Birthday 🎂

80+ Birthday Status for Dad in Hindi | पापा के जन्मदिन की बधाई

papa birthday status

Birthday Status for Dad in Hindi: अपने पिताजी को उनके जन्मदिन के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं भेजें और उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त करें। एक पिता होने के साथ साथ वे आपके मार्गदर्शक भी हैं। आपके लिए उन्होंने अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिया और अब यह सही समय है जब आप उन्हें बताएं की आप उनसे कितना प्यार करते हैं। उनका जन्मदिन आपके लिए एक खास मौका लेकर आया है। आज आप जो कुछ भी हैं, आपके पिताजी की वजह से ही हैं। अवश्य आप कुछ ऐसे जन्मदिन के सदेश खोज रहे होंगे जो आपकी भावनाओं को व्यक्त कर सकें। यहाँ आपको birthday wishes for dad, papa ke janmdin ki badhai प्राप्त होगी। तो लीजिये पेश है आपके पापा के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं।

आपके पिताजी आपसे कोई तोहफा नहीं चाहते, वे बस यही चाहते हैं की आप सदा उनकी इज़्ज़त करें और उन्हें भरपूर प्यार दें। पिता के साथ रिश्ता किसी वास्तु से नहीं, बल्कि सम्मान और प्रेम से बनता है। अगर आप अपने पापा को उनके जन्मदिन पर यह एहसास दिलाएंगे की आप उनसे बहुत प्यार करते हैं तो यह उनके लिए एक बड़े तोहफे से भी बड़ा होगा। आप अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए नीचे दी हुई शायरियां और बधाई सन्देश का प्रयोग करें।

Happy Birthday Status for Dad in Hindi

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी बर्थ डे पापा

Birthday Status for Papa

मेरी हर जिद को आपने किया पूरा,
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा,
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना नहीं रहा मेरा अधूरा।

हंसी खुशी के हर लम्हे पास होते हैं,
जब अपने पिता अपने साथ होते हैं।
पापा आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday Papa

सपने तो मेरे थे लेकिन उनको पूरा करने की राह
कोई और दिखाए जा रहा था वो और कोई नहीं मेरे पापा थे

Papa Ke Liye Birthday Shayari

हंसती खेलती हर मुश्किल से कर लेती हूं बात
क्योंकि सिर पर है पिताजी का हाथ।
जन्मदिन मुबारक हो पिताजी।

पापा आपकी हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतने खुश रहे,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा।

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा

birthday status for dad

पापा का प्यार सबसे प्यारा है,
पापा के साथ रिश्ता सबसे न्यारा होता है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
यही रिश्ता दुनिया में मेरे लिए सबसे प्यारा है

पूरी करते हो मेरी हर इच्छा
तुमसे ना है कोई अच्छा
आपको “जन्म दिन मुबारक” देता है
आपका ये प्यारा सा बच्चा।
Happy Birthday Papa

चाहे कितने अलार्म लगा लो
सुबह उठाने के लिए
पापा की एक आवाज़ ही काफी है
Happy Birthday Papa

Papa Birthday Status Hindi Image

पापा से प्यार खूब पाया है,
पापा से ही यह जीवन को खुशियों से सजाया है,
जन्मदिन की अनंत बधाई हो आपको पापाजी
मैंने दुनिया के सबसे अच्छे पापा को पाया है।

मेरी पहचान है आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा

आज पापा को मैं क्या उपहार दूँ?
मेरी जिंदगी में पापा है सबसे प्यारे
आप पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूं

papa birthday hindi status

पापा मुझे भूल न जाना, गलतियां मेरी, दिल पे मत लेना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से, अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी और
ज़िन्दगी से भी प्यारे आप।
हैप्पी बर्थडे पापा।

Papa Ke Janamdin Par Shayari Status

चेहरे पर ख़ुशी ला देती है
पापा की एक मुस्कान,
मेरे पापा महान हैं पापा है मेरी जान।
जन्मदिन मुबारक हो पापा।

Janmdin Mubarak Ho Papa Status

खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता का साथ होता है

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों मगर,
माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते।
Happy Birthday Papa

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत ही है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत ही है,
पापा किसी खुदा से कम नहीं होते,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की खुशी पापा की बदौलत ही है

birthday wishes for dad in hindi

पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा मेरे अच्छे दोस्त है,
यह दोस्ती हमेशा ऐसी ही बानी रहे, यही मेरी प्रार्थना है।
आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।

अपने सपनों को छोड़कर
आपने मेरे सपने सजाये
खुश हूँ में बहुत जो मैंने
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂

गुस्सा करते है तो भी सीख दे जाते हैं,
अपनी एक मुस्कान से हम सभी को खुश कर देते हैं।
हैप्पी बर्थडे पिताजी

पापा के जन्मदिन पर स्टेटस

न रात दिखाई देती है न दिन दिखाई देते हैं
पिता को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं

जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को, जिन्होंने हर पल साथ निभाया है

papa janmdin mubarak status

प्यार से गोद में उठाते हैं, हर खुशी की वजह बन जाते हैं,
इसलिए तो पापा भगवान का रूप कहलाते हैं।

रिश्ता हमारा बहुत प्यारा है
मुझे है इस बात का एहसास,
जन्मदिन आ गया है आपका
काश मैं भी होती तुम्हारे साथ।

में तो सिर्फ अपनी खुशियों में हसती हूँ,
पर मेरी हंसी देख कर कोई
अपने गम भुलाए जा रहा था
वोह है मेरे पापा

birthday wishes for dad from daughter

ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे
जैसे आपने हमारे राहों पर प्यार बरसाया है,
आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे

मेरे स्वीट फादर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आपने हमेशा हमें इतना कुछ दिया है कि
जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

आज से अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता
आपको यह बताने के लिए कि आपके घर में पैदा होकर
कितना खुशकिस्मत हूं मैं। जन्मदिन की खूब बधाई पापा।

Papa Birthday Status in Hindi

पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं,
हमारी एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं

happy birthday papa hindi status

आई लव यू डैड और आपको
हैप्पी से भी हैप्पी वाला बर्थडे।

मेरी हर जिद्द को आपने किया पूरा
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना मेरा नहीं रहा अधूरा
🎂जन्मदिन मुबारक हो पापा।🎂

अगर जिंदगी जीना आर्ट है,
तो आप उस आर्ट के मास्टर हैं।
हैप्पी बर्थडे मास्टर ऑफ आर्ट।

Papa Birthday Status Photo

जिंदगी को खुलकर, हंसकर और
प्यार से जीना सिखाने वाले डैडी को हैप्पी बर्थडे।
लव यू सो मच।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है

papa ke liye janmdin badhai

आप मेरे सच्चे हीरो हैं, मुझे हमेशा प्रेरित किया है
और बेहतर करने का साहस दिया है।
एक पिता के साथ मेरा दोस्त बनने के लिए
बहुत बड़ा थैंक्यू। हैप्पी बर्थडे।

पापा, बेशक मैं आपसे दूर हूं,
मगर आपका प्यार और सपोर्ट
आज भी मेरी कामयाबी का कारण है।
हैप्पी बर्थडे टू यू डैड

Papa Ka Janmdin Status

एक परफेक्ट डैड के परफेक्ट बच्चे की तरफ से
परफेक्ट बर्थडे की परफेक्ट विश। हैप्पी बर्थडे डियर डैड।

मेरी दुनिया , मेरा जहान हो,
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,
अगर मेरी माँ मेरी जमीन है,
तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो

papa ke janmdin par shayari

हर बार यह दिन आए और
हर बार यह दिल गाए कि
आप हजारों साल जिएं।
हैप्पी बर्थडे डैड।

जैसे सैंटा सबकी विश पूरी करता है,
ऐसे ही भगवान आपकी भी सारी विश पूरी करे।
जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं पापा

पापा आपने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं,
बल्कि आपने मुझे एक परी की तरह पाला है,
मैं खुशनसीब हूँ की मुझे आप जैसे पापा मिले

Papa Janamdin Status in Hindi

जिंदगी अच्छी हो तो उसे नसीब कहते हे,
दुनिया अच्छी हो तो उसे जन्नत कहते है,
साथी अच्छा हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और अगर papa अच्छे हो तो उसे किस्मत कहते है

होठों की हँसी पापा की बदोलत,
आँखों में खुशी पापा की बदोलत,
पापा किसी से कम नही,
ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत

पापा के जन्मदिन की बधाई

मैं क्या छिपाऊ उनसे मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है
हैप्पी बर्थडे पापा

papa birthday hindi status from son

जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय पिताजी,
मेरे साथ अपने जीवन का ज्ञान साझा करने के लिए धन्यवाद,
मुझ पर विश्वास करने और हमेशा मेरा साथ के लिए धन्यवाद

दुनिया के लिए आप मेरे पापा है,
पर मेरे लिए पापा आप मेरी दुनिया है,
हैप्पी बर्थडे और लव यू पापा

आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं आपके
उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के बावजूद आपने
कभी टूटने नहीं दिया।
जन्मदिन मुबारक पापा

पापा के जन्मदिन की बधाई

मुझे आप जैसे महान पिता पर बहुत गर्व है,
और मैं हमेशा उन सभी पलों को संजो कर रखूँगी,
जो खूबसूरत पल मैंने आपके साथ बिताये हैं !

आप जैसे पिता पाने के लिए मैं भगवान की आभारी हूँ,
वास्तव में मैं बहुत ही खुशनसीब और भाग्यशाली हूँ

मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
पापा आप मेरे लिए दुनिया में सबसे बढ़कर है,
मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ पापा

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है ,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाले पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
हेप्पी बर्थ डे पापा

पापा जन्मदिन स्टेटस

मैं लकी हूं कि आप मुझे इतना प्यार करते हैं।
सच में आपके जैसे पापा पाकर मैं लकी फील करता हूं। हैप्पी बर्थडे।

सुलाया है हमको, अपनी नींद उड़ाकर,
खिलाया है हमको, अपनी भूख भुलाकर,
मुझसे कभी वो जुदा न हो यह दुआ है,
पाया है भगवान को, मैंने पापा को पाकर।
जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा

आपकी उपस्थिति ही हमारे लिए सुरक्षा, आराम और प्यार का एहसास,
मगर आपका जन्मदिन उससे भी खास। हैप्पी बर्थडे डैड।

मां से यह घर एक परिवार है,
मगर आप से ही हमारा यह संसार है।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे-प्यारे पापा।

जब भी मुझे मदद की जरूरत पड़ती है,
हर बार सिर्फ आप ही याद आते हो।
बिना देर किए साथ देते रहने के लिए थैंक्स और
हैप्पी बर्थडे डैड

सपने देखता था मैं, उनके लिए कोई और जागता था,
साइकिल पर मुझे बिठाकर, साथ में वो भागता था। हैप्पी बर्थडे डैडी।

प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा!
Happy Birthday Papa

नसीब वाले होते हैं जिनके
सर पर पिता का हाथ होता है
सारी जिद पूरी हो जाती हैं
जब घर में पिता का साथ होता है!
हैप्पी बर्थडे डियर पापा !

दिमाग में दुनिया भर की परेशानी
फिर भी दिल में सिर्फ अपने बच्चों
की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं आप हैं !
जन्मदिन की बधाई पापा

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस
इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है

इनको देखना मत भूलियेगा 😊

Girlfriend birthday status in hindi

Bhai birthday hindi status

Wife birthday status in hindi

Maa birthday status hindi mein

Boyfriend birthday shayari in hindi

तो ये हैं Birthday Status for Dad in Hindi. इस पोस्ट के बारे में अपने विचार कमेंट के ज़रिये मुझ तक ज़रूर पहुचाएं। उम्मीद है की ये बधाई सन्देश आपको पसंद आये। इन स्टेटस और शायरियों के ज़रिये आप अपने पिताजी के मुख पर एक मुस्कान ला सकते है। मेरी तरफ से आपके पिताजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shares:

Related Posts

wife birthday shayari hindi me
Birthday 🎂

Wife Birthday Shayari In Hindi | बीवी के जन्मदिन पर स्टेटस

Wife Birthday Shayari In Hindi: अपनी पत्नी को भेजें जन्मदिन की प्यार भरी हिंदी शायरी स्टेटस फेसबुक, व्हाट्सप्प के लिए और अपने रिश्ते को और भी मज़बूत बनाएं। इस दिन
Boyfriend Birthday Shayari
Birthday 🎂

Boyfriend Birthday Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड बर्थडे स्टेटस

Boyfriend Birthday Shayari In Hindi: अपने बॉयफ्रेंड को बताएं की आप उनसे कितना प्यार करते हो कुछ ख़ास जन्मदिन शायरी स्टेटस के साथ। अगर आज आपके बॉयफ्रेंड का बर्थडे है तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *