Wife Birthday Shayari In Hindi: अपनी पत्नी को भेजें जन्मदिन की प्यार भरी हिंदी शायरी स्टेटस फेसबुक, व्हाट्सप्प के लिए और अपने रिश्ते को और भी मज़बूत बनाएं। इस दिन जतायें की आप अपनी बीवी को कितना प्यार करते है कुछ सुन्दर शायरियों के साथ। पत्नियों को काफी अच्छा लगता है जब उनके पति उनसे प्यारी बातें करते हैं। आपकी बीवी का जन्मदिन आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका लेकर आया है। जन्मदिन की बधाई देने के साथ साथ आप कुछ शायरी का प्रयोग भी कर सकते हैं। ये न सिर्फ आपकी पत्नी का दिल जीत लेगी, बल्कि आपके लिए उनकी इज़्ज़त और ज़्यादा बढ़ेगी।
वैसे तो बीवी को खुश करने के कई तरीके हैं मगर उनके जन्मदिन में आपको कुछ ऐसा करना चाहिए की वह कभी न भूले। एक बीवी चाहती है की उसका पति उसे दिलों जान से प्यार और इज़्ज़त करे और यही उसके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखता है। इसीलिए यहाँ पर मैंने Wife Birthday Status in Hindi, Janamdin Hindi Quotes for Wife आपके लिए बनाये है। इनका उपयोग कर आप अपनी बीवी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
Wife Birthday Shayari In Hindi
चांद ने तारों से सिफारिश की
बादलों ने सूरज से सिफारिश की
मैंने भी तुम्हारे लिए खुदा से सिफारिश की
इसके बाद इन सबने तुम्हारे बर्थडे विश की बारिश की।
बरस रही हैं बूंदे खिल रहे हैं फूल,
चमक रहे हैं सितारे सूरज ढलना गया है भूल,
घड़ी है ये सुहानी जन्मदिन मुबारक मेरे हुजूर।
Happy Birthday My Wife!
मैं हरदम तुम्हारा रहूंगा,
तुम्हारा मैं सच्चा सहारा बनूंगा,
यूं ही प्यार की लौ जलती रहेगी,
तुम घी जैसी रहना, मैं बाती बनूंगा।
तेरी उम्र मैं लिख दू चाँद सितारों से
तेरा जन्म दिन मनाऊ फूलो की बहारो से
हर इक खूबसूरती मैं दुनिया से ले आऊ
सजाऊ ये महफ़िल हर हशीन नजारो से।
ये दिन भी खास हो तुम भी खास,
ये दुआ बस रब से है, तुम रहो कभी न उदास।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
आसमान में जब तक सितारे हैं,
कसम से जान हम भी तुम्हारे हैं,
पर डर लगता है तुम्हारे जन्मदिन से,
कैसे बताएं हम तुम्हारे खर्चों के मारे हैं।
ये दुआ करते है रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं
भले ही उनमें शामिल हम ना हो
Happy Birthday Wife
जब लिए थे साथ फेरे
मांग में भरा था सिंदूर तेरे
हाथ पकड़कर तूने मेरा
कहा था रहूँगा हर दम साथ तेरे
गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,
हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,
हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,
पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है।
जब तक मेरी साँसें चल रही हैं,
दिल की हर धड़कन के साथ
मैं तुम्हें प्यार करता रहूँगा।
हैप्पी बर्थडे माय डिअर वाइफ
फूलों की महकती खुशबू के साथ
सुरज की पहली किरण के साथ
सुबह की पहली किरण के साथ
आज आपकों जन्मदिन मुबारक हो।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पत्नी
तुम्हारी ज़िन्दगी का हर दिन जश्न मनाने लायक है
लेकिन आज का दिन कुछ ज्यादा ही ख़ास है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।
Patni Ke Liye Janmdin Shayari
जब मैं तुम्हारे पास आता हूँ
तो मेरा दिल वो सब महसूस करता है
जो मैं शब्दों में बयाँ नहीं कर पाता हूँ।
हैप्पी बर्थडे प्यारी पत्नी।
हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक हो जानेमन।
वो जगह मेरे लिए जन्नत है,
जहाँ तुम मेरे साथ हो।
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया।
जन्मदिन मुबारक हो जान।
आज इश्वर से आपके लिए दुवा करता हु की
आपके जन्मदिन पर आपको ढेर सारी खुशियां मिले
जो खुशियां आपने मेरे परिवार को दी है
और आपका दिन खुशमय और मंगलमय हो।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पत्नी
जब लिए थे साथ फेरे
मांग में भरा था सिंदुर तेरे
हाथ पलड़कर तुने मेरा
कहा था रहूंगी हरदम साथ तेरे।
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे तुम्हारी जैसी
चाहने वाली पत्नी मिली है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
भगवान तुम्हारे जन्मदिन में ही नहीं
बल्कि हर दिन में वैसे ही उजाला भरे
जैसे तुमने हमारी जिंदगी में भरा है।
जन्मदिन मुबारक हो बीवी।
मेरे घर को सवार है तुने
बड़े सिदत से सजाया है तुने
तुझ से ही मकान घर बना है मेरा
अपने हाथों से इसे सुंदर बनाया है तुने।
Happy Birthday My Wife
मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बीवी।
मैं तुम्हें अपने जीवन में
किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूं।
तुम वो गुलाब हो जो मेरी
ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाता है!
Happy Birthday my wifey
आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है
और आपका प्यार ही मेरा संसार है।
Happy Birthday Meri Pyari Wife
तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,
तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा,
तेरी आँखे सदा ही हँसा करे।
मौसम की छायी बहार
बर्थडे का देने उपहार
हो तेरा रोम रोम गुलजार
पाकर बर्थडे पर मेरा प्यार।
जन्मदिन तेरा हमारे लिए
करे बेशुमार पैदा चाहत।
आरजू तुम्हारे जन्मदिवस पर
करते हम खुदा से इबादत
जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
जन्मदिन की इन बधाइयों को देखना न भूलें
बीवी के जन्मदिन पर स्टेटस
हम दुआ मांगते है अपने भगवान से
सिर्फ आपकी ख़ुशी चाहते है पुरे ईमान से
हो जाए आपकी हर मनोकामनाएँ पूरी
और आप हमेशा खुश रहे दिलोजान से।
तुने बनाई मेरी ज़िन्दगी रंगीन
और आज उसमे तेरे बर्थडे का सीन
तो आ बनाये इसे और भी हसीन
हनीमून सी सुन्दर बेहतरीन
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
चाँद आकर अपने घर
आज करे तुम्हारी पूजा
ताकि जब कभी मुझ से रूठो
तो चेहरा तेरा मिले ना सूजा।
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
बोल तेरे जन्मदिवस पर
क्या चाहे तु मुझ से सजनी
तु कहे तो बनूँ मैं दिन
दे हुकुम तो बन जाऊं रजनी।
अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,
जाता हूं जब भी हर रोज में काम पे,
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं
हेप्पी बर्थडे जान
कली कली के चेहरे पर मुस्कान
देने को अपना गुलबदन तमाम
गिफ्ट लेके आया बर्थडे करने विश
हैप्पी बर्थडे मेरी जान।
चांद में दाग है, सूरज में आग है,
मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।
जन्मदिन मुबारक हो प्राणप्रिये।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं
उस ईश्वर का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!
हैप्पी बर्थ डे!
तु ही है मेरे घर की लक्ष्मी
तु ही है मेरे दिल की रानी
बोल बोल के हैप्पी बर्थडे
लिख दूंगा मैं जिंदगानी।
मैं बहुत लक्की महसूस करता हूँ
कि मेरे पास तुम जैसी पत्नी है
तुम लाखों में एक हो और मेरी ज़िन्दगी हो।
Happy Birthday My Wife
जब मैं छोटा था तो
अपने सपनो की राजकुमारी से मिलने को
बेचैन रहता था, लेकिन जब
तुम मेरी जींदगी में आई, तो सपने सारे पूरे हो गए
तेरी जुल्फों के साये में
सारा जीवन गुजार दूँ।
जन्मदिन में ही क्या जानेमन
जी करता हर रोज उपहार दूँ।
तुम जिस तरह की मां हो उस वजह से मेरे लिए
अच्छा पिता बनना काफी आसान हो गया।
अच्छी पत्नी और अच्छी मां बनने के लिए शुक्रिया।
जन्मदिन मुबारक लव।
जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी
इतना मीठा नहीं हो सकता
जितनी मीठी तुम हो।
मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Wife Ke Birthday Shayari Images
मेरे मन को हरने वाली,
बता क्या तोहफा चाहे आज,
दूँ चाँद तारे तोड़कर,
या बनवा दूँ मैं इक ताज।
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर देता हूँ ये दुआ
हम जीवन भर कभी भी नहीं होंगे जुदा,
जीवन भर साथ निभाऊंगा ये है मेरा वादा,
तुझ पे अपनी जान लुटाऊंगा ये है मेरा इरादा।
तोहफे में क्या दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ यह पूछे मुझसे सारे
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है
दामन में भर दूँ हर पल मैं खुशियां तुम्हारे !
हैप्पी बर्थडे माय डिअर वाइफ।
मेरा प्यार तुम्हीं संसार तुम्हीं
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम्हीं
यह डोर सदा मजबूत रहे
हो जीवन का आधार तुम्हीं
हैप्पी बर्थडे वाइफ।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिल के आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःखकी कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि,
मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली।
वादा सात जन्मों का किया है तुमसे
मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं
परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों
लेकिन तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं
हैप्पी बर्थडे जान।
इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं,
तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं,
रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा,
तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं।
तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है
लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है
अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना
तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है
हैप्पी बर्थडे जान।
अपने हाथों से खुद केक बनाएंगे
तुम्हारे लिए खुशी में गाने भी गाएंगे
बनाए रखना अपने चेहेरे पर चांद सी हंसी
आज मिलकर तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे।
कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि
मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ
मैं अपनी ज़िन्दगी को हमेशा के लिए
तुम्हारे साथ बिताने के लिए गर्व महसूस करता हूँ
हैप्पी बर्थडे डिअर वाइफ।
सुन लो मेरी प्रियतमा
बन गया है वक्त बड़ा प्यारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं हो तुम्हें
तुम हो मेरी आजीवन यारा।
तेरी खूबसूरती के सामने चाँद भी फीका है,
तेरे हुश्न की अदाओं का जलवा बड़ा तीखा है।
आज तुम्हारा birthday है
मैं हूँ बहुत खुश,
ढेर सारी एन्जॉय मिले आपको
कभी न हो इन पर कोई अंकुश।
तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,
तकलीफों से न कोई वास्ता हो,
तुम चलो जिस भी रास्ते से,
वो कामयाबी का ही रास्ता हो।
हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर।
न हम अलग होंगे,
न अलग होगा प्यार हमारा,
उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ
पर, जन्मदिन तेरा न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।
मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की,
अगर तुम मेरे साथ रहोगी,
हर गम भूल जाऊंगा मैं,
जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी।
Happy Birthday Wife
मैं हर जन्म में तुम्हारा साथ दूंगा,
तुम्हारे सुख-दुख में खड़ा रहूंगा,
साथ चलने को तुम्हें अपना हाथ दूंगा,
अगर कभी पड़ जाओगी अकेली,
मैं फौरन आकर तुम्हें थाम लूंगा।
तुम मेरी प्रेरणा रही हो और मेरे जीवन में
जो कुछ भी अच्छा हुआ है उसका कारण रही हो!
हैप्पी बर्थडे मेरी पत्नी।
तुमने जो कुछ मुझे दिया है
उसके बराबर कोई भी ऐसा गिफ्ट नहीं
जो मैं तुम्हें दे सकूँ।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी में बहार आई है
तुमने ही मेरी जिंदगी को सही मायने दिए हैं।
Happy Birthday my Wife
तुम जो भी हो,
वही हो जो मुझे हमेशा चाहिए था।
हैप्पी बर्थडे माय लव
यह भी देखें
इन बर्थडे शायरी और बधाइयों के साथ आप अपनी बीवी का जन्मदिन और भी ज़्यादा यादगार बना सकते हो। आशा करती हूँ की आपको यह Wife Birthday Shayari In Hindi पसंद आयी होगी। अपने बधाई सन्देश के साथ ऊपर दी हुई फोटो को भी भेजना मत भूलियेगा।