hindi: स्वागत है आपका आईएएस मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस के पेज पर जहाँ आप पाएंगे मोटिवेशन कोट्स और फोटो अपनी यूपीएससी के तैयारी के लिए। सभी जानते हैं आईएएस का अफसर बनने के लिए दिन दोगुनी और रात चौगुनी करनी पड़ती है। लेकिन कई बार स्टूडेंट्स का मनोबल गिरने लगता है। ऐसे में उनको ज़रुरत है मोटिवेशन कोट्स की जो उनको लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। यहाँ आपको कॉन्फिडेंस वाली शायरी भी मिलेगी जो आपके काफी काम आने वाली है। इस एग्जाम के लिए मेहनत सभी करते हैं लेकिन सफल वही होता है जो अपने आप और अपनी तैयारी पर भरोसा रखे।

एक आईएएस अफसर बनने के लिए मेहनत तो लगती ही है, पर इसके साथ लगता है उस विद्यार्थी का समर्पण। आईएएस की परीक्षा भारत की तमाम परीक्षाओं में काफी मुश्किल मानी जाती है और कुछ ही लोग इसे क्रैक कर पाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको चाहिए IAS Motivation Status in Hindi, IAS Motivational Hindi Quotes जिन्हे आप अपनी विचारधारा में प्रयोग कर सकते हो। यह आपको सही राह दिखने में सक्षम है।

UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi

जरूरी नहीं रोशनी चिरागो से ही हो,
शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं।

motivational upsc shayari in hindi

तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी,
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।

लाइफ में प्यार का भूत चढ़ेगा तो दिल टूटेगा
और अगर success का भूत चढ़ेगा
तो यकीनन record टूटेगा।

वो मंजिलें भी सर झुका देंगी
जब दमदार तेरी तैयारी होगी
मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर
जब किताबों संग तेरी यारी होगी

best ias motivation shayari

UPSC एक ऐसा नशा है जिसमें सपना देखा नहीं
उससे जीने का हौसला रखना पड़ता है
मुझे रातों में पार्टी नहीं NCERT चलानी है

अगर ज़िन्दगी में सफल होना है
तो पैसो को हमेशा जेब मे रखना
दिमाग मे नही। #MissionUPSC

नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है
UPSC में टॉप करने की अब हमारी बारी है

UPSC Motivation Shayari 2 Line

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते

अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो
तो अपने सपनों पर काम करो
लोगों की बातों पर नहीं।

घायल तो यहाँ हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।

IAS Motivation Shayari Image

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर तो वो होते हैं जो हारने के भय से मैदान नहीं छोड़ते।

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
जो आग में जलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।

हजारों उलझनें हैं राहों में और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।

UPSC IAS Motivation Hindi Shayari

जंग के दो पहलू हैं
एक हाथ तो एक जीत
तू इसकी परवाह ना कर
बस लड़ता जा, खुशियां कदम चूमेगी।

वक्त के मोहताज नहीं है हम
अपनी मेहनत पर विश्वास रखते है हम।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

upsc motivational shayari

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !

हमने मंज़िलों का घमंड तोड़ा है।
हम ने रास्तों को मंजिलों से जोड़ा है।

आँखों में पानी रखो होंठो पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो

UPSC IAS Shayari Hindi Image

सच्चे मन‌ से मेहनत करें तो
हर रास्ता आसान हो जाता है

दिन में चैन नहीं,रात में नींद नहीं
अब मेहनत करना है हमे
फालतू बिताने को अब समय नहीं।

दिन रात पढ़कर जो दुख सहते है
आँखो मे हमेशा सपने रहते है
कई बार तो लोग इन्हे पागल भी कहते है
लेकिन ये लोग एक दिन U.P.S.C.
क्रैक करते है।

ias mehnat status in hindi

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की
कीमत जानते है औरों के लिए
आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।

हौंसला मत हार,गिरकर ऐ मुसाफिर
तू मंजिल तक जरूर पहुंचेगा
बस मेहनत कर मुसाफिर।

हम लड़के दिल के भोले
इरादों के नेक होते हैं
और जो टूटता है दिल किसी के प्यार में
तो सिर पे UPSC सवार होता है

UPSC Quotes in Hindi

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते

बस मेहनत करो बिना वक़्त की और देखकर
एक दिन वक़्त बदलेगा तुम्हारी मेहनत को देखकर

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।

mission ias motivation shayari

डर नही लगता मुझे “UPSC” का फासला
देखकर क्योकि मै जानता हूँ जो अभी
धक्के मारते है वही कल Salute करेंगे ।

परिणाम आपकी सोच के
अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के
अनुरूप होता है।

यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे U.P.S.C. क्लीयर करने की आग लग जाती है।

ias banne ke liye hindi shayari

अब तो मेरा ख्वाब मेरा चैन
सुकून बस UPSC क्लियर करने में है।

सच्चा प्रयास कभी विफल नहीं होता
सोया हुआ व्यक्ति कभी सफल नहीं होता
आसमान की बुलंदियों को छू जाते हैं लोग
हर उड़ान परों से नहीं उड़ा जाता।

सपना है देश को बदलना
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना
फैसला कर लिया UPSC पास कर जाना
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।

ias motivation shayari in hindi

जब मंजिल बड़ी हो
तो थोड़ा वक्त लगता है
अगर मिल जाता आसानी से
तो हर कोई IAS होता।

सबसे बेहतर रंग की तलाश थी
महफिल मे हमने
खाकी बता के समा बांध दिया।

आईएएस मोटिवेशनल स्टेटस शायरी

मुझे तो बस IAS ही बनना है
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे
वो जीवन भर रोयेंगे।

ias ke liye motivation shayari

तकदीर बदल जाती हैं
अगर जिन्दगी का कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं
तकदीर को इल्जाम देते देते।

इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही,
हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं
और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।

रात मे अंधेरा था, दिन में उजाला था,
सपने मे एक महल देखा था,
वह मसूरी का LBSNAA था।

ias lbsnaa motivation shayari

ये बात अलग है कि तुम ना बदलो
मगर जमाना बदल रहा है
गुलाब पत्थर पर खिल रहा है
चिराग आंधी में जल रहा है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू ज़रा कोशिश तो कर

अपनी हार से तू मत घबरा
पक्के हौसलों से तू हर रास्ता बदल देगा
बढ़ता जा बस तू मंजिल की ओर
देखना तू एक दिन इतिहास बदल देगा।

ias banne ke liye shayari

छाता और दिमाग तभी काम करते हैं
जब वो खुले हो बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैं।

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं
आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।

आईएएस मोटिवेशनल स्टेटस

सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट
अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया करते हैं

हीरे को परखना है तो
अँधेरे का इंतजार करो
कड़ी धूप में तो काँच के दुकड़े
भी चमकने लगते हैं।

इश्क़ मोहब्बत प्यार से दूर रहते हैं
हम UPSC वाले हैं परीक्षा क्लीयर करने
में चूर रहते है।

आईएएस शायरी इन हिंदी

एक बार इरादा कर लो IAS बनने का
और झोंक दो अपनी सारी मेहनत
फिर देखो जो तुम्हें खोयेगा
वही तुम्हारे लिए रोयेगा।

UPSC Motivation Shayari Images

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

ias motivation quote in hindi

कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छीन लेती है।

उम्मीद जिन्दा रखो,
कोई लड़की के पीछे पागल है तो कोई पैसों के,
लेकिन जिंदगी उसकी बनी
जो सपनो के पीछे पागल है।

U.P.S.C. तू जब से मेरी जिन्दगी मे आयी है,
मैने अपनी रातो की नींद भी गवाई है,
अब तो सब कुछ मैने बस तुझको ही माना है,
मुद्दतो के बाद मैने किसी को इतना जाना है।

upsc motivational shayari status

औकात जितनी भी हो
हौसला बुलंद होना चाहिये।

पानी अपना पूरा जीवन देकर
पेड़ को ‘बड़ा’ करता है
इसलिए शायद पानी लकड़ी को
कभी ड्बने नहीं देता है।

बहुत से आये बहुत से गये,
ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।

upsc motivation shayari image

जबसे आया है U.P.S.C. का सपना,
तब से मेरी गायब है
कुछ भी करना पड़ेगा UPSC के लिए सब कायम है।

मै तो पैदा हुआ हूँ U. P. S. C के लिए,
और UPSC को हासिल कर के रहूंगा
ये खुद से वादा है मेरा।

किसी को कमजोर मत समझना,
क्योंकि 5 रूपये का पेन भी,
5 करोड़ का चेक
लिखने के काम आता है

UPSC Motivation Shayari Photo

जो आईपीएस बनने की ठानते है,
वो कब किसी का कहा मानते है।

जिन्दगी में डर सबको लगता है,
पर हर कोई लक्ष्य के पीछे भगता है।

जो Ratta मारेगा वो सिर्फ Exam पास
करेगा जो Topic को समझकर पड़ेगा वो
दुनिया पर राज करेगा।

UPSC Exam Hindi Shayari

साल नया है, जोश नया है,
पर लक्ष्य मेरा पुराना है,
नाम है उसका U.P.S.C
क्रेक करके दिखाना है।

दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं
तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में
देख रहे हो वही बनकर रह जाओगे।

मानव का सबसे बड़ा हथियार उसका दिल है,
अगर यह मुश्किल समय में नहीं टूटता है,
तो पूरी दुनिया सलाम करेगी।

मैं भगवान से खुद को इतना लायक बनाने के लिए कहता हूं
ताकि दुखी चेहरों के लिए खुशी खरीद सकूं।

हर दिन एक नई सुबह होती है
बस हमें अपने आप को जगाने की जरूरत होती है I

अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ

यह भी देखें

Study Shayari in Hindi

Himmat par shayari hindi me

Mehnat wali shayari hindi me

Indian Army par shayari status

Success Shayari in Hindi

दोस्तों यह थी UPSC IAS Motivational Shayari जो आपके काफी काम आने वाली है। अगर आपको यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये हो तो कृपया इन्हे औरों के साथ शेयर करना न भूलें।

Shares:

Related Posts

mehnat par shayari hindi me
Motivation 💪

Mehnat Wali Shayari Hindi Mein | 💪 मेहनत पर हिंदी शायरी

Mehnat Wali Shayari Hindi Mein: दोस्तों आज आप यहाँ मेहनत के ऊपर शायरी प्राप्त करने वाले है। मेहनत ही एक ऐसा उपाय है जिससे मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों का सामना
motivational quotes hindi
Motivation 💪

101+ Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशन कोट्स हिंदी में

Motivational Quotes in Hindi: स्वागत है आपका एक और पोस्ट में जहाँ आप मोटिवेशनल हिंदी कोट्स प्राप्त करने वाले हैं। ज़िन्दगी में कुछ कर दिखने का जज़्बा जिसमे हो, वो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *