Home » Dosti 👬 » Harami Dosto Ke Liye Shayari in Hindi | कमीने दोस्त शायरी

Harami Dosto Ke Liye Shayari in Hindi | कमीने दोस्त शायरी

Harami Dosto Ke Liye Shayari: आपके बहुत से दोस्त होंगे लेकिन कुछ हरामी दोस्त तो ज़रूर होंगे। असल में ये वो होते हैं जो आपको कभी बोर नहीं होने देते। इनके लिए आपको यहाँ Harami Dost Shayari in Hindi, Kamine Doston Par Status हिंदी में फोटो के साथ मिलने वाले हैं। ऐसे दोस्तों से आप चाहे कितना भी लड़ लो, इनका हरामीपन नहीं जाने वाला। इनका सिर्फ एक ही मकसद होता है की कैसे आपको तंग किया जाये। लेकिन, जब यह दोस्त आपसे दूर हो जाते हैं तब इन कमीने दोस्तों की बहुत याद आती है। तो आइये पढ़ते हैं इनके ऊपर कुछ दिलचस्प शेर।

Harami Dosto Ke Liye Shayari

जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं,
और एक हरामी दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं।

Harami Dosto Ke Liye Shayari

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
लेकिन कुछ कमीने दोस्त ही वक्त काम आते है।

मेरे यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
भले ही स्वाद ना हो लेकिन एनर्जी से भरपूर होती है।

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

अपने जिगरी दोस्त भले ही थोड़े कम हैं
पर माँ कसम जीतने भी है परमाणु बम हैं।

Harami Dost Shayari in Hindi

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

इस दुनिया की सारी खुदाई एक तरफ,
और हम कमीने दोस्तों की दोस्ती एक तरफ।

आपको यह शायरियां भी पसंद आएगी

कमीने दोस्त पर शायरी

कुछ दोस्त तो इतने कमीने है कि वे
दोस्त कम और घरवालो के खबरी ज्यादा हैं।

Kamine Dost Shayari Image

प्यार, इश्क़, मोहब्बत, सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ मे तो सिर्फ कमीने दोस्त ही काफी है

अक्सर अकेलेपन में मैं और मेरा दिल
वे आपको एक पैसे के लिए गाली देते हैं

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक मेरा कमीना दोस्त।

एक बात समझ आ गई इस दुनिया की
कोई साथ दे या ना दे पर
कुछ कमीने दोस्त जरूर साथ देते हैं।

Kamine Doston Ke Liye Shayari

जब मैं अपनी प्रॉब्लम्स को लेकर
हताश और निराश हो जाता हूं
तब तू मुझे और भी जायदा परेशान करता है
और अपनी बेकार बातो से मुझे हसा देता है।

भगवान से एक अच्छा दोस्त मांगा था,
पर तुझ जैसा कमीने को मेरे पल्ले बांध दिया।

कमीने है एक दूसरे के लिए
पर दिल में है ढेर सारा प्यार
अब बहुत हो गई बकवास
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार।

इन्हे भी देखें

Harami Friends Status in Hindi

मैं शराब नहीं पिता हूँ मगर शराबी दोस्त रखता हूँ,
वे बेशक गिलास तोड़ते हैं मगर दिल नहीं तोड़ते।

Harami Dost Status in Hindi

कभी कभी सोचती हूं मैने कोई बुरे कर्म किए होंगे
जो तुझ जैसा कमीना दोस्त मिला मुझे।
पर तू अच्छा भी उतना हीं है।

मुसीबत भी तू है टेंशन भी तू है
आफत भी तू है पर क्या करू यार
ऑक्सीजन भी तो तू ही है।

मैने सुना था की वक्त एक जैसा नहीं रहता
पर तुम मेरे साथ हमेशा एक जैसा हीं रहा है।

जो दोस्त जितना कमीना होता है
उससे दोस्ती उतनी ही गहरी होती है।

Harami Dost Shayari Status

कुछ कमीने दोस्त गणित के जीरो जैसे होते है
समय आने पर अपने दोस्तों की कीमत बढा देते है।

कमीने दोस्त जब दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं
और जब दुश्मनी करते हैं तो उनकी तारिखे लिखी जाती हैं।

दोस्ती में यार अपने यार का ख़ुदा होता है
तब महसूस होता है जब यार जुदा होता है।

तू दोस्त नहीं, ज़िन्दगी है मेरी
और लानत है ऐसे ज़िन्दगी पर।

बेशक कमीने हो तुम सब,
पर कोई कमी नहीं है तुम्हारी दोस्ती में।

कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो
तो दुनिया याद करती है।

मेरे भाई जीना अधूरा है
तेरे जैसा कामिना दोस्तो के बिना

कितनी मस्ती किए है साथ में यार
सच मैने तुझे दोस्त के रूप में पा कर धन्य हो गया।

खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये
कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये।

दोस्ती का कोई रूल नहीं होता
और दोस्ती सीखा दे ऐसा कोई स्कूल नहीं होता।

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है ।

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।

अगर मिले मुझे एक दिन भी बादशाही,
तो ए दोस्तों, मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलेंगे।

दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है।

पुरानी दोस्ती के पन्ने पलट जब याद करता हूँ,
तो कमीने दोस्त मुझे तेरी कहानी याद आती है।

कौन कहता है कि बराबरी में होती है दोस्ती,
सच तो ये है कि दोस्ती में सब बराबर होते है।

दोस्ती पर इन शायरियों को भी पढ़ें

तो दोस्तों ये थी Harami Dosto Ke Liye Shayari. मै उम्मीद करती हूँ की आपको यहां दी गयी हिंदी शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। आप इन्हे अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर अपने दोस्त को भेज सकते हैं। शायरी के साथ साथ फोटो को सेव करना न भूलें।

हेलो दोस्तों! मैं हूँ साक्षी (Shayari Wali) और मुझे इंटरनेट पर काम करना बहुत पसंद है। इसी वजह से मैंने यह वेबसाइट बनाई है। उम्मीद है यहाँ दिया गया कंटेंट आपके काम आया।

Leave a Comment