Family 🏠

Mothers Day Shayari 2023 in Hindi | मदर्स डे शायरी

Mothers Day Shayari

Happy Mothers Day Shayari: मनाएं इस साल का मदर्स डे अपनी माँ के साथ कुछ दिल छू लेने वाली शायरी और स्टेटस के साथ। 2023 में मदर्स डे 14 मई (रविवार) को मनाया जाएगा। यहाँ आपको Mother’s Day Ki Shayari, Best Mothers Day Hindi Status फोटो और copy बटन के साथ मिलेंगे। माँ और उसके बच्चों का रिश्ता दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता माना जाता है। आपकी माँ आपसे कोई मेहेंगे उपहार नहीं चाहती, वह बस यही चाहती है की आप उन्हें प्यार दें और खुश रहे। माँ अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए सब कुछ करती है, तो आपका भी फ़र्ज़ बनता है की मदर्स डे के दिन आप उन्हें कुछ ख़ास एहसास करवाएं। इसके लिए आपको कुछ बेहतरीन शायरी की ज़रुरत पड़ेगी जिन्हे आप अपनी माता को समर्पित कर सकते हो। मदर्स डे की तरह फादर्स डे भी मनाया जाता है और आप चाहें तो Father’s Day Ke Liye Status भी प्राप्त कर सकते हैं।

Happy Mothers Day Shayari in Hindi

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mother’s Day

Mothers Day Shayari in Hindi

पुरे दिन की थकावट
और टेंशन दूर हो जाती है
जब शाम को माँ
की मुस्कुराहट दिख जाती है

दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान है
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है

जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
हैप्पी मदर्स डे

Mothers Day Shayari

चाहे बदल जाए समय और संसार
पर कभी नहीं बदलती
मां की ममता और प्यार

धूप में काम करने निकला तो मां की
आंचल ने दिया छांव
एक मां ही मरहम बनी मेरी बाकी
सभी ने दिए हैं घाव

कहीं बिगड़ ना जाऊं तो
उसने मुझे डांटकर रुलाया है
वह मेरी मां है जिसने मुझे
अपना पेट काटकर खिलाया है

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे

Mothers Day Shayari Image

सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।

किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार कभी कम नहीं होता

मदर्स डे शायरी हिंदी में

रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी है
हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे शायरी

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं
पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं।

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान

Best Mothers Day Shayari

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तु है नाराज तो, खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं।

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
Happy Mother’s Day

Maa Par Mothers Day Shayari

मैं ही नहीं बड़े बड़े सूरमा भी याद करते हैं
‘दर्द’ जब हद से ज्याद होता है तो
सब माँ को याद करते हैं।

लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ ‎दीदार‬ किया था,
‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था।

Mother’s Day Status in Hindi

माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

Mothers Day Status in Hindi

मेरे दिल का बस यही है कहना
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना

मांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद
फिर वही माँ मिले

ऐ अंधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखे खोल दी घर में उजाला हो गया

सबने बताया कि, आज मां का दिन है
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है।

Mothers Day Hindi Quotes

तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां।

मैंने अपनी माँ से पूछा
कम्प्यूटर इतने स्मार्ट क्यूं होते है ?
माँ ने बहुत सुंदर जवाब दिया
क्योंकि वो अपने मधरबोर्ड की सुनते हैं

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है
उससे आप कभी जीत नही सकते
मदर्स डे की शुभकामनाये

अपने छोटे छोटे राज सारे,
जिसको मैं बता सकूं वो तुम अकेली हो
माँ तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो
हेप्पी मधर्स डे

Mothers Day Whatsapp Status

किसी और आईने की दरकार नही मुझको
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुन्दर बताती हैं

बड़ा हुआ तो लगा कि
रिश्ते भी बहोत होते है
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है

वो मेरी बद्सलुकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोस में लेकर सब ग़म भूला देती है।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है

पति पत्नी शायरी

रिश्ते शायरी इन हिंदी

भाई बहन शायरी

पिताजी पर शायरी स्टेटस

परिवार पर शायरी

इसी के साथ Happy Mothers Day Shayari का यह आर्टिकल यहाँ पर समाप्त होता है। अगर आपको यहाँ दी गयी शायरियां और स्टेटस पसंद आये तो कृपया इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप अपनी राय भी नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Shares:

Related Posts

papa par shayari hindi me
Family 🏠

Papa Ke Liye Shayari | पिताजी पर शायरी स्टेटस

Papa Ke Liye Shayari: हेलो दोस्तों। आपको यहाँ पिताजी के लिए हिंदी शायरी और स्टेटस फोटो के साथ मिलेगी जो आप फेसबुक या व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर लगा सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *