Birthday 🎂

Birthday Shayari for Sister Hindi Mein | बहन के लिए जन्मदिन शायरी

Birthday Shayari Sister

Birthday Shayari for Sister: अपनी बहन को उसके जन्मदिन पर शायरी भेजें और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी हंसी लाएं। पेश है Birthday Shayari for Sister in Hindi, Behen Ke Liye Janmdin Status फोटो और कॉपी बटन के साथ जिन्हे आप आसानी से भेज पाओगे। बहन ज़िन्दगी में सबसे अच्छी दोस्त होती है और हर समय पर हमारा साथ देती है। इसलिए आपका यह कर्त्तव्य बनता है की उसे उसके जन्मदिन पर ढेर साड़ी खुशियां दो। यहाँ दी गयी बहन के जन्मदिन पर शायरी आपको बधाई देने के लिए मदद करेगी।

बहन के लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट चुनना काफी मुश्किल है लेकिन सबसे बढ़िया शायरी ढूंढ़ना काफी आसान है क्यूंकि यहाँ पर है बहन के लिए जन्मदिन की बधाई शायरी। शायरियों के साथ साथ आपको कुछ फोटो भी प्राप्त होंगी क्यूंकि हिंदी फोटो के ज़रिये आपकी बधाइयाँ और भी ज़्यादा आकर्षित लगेंगी।

Best Birthday Shayari for Sister

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
जन्मदिन मुबारक हो बहन

Birthday Shayari for Sister

खुशी? की झील में कश्ती हो तुम्हारी
बड़ी ही असरदार हस्ती हो तुम्हारी
जन्मदिन? की यही दुआ? है बड़ी बहन?
खुशियों? भरी गृहस्थी हो तुम्हारी
जन्मदिन की बधाई हो बहन

सफलता आपके कदमों में हो,
जहाँ आप पैर रखो,
वहां फूलों की बरसात हो।
HAPPY BIRTHDAY SISTER!

सारे जहान से अलग है मेरी बहन
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन
हैप्पी बर्थडे बहन

Birthday Shayari for Sister in Hindi

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
हैप्पी बर्थडे बहन

मेरी जिंदगी में बहना तुम वो
चांद हो जो दिन हो या रात
हमेशा मुझे राह दिखाता है।
हैप्पी बर्थडे सिस्टर।

तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी भर
ऎसी दिल से दुआ है हमारी
हर सुबह और हर शाम जिन्दगी
सदा महकती रहे तुम्हारी।

Best Birthday Shayari for Sister

तुम्हारे जैसी प्यारी बहन की कीमत
सोने और हीरे से भरे समुद्र से कहीं अधिक है।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहन

दुनिया कितनी खूबसूरत है
जब तुम मेरे साथ हो
मेरी प्यारी बहन को
जन्मदिन की बधाई!

सालों बीत गए, लेकिन आप अभी भी
मेरे सबसे करीब हो, ठीक वैसे ही
जैसे जब हम छोटे थे। एक प्यारी बहन
और दोस्त होने के लिए धन्यवाद।

Happy Birthday Sister Shayari in Hindi

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिसपे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister

दिन खास है, मेरी बहन का
आज जन्मदिन है
दिल की गहराइयों से
जन्मदिन की शुभकामनाएं बहना!🎂

सारे जहान से अलग है मेरी बहन,
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन,
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती,
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन।
हैप्पी बर्थडे बहन

Birthday Shayari for Sister Image

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नही है
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको!
Happy Birthday to the Best Sister

मेरे हर दर्द का मरहम हो तुम,
चेहरे की खुशी की वजह हो तुम,
क्या बताऊँ बहना मेरे लिए कौन हो तुम
🎂 मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन की बधाई 🎂

दीदी, आप दुनिया की सबसे प्यारी,
देखभाल करने वाली और साथ देने वाली दीदी हैं।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

Didi Ke Liye Birthday Shayari

खुशी की मेहफिल सजती रहे
खूबसुरत हर पल खुशी राहे
आप इतना खुश रहे जीवन में कि
खुशी भी आपकी दीवानी रहे
जन्मदिन मुबारक हो बहन

आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे.,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
Happy birthday dear sister

बहन के लिए जन्मदिन शायरी

जन्मदिन मुबारक बहना
तुम्हारा क्या कहना
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

बहन के लिए जन्मदिन शायरी

खुशियों का एक जहां लेकर आएँगे
पतझड़ में भी सावन की बहार लेकर आएँगे
जब भी पुकार लोगी आप दिल से
जिदगी से भी साँसे उधार लेकर आएंगे
हैप्पी बर्थडे मेरी बहना

खुशी की मेहफिल सदा सजती रहे
खूबसुर?त आपका हर पल रहे
आप इतना खुश रहे ज़िन्दगी में कि
?खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Happy Birthday Sister

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ बहना

हर मुश्किल आसन हो,
हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो।
जन्मदिन मुबारक हो बहन

Birthday Shayari for Sister Photo

हो पूरी दिल की हर खवाहिश आपकी
ओर खुशियों का जहां मिले
अगर आज मांगो तुम आसमाँ का तार
तो खुदा करे आपको सारा आसमाँ मिले
हैप्पी बर्थडे बहन

इस कायनात के आगे भी कोई जहान होगा
लेकिन आप के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा
हेप्पी बर्थ डे बहना

रौनक जहान में तुमसे ही लगती है
थोड़ा सा प्यार है थोड़ी सी सख्ती है
बड़ी बहन का होना जीवन में जैसे
फूलों के शहर में अपनी बस्ती है।
Janamdin Ki Badhai ho Behna

बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी।
Happy Birthday My Dear Sister

Happy Birthday Sister Shayari

बहन मेरी का जन्मदिन आया
दिल मेरा खुशियों से भर आया
अब तो पार्टी दे दो बहना
हैप्पी बर्थडे वाला हमने भी गाना गाया

साथ लेकर उपहार अनेक
सबसे अच्छा लाऊँगा केक
आपको जन्मदिन मुबारक हो
आप हो बहना हज़ारों में एक

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
Happy Birthday Behena

Birthday Wishes Status for Sister in Hindi

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
Wish You Happy Birthday

Happy Birthday Behen Shayari

चाँद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना

हमे नहीं किसी के दिल में रहना
जान से भी प्यारी है हमे हमारी बहना।

बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली।

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आजा तेरा जन्मदिन मनाऊ
Wish You Happy Birthday

Behen Ke Liye Birthday Shayari

प्यारी प्यारी सूरत उसकी पर शैतान की नानी है,
मेरी छोटी बहना अभी दुनिया से अनजानी है,
खुदा करे उससे दूर रहें दुनिया की सारी बलाएं,
सारे मौसम उसके जीवन में खुशियां लेकर आएं
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

सबसे होशियार, दयालु, सबसे अच्छे,
सबसे सुंदर और सभी बहनों में
सबसे प्यारी बहन को
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो।

मेरे जीवन को उज्जवल बनाने के लिए
धन्यवाद मेरी बड़ी बहन मैं उम्मीद करता हूं
कि आने वाला साल ढेर सारी खुशियों से भरा हो।

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे

Sister Ke Liye Birthday Shayari

कभी आँखों से टप टप आँसू बहते है
कभी जिसके ओंठ मंद मंद मुस्काते है
उस नादान सी मेरी प्यारी बहना को
जन्मदिन की हम लाखों बधाई कहते है
Happy Birthday My Sister

लड़ना झगड़ना फिर एक दूसरे को प्यार से मनाना
दूर रह रहकर भी भाई बहन का रिश्ता निभाना
खुदा सदा सलामत रखना मेरी प्यारी बहन को
देना खुशियाँ ही खुशियाँ उसको ग़मों से कभी मत सताना
Janamdin Mubarak ho Behen

चंदन सी महके ये खुशियाँ आपकी
सदा रहे सलामत ये खुशियाँ आपकी
जन्मदिन पर मिले बधाईयाँ जितनी भी
वो बनकर आए खुशियाँ आपकी
Happy Birthday Sis

जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक
खुशियों की हर हलचल मुबारक
बहिन हर दिन हो आपका जन्मदिन जैसा
आज मुबारक आने वाला कल मुबारक
हैप्पी बर्थडे बहन

कितना प्यारा कितना न्यारा रिश्ता रब ने बनाया है,
मेरे सर पर साया बनकर सदा प्यार बरसाया है,
दिल चाहे आपको दुनिया भर की दुआएं देना,
रब करे सदा हंसती रहे मेरी प्यारी बहना
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

Bhai Ke Birthday Par Shayari

Maa Ke Janmdin Ki Shayari

Birthday Shayari for Dad

Girlfriend Birthday Status in Hindi

Boyfriend Birthday Shayari in Hindi

Wife Birthday Shayari in Hindi

तो दोस्तों ये हैं Birthday Shayari for Sister जिन्हे आप अपनी बहन को भेजना चाहोगे। इन शायरियों के साथ साथ आप ऊपर दी गयी फोटो को भी सेव कर अपनी बहना को भेज सकते हो या अपनी सोशल प्रोफाइल पर स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हो। अपनी बहन का यह जन्मदिन यह यादगार दिन बनाएं और सदैव उसके साथ खड़े रहे।

Shares:

Related Posts

janmdin par shayari hindi me
Birthday 🎂

Happy Birthday Shayari Hindi Mein | 🎂 जन्मदिन पर हिंदी शायरी

Happy Birthday Wali Shayari: प्रिय दोस्तों, स्वागत है आपका एक नए पेज पर जहाँ आपको जन्मदिन की हिंदी शायरी फोटो के साथ मिलेगी। अब जन्मदिन पर सिर्फ "हैप्पी बर्थडे" मत
wife birthday shayari hindi me
Birthday 🎂

Wife Birthday Shayari In Hindi | बीवी के जन्मदिन पर स्टेटस

Wife Birthday Shayari In Hindi: अपनी पत्नी को भेजें जन्मदिन की प्यार भरी हिंदी शायरी स्टेटस फेसबुक, व्हाट्सप्प के लिए और अपने रिश्ते को और भी मज़बूत बनाएं। इस दिन
maa par birthday shayari
Birthday 🎂

Maa Par Birthday Shayari Hindi Mein | माँ के जन्मदिन की हिंदी शायरी

Maa Par Birthday Shayari: हेलो दोस्तों यहाँ पर आपको अपनी माँ के लिए जन्मदिन की शायरी मिलेगी जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपनी माता को जन्मदिन की बधाई दे सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *