Birthday 🎂

101+ Bhai Ke Birthday Par Shayari | भाई के जन्मदिन पर शायरी

bhai birthday shayari in hindi

Brother Birthday Shayari in Hindi: अपने बड़े या छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दें बर्थडे शायरी के साथ जो यहाँ फोटो और स्टेटस सहित उपलब्ध है। जन्मदिन साल भर में सिर्फ एक बार आता है तो क्यों न इसे एक यादगार दिन बनाया जाए। अपने पिछले सालों में अपने भाई को जन्मदिन की मुबारक बात दी होगी पर क्या आपने कभी शायरी का इस्तेमाल किया है? तो इस बार कुछ अलग करिये और अपने भाई को उनके जन्मदिन पर शायरी भेजें।

एक भाई की अहमियत उसकी बेहेन या उसका भाई ही समझ सकता है। बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके भाई होते हैं। भगवान के बनाये रिश्तों में से यह एक बहुत ही ख़ास रिश्ता है जो किसी अपने की कमी को पूरा करता है। भाई वो इंसान है जो हमारे साथ मुश्किल से मुश्किल समय में भी खड़ा रहता है। आपके ऐसे भाई के लिए brother birthday status in hindi, bhai ka janmdin quotes यहाँ पर भरपूर मात्रा में मिलेंगे। आपको अपने ब्रदर का जन्मदिन एक यादगार दिन बनाने की ज़रुरत है और इसमें यह कोट्स आपकी काफी मदद करने वाले हैं।

Bhai Ke Birthday Par Shayari

सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई

bhai birthday shayari in hindi image

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।

सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहो आप लाखों के बीच,
रोशन रहो आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच।

Bhai Birthday Shayari Image

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन मुबारक हो भाई

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल ये दुआ ज़िन्दगी में आपके
हर दिन खुशियों की बौछार रहे

Happy Birthday Bhai Shayari Hindi

जन्मदिन की बहार आई हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
शुभकामनाएं लाई हैं,
आप मुस्कुराते रहो हर दिन,
इसलिए भगवान से हमने
आपके लिए दुआ माँगी हैं।
जन्मदिन मुबारक हो भाई

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।

मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं।

bhai ke birthday par shayari

भैया आपका प्यार और समर्थन ही है
जिसे मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी में चाहता हूँ।
जन्मदिन मुबारक हो भाई।

खुशियों का हर पल ठहर जाए जिंदगी में तुम्हारे,
दुआ है रब से इस दिन की शाम ना होने पाए कभी,
भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

Happy Birthday Bhai Shayari Photo

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थ डे भाई

Happy Birthday Brother Shayari in Hindi

मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादें आपके साथ हैं,
भगवान करे आपका आने वाला समय बेहतरीन हो।
जन्मदिन मुबारक हो भाई।

happy birthday bhai status

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy birthday bhaiya

आज का दिन बड़ा खास है,
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है,
वैसे तो सब कुछ है आपके पास,
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो,
यही खुदा से अरदास है।

फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरा
बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
Happy Birthday Bhai

bhai ka birthday shayari

हर डगर आसान हो,
हर डगर पे खुशियाँ हो,
हर सुबह खुबसूरत हो,
हर दिन रब से मेरी दुआ हो,
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो।

खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे।

खुश नसीब हूँ मैं जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ है
चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे  साथ🤝 है।

brother birthday quotes in hindi

एक मैं Cute
एक मेरा भाई Cute
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत।
जन्मदिन मुबारक  हो भाई

ऊँगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा,
हर हालात में ढलना सीखा,
कैसे भूल जाएँ जन्मदिन ऐसे भाई का,
जिससे हमने जन्मदिन को मनाना सीखा।
Happy Birthday Brother

ऐसी क्या दुआ दूँ भाई जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी सितारों-सी रोशनी  खुदा आपकी तकदीर बना दे।

janmdin mubarak bhai shayari

हां मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूँ
क्युकी मुझे आप जैसा प्यार करने वाला भाई मिला।

ना आसमान से टपके हुए हो
और ना ऊपर से गिराए गए हो
कहाँ मिलते हैं आप जैसे भैया
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये हुए हो।

है लाख दुआएँ कि खुश रहो तुम
महके फूलों सा जहाँ भी रहो तुम
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ भाई।

Brother Birthday Shayari In Hindi

कामयाबी में सबसे ऊपर हो नाम आपका
चाँद सितारों से सजा हो जहान आपका
अगर आप माँगो एक सितारा
तो खुदा करे हो जाए सारा आसमान आपका
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।

मेरी दुआओं में ये असर जरूर रहे
कि कामयाबियों से आपकी जिंदगी मशहूर रहे
जन्मदिन पर बधाई हम आपको भेजते रहें
चाहे आपसे हम आप कितने भी दूर रहें।
हैप्पी बर्थडे भाई।

यह भी देखें

भाई के जन्मदिन पर शायरी

दुश्मन हो कितने भी पापी,
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी

भाई के जन्मदिन पर शायरी

फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम🦶 तुम्हरा
बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।

सितारे से आगे जहाँ कोई होगा
जहां के सारे नज़रो की कसम
आपसे प्यारा वहाँ भी कोई न होगा।

Happy Birthday Bhai Shayari Image

शुभ दिन आये ये आपके जिंदगी में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार

Life का हल Goal रहे आपका Clear
तुम Success पाओ Without Any Fear
हर पल जियो Without any Tear
Enjoy your day my Dear

bade bhai ke liye birthday shayari

ये शुभ दिन🥳 आये आपके जिवन में हज़ार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
Happiest Birthday to You Bhai

जब कभी मैं अपसेट हुआ तुमने मुझे हौंसला दिया
और हर सिचुएशन में मेरे पीछे रहे
आई लव यू माय ब्रदर एंड हैप्पी बर्थडे टू यू।

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भईया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको

हर लम्हा आपके होंठो पर मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इन्सान रहे।

chote bhai ke liye birthday shayari

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।

खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई।

भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,
कि तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है

Bhai Ke Birthday Par Shayari Photo

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी बहुत ख़ास होते हैं

मेरा भाई है मेरी शान
इस पर है सब कुर्बान
हेप्पी बर्थ डे भाई

Happy Birthday Bhai Status Images

भाई के जन्मदिन के मौके पर,
सारी दूरियां मिटा देते है,
सारे झगडे भुला देते है,
सिर्फ एक बात याद रखते है।

bhai birthday status in hindi

ना गिला करता हूँ ना शिकवा करता हूँ
तु सलामात रहे छोटे बस यही दुआ करता हूँ।

एक नहीं हज़ारों दुआएँ माँगते हैं भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशियाँ दिलो जान से
पूरी हो हर ख़्वाहिश आपकी
और आप जियो ज़िंदगी पूरी शान से।

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक भाई।

जन्मदिन मुबारक भाई शायरी

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।

ना गिला करता हूँ ना शिकवा करता हूँ
तु सलामात रहे छोटे बस यही दुआ करता हूँ।

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

हैप्पी बर्थडे भैया शायरी

फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा।
Happy Birthday Brother

आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे।
हैप्पी बर्थडे भाई!

दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।

जब तक सूरज चाँद रहेगा भाई तेरा Birthday
याद रहेगा बस तू Party देना मत भुलना।
Happy Birthday Bhai

ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हजार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
Happy Birthday To You Bhai

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती  तेरे नसीब हो
तेरे चाहने🤗 वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि
तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो
जन्मदिम मुबारक हो

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल ये दुआ आपके
ज़िन्दगी में आपके हर दिन
खुशियों की बौछार हो🤗
Happy Birthday Bhaiya

जन्मदिन मुबारक हो भाई,
भगवान करे आपको मुस्कुराने और
हमेशा खुश रहने का हर संभव कारण मिले।

बड़े भाई को जन्मदिन मुबारक!
भगवान करे ये साल आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियां लाएं; तुम सच में इसके लायक हो।

तुम हमेशा से माँ के पसंदीदा रहे हो
लेकिन मैंने कभी ईर्ष्या नहीं की क्योंकि
तुम मेरे भी फेवरेट रहे हो। Happy Bday Bhai।

तुम्हारा जीवन खुशियों भरी मुस्कान, सुनहरी पलों
और आनंदित स्मृतियों से भर जाए
यह दिन आपको जीवन में एक नई शुरुआत दे।

रोशन रहे खुशियों से जीवन तुम्हारा,
दुआ है रब से कोई गम छू ना पाए तुम्हें,
भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।

उम्मीद है की आपको यह brother birthday status in hindi पसंद आये होंगे। इन शायरियों के साथ आप इस पेज की फोटोज को भी सेव करना न भूलें। यह पृष्ठ आपके काम आया हो तो इसे औरों के साथ शेयर करना न भूलें। अगर आपके पिताजी का जन्मदिन भी आने वाला है तो पेश है उनके लिए birthday status for dad in hindi। और शायरियां-कोट्स के लिए वेबसाइट के अन्य पेज देखना मत भूलें।

यह भी देखें

Wife birthday shayari in hindi

Maa par birthday shayari

Birthday wali shayari in hindi

Birthday shayari for sister

Boyfriend birthday shayari in Hindi

Shares:

Related Posts

maa par birthday shayari
Birthday 🎂

Maa Par Birthday Shayari Hindi Mein | माँ के जन्मदिन की हिंदी शायरी

Maa Par Birthday Shayari: हेलो दोस्तों यहाँ पर आपको अपनी माँ के लिए जन्मदिन की शायरी मिलेगी जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपनी माता को जन्मदिन की बधाई दे सकते हो।
wife birthday shayari hindi me
Birthday 🎂

Wife Birthday Shayari In Hindi | बीवी के जन्मदिन पर स्टेटस

Wife Birthday Shayari In Hindi: अपनी पत्नी को भेजें जन्मदिन की प्यार भरी हिंदी शायरी स्टेटस फेसबुक, व्हाट्सप्प के लिए और अपने रिश्ते को और भी मज़बूत बनाएं। इस दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *