Dosti 👬

Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती की हिंदी शायरी

dosti wali shayari hindi me

Dosti Wali Shayari in Hindi: इस दुनिया में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाता है। एक सच्चा दोस्त सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है और जब मिलता है तब अंत तक अपनी दोस्ती निभाता है। पर इस रिश्ते को बनाये रखना भी काफी मुश्किल है। हालाँकि आप अपने दोस्त को कुछ दिल छूने वाली शायरी भेज सकते है जो आपकी दोस्ती को और ज़्यादा मज़बूत बनाने में मदद करेगा। तो पेश है आपके लिए दोस्त पर कुछ दोस्त के लिए शायरी जो आप अपने दोस्त को भेजना चाहोगे।

दोस्त बनाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है दोस्ती निभाना। ज़िन्दगी में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है जब समय दोस्ती की परीक्षा लेता है। उस कठिन समय पे दोस्ती का असली चेहरा सामने आता है। एक सच्चा मित्र वही है जो हर समय आपके साथ खड़ा रहे। आपकी दोस्ती को और ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए dost ke liye shayari, dosti status in hindi यहाँ पर दिए गए हैं। तो लीजिये वो शायरी और स्टेटस जो आप ढूंढ रहे थे।

Dosti Wali Shayari in Hindi

अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता है,
तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता है,
दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं,
इसे बस निभाना मुश्किल होता है।

Best Dosti Shayari in Hindi

कोई भी अपने दोस्त की असफलता का समर्थन कर सकता है
लेकिन दोस्त की सफलता का समर्थन करने के लिये
एक सच्चे और अच्छे दोस्त की जरुरत होती है।

मैं उजाले में अकेले चलने के बजाय
अंधेरे में दोस्त के साथ चलना पसंद करूंगा।

दोस्ती हो तो चन्दन की तरह
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए।

Dosti Shayari Hindi Mein

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

एक दोस्त जिसके साथ आपकी बहुत सारी समानताएं हैं,
वह उन तीन दोस्तों से बेहतर है जिनके साथ आपको
बात करने के लिए चीजें ढूंढने में परेशानी होती है।

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

Dosti Shayari

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

दो चीज़ों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा
सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार। #Dosti_Forever

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही
किसी के दिल को सताना हमे आता नही
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही

Dosti Shayari in Hindi Image

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से
कदम मिलाकर चलते हैं।

Dosti Status Shayari Hindi Mein

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।

Dosti Shayari Hindi

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं
मस्त बहुत होती हैं वो शाम
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो
लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद
उनकी याद सबसे ज़्यादा आती है।

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना
हम तो है एक दम खरा सोना
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।

दोस्ती शायरी हिंदी फोटो

हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त,
क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

कितनी छोटी सी है दुनिया मेरी
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

खींच कर देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढा नहीं होने देते।

dosti wali shayari hindi mein

कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।

जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।

Pakki Dosti Shayari

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना
कोई ख़ास बात नही है
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर
दोस्ती निभाना यह खास बात है।

Dost Par Shayari with Images

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

dosti status in hindi

दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेंगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

Dosti Shayari for Girls

सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं
जब हम उसे खो बैठते हैं
तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

dosti shayari hindi text

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है।

Dosti Shayari Attitude

जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है
इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है।

दोस्ती शायरी हिंदी में

ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ भी नहीं बचता।

dosti wali shayari hindi image

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

Dosti Shayari Status Image

उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनाना
जो बुरे वक़्त में मजाक
उड़ाने के बजाए साथ दें।

दोस्त मेरे बहुत है लेकिन,
उनमे से एक है, जिसने मुझे
कभी गिरने नहीं दिया।

dost ke upar hindi shayari

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।

ज़िन्दगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात है लेकिन,
एक ही दोस्त से ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना खास बात है।

khaas dost ke liye shayari

हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक।

हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

हमारी यादें भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी।

dosti shayari 2 line

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।

वक़्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मज़ा तो तब है जब वक़्त बदले पर यार न बदले।

दोस्ती की हिंदी शायरी

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

जो लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं
वही जिंदगी में सच्चे दोस्त कहलाते हैं।

Dosti Shayari Status Images

दाग दुनिया ने दिए,
ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हे
दोस्त बनाने से मिले।

dosti wali shayari in photo

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो।

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।

हर मर्ज का इलाज नहीं है किसी भी दवाखाने में
कुछ दर्द यूँ ही चले जाते है दोस्तों मुस्कारने में।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीरों में।

