India vs Australia Status in Hindi: तो वो दिन आ ही गया जिसका सभी भारत वासियों को इंतज़ार था। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब यह दोनों टीम एक दूसरे के लिए इस वर्ल्ड कप का आखरी मैच खेलेंगे। यह मैच 19 नवंबर 2023 को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। आज यहाँ आपको Ind vs Aus Status प्राप्त होने वाले हैं जिन्हे आप अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, आदि पर लगा सकते हो। साथ ही आपको India vs Australia Status Video भी मिलेगी जिसके माध्यम से आप भारत को सपोर्ट कर सकोगे।
India vs Australia Status in Hindi
तैयार हो जाइये साल के सबसे बड़े मैच के लिए। 19 नवंबर को फैसला होगा की कौन होगा विजेताओं का विजेता। एक तरफ है ऑस्ट्रेलिया जिसे सबसे ज़्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते हैं, तो दूसरी तरफ है भारत जो इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम मानी जा रही है। इस मैच के रोमांच को बढ़ाने के लिए पेश है स्टेटस और फोटो जिन्हे आप इस्तेमाल करना चाहोगे।
होगा तालियों का शोर
जब चमकेगा कोहली का बल्ला
गांव गली हर जगह में
होगा जश्न का हल्ला
#IndiavsAustralia
कैसे बताऊँ अल्फाज मेरे
कर रहे कितना शोर
ज्यों ज्यों लगाए बाउंड्री
बाजुओं में आये जी जोर
वर्ल्ड कप में चौके और छक्के की होगी बरसात,
दमदार खिलाड़ियों के दिखेंगे नये-नये अवतार
#IndvsAus #CricketWorldCupFinal
इंडिया टीम के बॉलर भी करते हैं अपनी बैटिंग से वार,
वर्ल्ड कप के लिए इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी है तैयार
हिटमैन लगायेगा फिर जोर
शोर करेगा इंडिया सारा
रोहित की कप्तानी में
वर्ल्ड कप होगा हमारा
हमें तो नो बॉल ने लूटा,
उनमें कहा दम था,
पैर भी पड़ा वहाँ,
जहाँ चूना कम था
इंडियन टीम में कुछ तो ख़ास बात हैं,
खिलाड़ियों के आँखों में जीतने का जज्बात हैं
#WorldCupFinal
छूट गए चौके छक्के
रनों की बरसात है
भारत के शेरों ने
देखो कर दिया आगाज है
2023 ICC Cricket World Final Match Status
सुन लो क्रिकेट के शूरवीरों
अब जीतना है वर्ल्ड कप जरूरी
कर दो ऑस्ट्रेलिया की
रोने धोने की मजबूरी
इस विश्व कप में भारत का बड़ा Game होगा,
World Cup को जीतना भारत का Aim होगा
#IndiaAustralia #ICCWorldCupFinal
जो सफर की शुरूआत करे उसे “राही” कहते है,
जो मैच को खत्म करे उसे “कोहली” कहते हैं
ना जाने किसके हाथों में वर्ल्ड कप जीतने की रेखा हैं,
वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब सौ करोड़ से ऊपर भारतीयों ने देखा है
विश्व क्रिकेट में इंडिया का सिक्का
चलेगा देखना जी जरूर
देख लीजिये आप ध्यान से
भारतीय क्रिकेट टीम का नूर
#IndvsAus #WorldCup2023Final
इसी तरह बनाते रहना रन
इसी तरह जीत का स्वाद चखना,
हर मैच में जीत होगी तुम्हारी
बस दिल में हौसले को जिन्दा रखना।
शतकवीर है कोहली अपना
चले तो छुड़ा दे छक्के
रह जाते देख बैटिंग इसकी
खिलाड़ी दुनिया के हक्के बक्के
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया व्हाट्सप्प स्टेटस
छा गया है मातम
विपक्षी खेमा देखिये
आज क्रिकेट के दुनियादारों
इंडियन टीम से क्रिकेट सीखिए।
रोहित बाबा का शॉट
देखना चाहे क्रिकेट फैन
यह दुनिया का देखो यारों
सबसे तगड़ा बैट्समैन
World Cup 2023 का अब तो इंतज़ार हैं,
अब रातों में चैन नहीं आता क्रिकेट से इतना प्यार हैं।
#IndiavsAustralia #WorldCupFinal
मुंह की खायेगा,
तेरा बोलर पिटवाएगा
जब दिखायेगा इंडिगा जोश
रनों का पहाड़ देखकर
तू हो जायेगा बेहोश
करो जश्न कि तैयारी ऐ मेरे वतन के लोगों
हमारे देश में फिर वर्ल्ड कप आ रहा है।
दिन का चैन खोया है
रातों की नींद गवाई है,
अपनी मेहनत से तुमने
अपनी पहचान बनाई है
इसी तरह करते रहना मेहनत
इसी तरह सफलता का स्वाद चखना,
हकीकत होगा हर ख्वाब तुम्हारा
बस अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना.
वर्ल्ड कप 2023 की शुभकामनाएं।
हर खिलाड़ी अच्छा खेलता है,
पर मशहूर वही खिलाड़ी होते है
जो मैदान में पसीना बहाते हैं
और किस्मत के धनी होते हैं।
अच्छे खिलाड़ी का कैच छोड़ना
दरवाजें पर आई खुशियों को लौटा देने जैसा है।
होनी को अनहोनी कर दे,
अनहोनी को होनी छक्को की जो बारिश कर दे,
नाम है उसका विराट कोहली।
मैदान में आ गया अब अपना शेर
ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाएगा
हालत पतली कर देगा हर बॉलर की
हर बॉल को पवेलियन के बाहर पहुंचाएगा।
Video Status
यह भी देखें
तो दोस्तों यह थे India vs Australia Status in Hindi जो ख़ास कर वर्ल्ड कप के लिए बनाये गए हैं। उम्मीद है आपको यह पसंद आये होंगे। आपको क्या लगता है, क्या 12 साल बाद वर्ल्ड कप फिर से भारत वापस आएगा? मेरी तरफ से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं। नीचे कमेंट बॉक्स में भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देना न भूलें।