Motivation 💪

Himmat Shayari Hindi Mein | हिम्मत पर हिंदी शायरी

himmat wali shayari

Himmat Shayari Hindi Mein: नमस्कार दोस्तों यहाँ आपको हिम्मत की हिंदी शायरी मिलेगी और साथ ही हिम्मत पर स्टेटस, कोट्स, और फोटो जो आप कहीं भी इतेमाल कर सकते हो। हिम्मत न हो तो मंज़िल को पाना काफी कठिन को जाता है। हिम्मत ही आपको प्रेरणा देती है कठिन से कठिन कार्य को पूर्ण करने के लिए। हम सभी को जीवन के कई पड़ाव पर हिम्मत का परिचय देना होता है। इसलिए आपको कुछ ऐसे हिम्मत के ऊपर शायरी पड़नी चाहिए जो आपको एक नयी ऊर्जा प्रदान करेगी।

किसी ने सच ही कहा है की हिम्मत हो तो बड़े से बड़े पहाड़ को भी हिलाया जा सकता है। आपको जीवन में कई हिम्मत से भरे हुए लोग मिले होंगे। मनुष्य का यह एक ऐसा गुण है जिसे को सिर्फ देखकर पता नहीं लगाया जा सकता। यह तो समय समय में इंसान के व्यवहार में प्रकट होता है। इसलिए मैं आपके लिए Courage Quotes in Hindi, Himmat Hindi Status लेकर आयी हूँ जो आपकी जीवशैली को सशक्त बनाने में सहायता प्रदान करेंगे।

Himmat Shayari Hindi Mein

बदलता रहता है समय का फेरा,
माना अभी जिन्दगी में है अँधेरा,
थोड़ी सी हिम्मत रखना तुम दिल में
यकीनन आएगा फिर नया सवेरा।✌️

himmat shayari hindi mein

कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनमे
दिमाग से अधिक हिम्मत होती है।

उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया,
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया।

हिम्मत दिखाना डर की गैरमौजूदगी नहीं है
बल्कि यह वह चीज़ है जो बताता है
की डर से भी जरुरी कुछ और है।

Himmat Shayari Image

खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है
बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है।

यदि आप सफ़लता हासिल करना
चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।🦅

himmat wali shayari eagle photo

कामियाबी के मार्ग में आपकी हिम्मत ही
आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं,
जो आपको परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं।

चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर
मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर।

जिस चीज को पाने के लिए हिम्मत दिखाओगे,
अपने जीवन में तुम सिर्फ उसी को पाओगे।

हिम्मत शायरी इन हिंदी

हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही,
तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा।

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है
शर्तं ये है कि, जो घिसेगा वही चमकेगा।

उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है,
जिनका आशियाना बीच आसमान होता है,
फिर तो फितरत सी बन जाती है मुश्किलों से लड़ने की,
और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है।

Himmat Rakho Shayari Image

बार-बार गिर कर भी खुद उठ जाने वाले
व्यक्ति की हिम्मत को यह दुनिया भी सलाम करती है।

अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे,
बस उन्हें हकीकत में
बदलने का साहस तो कर।

Himmat Dene Wali Shayari

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं।

Himmat Shayari Whatsapp Status

जो इंसान सच सुनने की हिम्मत रखता है,
वो अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की करता है।

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
ज़िंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग।✊

himmat shayari in hindi

हिम्मत दिखाना हर किसी के बसकी बात नहीं,
कोई खुद के दम पर कामियाब हो जाए यह कोई आम बात नहीं।

दोस्त दमदार हैं तो तुम मालदार बनो
देखो किसको लोग पूछते हैं

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं
जो उन्हें खटखटाने की हिम्मत रखते हैं

Himmat Shayari Hindi Image

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते हैं,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते हैं।

पर्याप्त हिम्मत के साथ आप
प्रतिष्ठा के बिना भी काम कर सकते हैं।

मंजिलें उनको मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,
हौंसलों से उड़ान होती है।😎

best himmat shaayari image

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है,
मायूस ना हो इरादे ना बदल,
किस्मत किसी भी पल बदल सकती है।

सफलता अंतिम नहीं है विफलता घातक नहीं है
जारी रखने का साहस ही मायने रखता है।

इन्हें देखना न भूलें

साहस स्टेटस हिंदी में

मेरे शब्दों का बाण उसे
जरूर घायल करता है
जो भी मेरे सामने आने की
कभी हिम्मत करता है।

Himmat Shayari Status Image

अगर आपकी हिम्मत आपके भय से ज्यादा है
तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

अपने आप पर यकीन रखो
आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक बहादुर हैं
जितना आप जानते हैं उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं,
और जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक करने में सक्षम हैं।

अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती।🤨

himmat attitude shayari hindi me

हार मान कर बैठ जोओगे
तो बाद में बहुत पछताओगे,
लेकिन हार कर जितने की हिम्मत दिखाओगे
तो जरूर कामियाब हो जाओगे।

प्यार पर एक बार और भरोसा
करने की हिम्मत रखें।

किसी में इतनी हिम्मत कहां कि
हम से टकराने की बात करेगा
हम एक बार आंखें तिरछी भी कर दे,
तो वह जिंदगी से फ़रियाद करेगा।

Himmat Status Hindi Image

ज़िन्दगी में कैसा भी मोड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे
हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।

जिस चीज़ पर आप विश्वास करते हैं
उसके लिए खड़े होने के लिए हिम्मत रखें
भले ही आप अकेले खड़े हों।

मुसीबतों में भी जो मुस्कुराएगा
उसे कोई कैसे हराएगा।

Musibat Me Himmat Shayari

यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ़ उड़ान देखता है।

ना थके पैर ना कभी हिम्मत हारी है
ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का हौसला है
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

हिम्मत ऐसी दिखाओ की जीत भी
तुमसे मिलने के लिए उत्सुक हो जाये।

हिम्मत पर हिंदी शायरी

हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते,
सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।🤛

हिम्मत पर हिंदी शायरी

क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।

बड़े होने और आप जो वास्तव में हैं
वह बनने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है।

जूते फटे पहन आकाश पर चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे।

Himmat Par Shayari Image

जब तक आप साहस का साथ नहीं छोड़ेंगे
दुनिया की कोई ताकत आपकों पराजित नही कर सकती

हिम्मत तब कामयाब होती है
जब किसी का विश्वास
उसके डर से बड़ा होता है।

मैंने अपने अंदर खुद को महसूस किया,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया।💪

हिम्मत पर हिंदी शायरी

उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते।

अगर आज जो तू कुछ करने की हिम्मत दिखायेगा
तो तेरा भविष्य भी जरूर सुनहरा बन जायेगा।

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।

हिम्मत चाहिए बड़ा सोचने के लिए,
जिस दिन सोच लिया समझ लो कर दिया।☝️

हिम्मत शायरी

लक्ष्य के बिना, ख़ुशी से जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य को पाये वहीं बनता है महान।

जिस व्यक्ति के जीवन में हिम्मत की कमी नहीं है
उसका जीवन कभी भी असफल नहीं रह सकता।

हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं।

तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।

Himmat Shayari Photo

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।

रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते,
पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते।

सफलता कभी अंतिम नहीं होती,
विफलता कभी घातक नहीं होती
जो मायने रखता है वो है हिम्मत।

Best Himmat Shayari Hindi Mein

वो लोग खुश रहते हैं,
जो अपने कार्य से प्रेम
करने का साहस रखते हैं।

प्रसन्नता का राज़ स्वतंत्रता है,
स्वतंत्रता का राज साहस है।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ

Himmat Shayari Hindi Photo

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है ।

साहस हमेशा दहाड़ता नहीं है
कभी-कभी साहस दिन के अंत में
छोटी आवाज होती है जो कहती है
कि मैं कल फिर से कोशिश करूंगा।

Himmat Shayari Status in Hindi

ऊँची हो उड़ान तो हौसला भी ऊँचा होगा
जब मंजिल साफ नजर आ जाये
तो आसमान का कद भी नीचा होगा।

himmat shayari status

दूसरो से श्रेष्ठ बनने के लिए आपको
मेहनत करने के लिए हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी।

शरीर की ताकत मायने नहीं रखती
आपका हौसला मायने रखता है।

हिम्मत कर, सब्र करबिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र करवक़्त ही तो है गुजर जाएगा।

himmat shayari hindi status

जो शक्श लाख बार गिरकर भी
फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता है
वो एक ना एक दिन इस दुनिया में
अपना नाम कमा जाता है।

अपनी जिंदगी में हिम्मत से हारना,
पर कभी भी हिम्मत मत हारना।

हर परिस्तिथि का सामना करना आपके लिए आसान होगा,
अगर आपका साहस आपसे भी ज्यादा बलवान होगा।

himmat shayari status photo

सोच बदलो सितारे बदल जाएंगे,
नज़र को बदलो नजारे बदल जाएंगे,
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जाएंगे।

बस हिम्मत रखो जीवन की
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।

हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें करके दिखाना है।

Himmat Shayari in 2 Line

दीवारें ऊंची हैं गलियां हैं तंग,
लम्बी डगर है पर हिम्मत है संग

himmat shayari 2 line

किसी को ऐटिटूड दिखाना मेरी फितरत नहीं है,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए इतनी किसी में हिम्मत नहीं है

हिम्मत रोज़ करते हैं तुझ को जीने की,
तू भी तो ऐ ज़िन्दगी मेरा हौसला बढ़ा कभी

किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को,
सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जिंदगी का ये कठिन सफ़र यूं ही जारी है

इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते,
सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते

अगर हिम्मत से काम लोगे तो
हर परेशानी को चुटकियो में निपटाओगे।

जिसके पास आशा और विश्वाश हैं,
उसके पास हिम्मत की कमी नहीं है।

अगर असफल होने की हिम्मत रखोगे,
तो अपनी जिंदगी में जरूर बहुत कुछ हासिल करोगे।

यह यकीन करो की तुम यह कर सकते हो
इतना साहस बताता है की तुमने आधा रास्ता पार कर लिया है

अगर हमारे भीतर कुछ भी कोशिश करने का
साहस नहीं होता तो सोचिये हमारी ज़िन्दगी कैसी होती

आध्यात्मिक मार्ग में दो चीजो की परीक्षा होती है,
पहली सही समय की प्रतीक्षा के लिए धैर्य और
दूसरा – जो सामने आये उससे हताश न होने का साहस

सफलता कभी अंतिम नहीं होती
और न ही विफलता घातक होती है
जो मायने रखता है वह है आपकी हिम्मत

जितना खड़े होकर बोलने के लिए हिम्मत चाहिए होती है,
उतना ही साहस सुनने के लिए भी चहिये होता है

यह भी देखें

Army motivational shayari hindi mein

Mehnat shayari hindi mein

Attitude status shayari hindi men

Motivational Quotes in Hindi

Study Shayari in Hindi

Ghamandi shayari hindi mein

Flower shayari in hindi

दोस्तों अगर आपको यह Himmat Shayari In Hindi अच्छी लगी तो कृपया इन्हें शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अलग अलग शायरियों के लिए आप वेबसाइट की दूसरी केटेगरी को भी देख सकते हैं।

Shares:

Related Posts

motivational quotes hindi
Motivation 💪

101+ Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशन कोट्स हिंदी में

Motivational Quotes in Hindi: स्वागत है आपका एक और पोस्ट में जहाँ आप मोटिवेशनल हिंदी कोट्स प्राप्त करने वाले हैं। ज़िन्दगी में कुछ कर दिखने का जज़्बा जिसमे हो, वो
army motivation par shayari
Motivation 💪

Army Motivational Shayari Hindi Mein | आर्मी मोटिवेशन पर शायरी

Army Motivational Shayari: दोस्तों आर्मी के भर्ती होना और देश के लिए अपना योगदान देना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। अपने आपको देश के लिए समर्पित करना बहुत
mehnat par shayari hindi me
Motivation 💪

Mehnat Wali Shayari Hindi Mein | 💪 मेहनत पर हिंदी शायरी

Mehnat Wali Shayari Hindi Mein: दोस्तों आज आप यहाँ मेहनत के ऊपर शायरी प्राप्त करने वाले है। मेहनत ही एक ऐसा उपाय है जिससे मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों का सामना
kumar vishwas shayari
Motivation 💪

Kumar Vishwas Ki Shayari | कुमार विश्वास की शानदार शायरी

Kumar Vishwas Ki Shayari: डॉ. कुमार विश्वास भारत के जाने माने कवि हैं जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी कविता और शायरी द्वारा एक अद्भुत मुकाम हासिल किया है। आज मैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *