Shadi Ki Salgirah Wali Shayari: क्या आप परिवार वालों या फिर अपने दोस्तों को शादी की सालगिरह पर मुबारक बात देना चाहते हैं? कैसा रहेगा अगर आप सालगिरह की बधाई शायरी के रूप में दें? इस बार आपको कुछ अलग अंदाज़ में सालगिरह पर मुबारक बात देनी चाहिए। यह दिन पति और पत्नी के लिए बहुत ख़ास होता है और आपको इसे और भी ज़्यादा ख़ास बनाना चाहिए। अपनी शुभकामनाएं कुछ इस अंदाज़ में भेजें के वो ताउम्र आपकी बधाइयां न भूलें। नीचे दिए गए कुछ शादी की सालगिरह पर शायरियाँ है जो आप इस ख़ास अवसर पर इस्तेमाल कर सकते हो।
शादी की सालगिरह पति पत्नी के विवाहित रिश्ते को वर्षगांठ के तौर पर माना जाता है। पति और पत्नी इस दिन को अपने रिश्ते के एक और साल पुरे होने पर मानते हैं और उनके प्रियजन उन्हें मुबारक बात देते हैं। कुछ ऐसे साल भी होते हैं जब शादी की सालगिरह धूम धाम से मनाई जाती है जैसे शादी का पहला साल, 10वां, 15वां, 20वां, 25वां, आदि।
Shadi Ki Salgirah Wali Shayari
शादी के बाद पति और पत्नी के लिए उनकी सालगिरह की तारिख अपने जन्मदिन से भी ज़्यादा जारूरी हो जाती है। भले ही वे जन्मदिन की तारिख भूल जाएँ, परन्तु सालगिरह नहीं भूलते। आप भी अपनी बधाइयाँ दे सकते है शायरी के रूप में। पेश है सुन्दर शायरियां आपके शादी शुदा प्रियजनों के लिए।
भगवान ने आप दोनों की बड़ी सुंदर जोड़ी है बनाई,
आपको शादी के सालगिरह की हार्दिक बधाई।
जिन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
ख़ुदा वो जिन्दगी दे आपको।
आज आपकी शादी की सालगिरह पर
दुआएँ देते हैं यही
सलामत रहे आपका साथ और
मनाते रहे आप ये जश्न ऐसे ही।
प्यार में पड़ना आसान है लेकिन
प्यार में बने रहना बहुत मुश्किल है।
यह तुमने करके दिखाया है।
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक।
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे।💌
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे।
तुझे रखना अपनी ख्यालों में
ये मेरी आदत है, कोई कहता इश्क
कोई कहता इबादत है।
Happy Wedding Anniversary
मेरे जीवन के एक विशेष जोड़े को
सालगिरह की शुभकामनाएँ।
मुझे आशा है कि किसी दिन
मुझे तुम्हारे जैसा प्यार मिलेगा।
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की शुभकामना।
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक
आपकी शादी हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है
आप और भी कारण ढूंढते रहें
हर दिन खुश रहने के लिए! भगवान आपका भला करे।
शादी है विश्वाश की गांठ
बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ।💒
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है
सालगिरह मुबारक।
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
आपके द्वारा एक साथ बिताए गए वर्षों की संख्या
आपकी शादी के बारे में उससे कहीं अधिक बताती है
जितना हम इसके बारे में कभी कह सकते हैं।
आप दोनों अविश्वसनीय रूप से अद्भुत हैं।
Salgirah Shayari in Hindi
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
इस शादी की सालगिरह पर
आपको दिल से बधाई देते हैं
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
आपने दुनिया को दिखाया है कि जब दो लोग
एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं,
तो उनके बीच के रिश्ते को कोई भी
कमजोर नहीं कर सकता।
इस विशेष अवसर पर आपको मेरी ओर से शुभकामनाएँ!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में।💐
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
एक-दूसरे के प्यार में और गहरे डूबने के
एक और साल के लिए बधाई।
आप दोनों को सालगिरह मुबारक।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाएं,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक।
आप दोनों के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री और अच्छा तालमेल है।
आपकी शादी एक खूबसूरत गाने की तरह है। सालगिरह मुबारक हो।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।💑
सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे।
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं ।
बहुत बहुत मुबारक है ये समां
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।🎁💐
आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं।
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई।
इन्हे भी देखें
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
दिया संग बाती जैसे
आप दोनों की जोड़ी
जचती हैं कुछ ऐसे।💐
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
सालगिरह मुबारक।🎁💌
गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे!
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे,
थोड़ा हंसी मज़ाक और ढेर सारा प्यार हो।
नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
सालगिरह मुबारक हो।💑
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपरवाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे।🎊
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी।
खास हैं ये रिश्ता आपका
लाजबाब हैं ये साथ आपका
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।
Happy Anniversary Hindi Status
जब तक है संसार हर वर्ष दिवस ये आये,
कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!🎉
ना कोई पल सुबह, ना कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी ना समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे
और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें !
खुदा भरे आपके रिश्ते में खुशियों के रंग,
यूँ ही मुस्कुराते रहे आप हमेशा संग।🎇
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
सालगिरह मुबराक।
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए
हैप्पी एनिवर्सरी।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !
सात जनम तक एक दूसरे का साथ हो,
ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
इतना आप दोनों में अनुराग हो।💑
आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह;
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह।
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको
बहुत-बहुत शुभकामनाए।
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाइयां।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको
सालगिरह मुबारक।
आपकी शादी की सालगिरह पर ये दुआ है हमारी,
आसमान में जितने भी तारे हैं उम्र हो तुम्हारी।
सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!
ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है आप दोनों
को एक साथ करके, ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है
फूल और खुश्बू की तरह आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के बने रहें
देखो कितनी प्यारी है यह जोड़ी, सारी दुनिया हमेशा यह बात कहे
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आए आने वाला कल!
हैप्पी एनिवर्सरी
आज आपकी सालगिरह पर
दुआएँ देते हैं यही
सलामत रहे आपका साथ
और मनाते रहे आप ये जश्न ऐसे ही।
यह देखना मत भूलें
तो साथियो यह थी Shadi Ki Salgirah हिंदी में कुछ फोटो के साथ। भगवान आपके रिश्ते को हमेशा मज़बूत बनाये रखे और आप इसी तरह मुस्कुराते रहें। शायरियों के साथ दी गयी फोटो को सेव करना न भूलें। इन्हे प्राप्त करने के बाद कृपया इस पृष्ठ को दूसरे लोगों के साथ शेयर करना न भूलें।