सच्चे दोस्त के लिए शायरी

अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।

दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है।

आये थे अकेले इस दुनिया में और
आपकी दोस्ती ने कर्जदार कर दिया
ये भी जानते हैं जायेंगे भी अकेले
इसलिए ज़िन्दगी दोस्ती पर बलिदान कर दिया।

dosti shayari in hindi

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है
ज़िंदगी अपने लिए कुछ भी नहीं
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार मांगती है।

दोस्त अगर रोना आये
तो आ जाना मेरे पास
हसने का वादा तो नहीं करते
पर रोऊँगा ज़रूर तेरे साथ।

हर गलती पे टोकता है जो
वो सच्चा दोस्त है जनाब
गलत राह पर चलने से रोकता है जो
वो वो सच्चा दोस्त है जनाब।

दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे
जब बताना हो की दोस्त कैसे होते है
तुम्हे सोच-सोच के हर बात लिखेंगे।

sachi dosti shayari hindi mein

गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया।

दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा
ये दोस्त सब कुछ क़बूल है अगर तेरा साथ है।

तुझे ए दोस्त मैं दोस्त समझता हूँ
मगर ऐसा दोस्त जो मुश्किल में साथ छोड़ जाता है।

दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है
क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही क्या
जिसमे उबाल न हो और वो
दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो।

Best Dosti Shayari Photo

मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया।

आज बरसो बाद मैं अपने बचपन के दोस्त से मिला
उसने पूछा तूने क्या पाया हैं इतने समय में
मैंने बस उसकी तरफ मुस्कुरा कर देख लिया।

Dosti Shayari 2 Line in Hindi

नशा कोई और होता तो छूट जाता
लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी।

Dosti Shayari 2 Line Shayariwali.com

मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं
मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते।

दोस्त ऐसे बनाओ जिसके साथ तुम सिर्फ
PEN ही नहीं PAIN भी शेयर कर सको।

सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते,
दूरियां होती हैं लेकिन दिल दूर नहीं होते।

Sache Dost Shayari in Hindi

माना कि दोस्त तो हमारे हजार हैं
लेकिन सबसे पहले तू मेरा जिगरी यार है।

मेरे यारों ने हर खुशियों की कीमत चुकाई है
सपनों से ज्यादा उन्होंने मुझसे दोस्ती निभाई है।

सच्ची दोस्ती धीमी गति से
बढ़ने वाला पौधा है

दोस्ती खुशी को बढ़ाती है और दुख को कम करती है,
जिससे खुशी दोगुनी हो जाती है और दुख दूर हो जाता है।

आपके मित्र आपसे मिलने के पहले मिनट में ही
आपको इतना बेहतर जान लेंगे जितना आपके परिचित
आपको हज़ारों वर्षों में नहीं जान पाएंगे।

कुछ लोग पुजारियों के पास जाते हैं
कुछ लोग कविता सुनने को
मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूँ।

अच्छे मित्र सितारों जैसे होते हैं, आप उन्हें नहीं देखते हैं,
लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा वहाँ रहते हैं।

दोस्ती पर विभिन्न शायरियां

Bachpan ke dost par shayari

Jhoothe dost par shayari

Dost par funny status

Dosti Sad Shayari in Hindi

Friendship Status in Hindi

Bhai Behan Par Shayari

आशा करती हूँ की आपको यह dosti wali shayari पसंद आयी होगी। यह स्टेटस और कोट्स आपको आपकी दोस्ती और ज़्यादा मजबूत करने में मददगार साबित होगी। शायरी से सम्बंधित कोई भी सुझाव देने के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी टिपण्णी ज़रूर दें।

Shares:

Related Posts

Friendship Status
Dosti 👬

Friendship Status In Hindi | फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

Friendship Status In Hindi: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में जहाँ आपको फ्रेंडशिप की शायरी स्टेटस और फोटो को साथ मिलेगी। दोस्तों के बिना ज़िन्दगी का आनंद
funny dosti shayari in hindi
Dosti 👬

Dost Par Funny Shayari Hindi Mein | दोस्त पर मजाकिया शायरी

Dost Par Funny Shayari: प्रिय दोस्तों, स्वागत है आपका shayariwali.com के एक और पृष्ट पर जहां आपको अपने दोस्तों के लिए मज़ाकिया शायरी हिंदी में मिलेगीं। दोस्त के साथ हम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *