Intezaar Shayari Hindi Me: मन को मोह लेने वाली इंतज़ार शायरी आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी भाषा में फोटो के साथ यहाँ पर उपलब्ध है जिन्हे आप स्टेटस पर भी लगा सकते हो। इंतज़ार एक ऐसा अनुभव है जो करना काफी कठिन लगता है परन्तु करवाना अच्छा लगता है। अगर आप भी दिलो जान से किसी का इंतज़ार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज यहाँ आपको इंतज़ार पर प्यार शायरी मिलेगी जिन्हे आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी को समर्पित कर सकते हो।
क्या आपने कभी wait किया है? किसी न किसी का तो किया होगा, ज़ाहिर है! कभी कभी किसी का wait करना इंसान की फितरत बन जाता है। लेकिन यह ज़रूरी है की आप जिसका इंतज़ार कर रहे हो उसको यह एहसास दिलाओ की आप उसके लिए कितने मायने रखते हो। यह करने के लिए आपको Intezaar Status in Hindi, Wait Quotes in Hindi की मदद लेनी चाहिए। यह शायरियां तब काम आएगी जब इंतज़ार करवाने वाले को समझ आएगा की किसी का इंतज़ार करना कितना कठिन है।
Intezaar Shayari Hindi Me
अदब से कर रहा हूँ दिलबर तेरा इंतजार,
लौट आयेगा एक दिन अगर सच्चा होगा प्यार।
फुरसत पड़े तो याद कर लेना हमें,
कि जी रहे हैं हम तेरे इंतज़ार में।
कुछ इस क़दर उसने रिश्ता निभाया,
कभी न लौट आने की क़सम देकर,
बस उम्रभर इंतज़ार किया।
एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है। 💗
रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता।
कभी उनकी याद करना,
कभी उनकी बात करना,
साल कुछ इस तरह गुज़र गया,
किसी के इंतज़ार में।
अपनी बाहें बिछा कर इंतजार में थे हम,
और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए।
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम
प्यार हो तुम मेरे पता है जरूर वापस आओगे,
तब तक करूँगा इंतज़ार तुम्हारा ये वादा रहा हमारा।
इंतज़ार भी उसका जिसे आना नहीं है,
रात गुजारने का और कोई बहाना भी नही है।😞
लौटने का ख्याल भी आए
तो बस चले आना तुम,
कमबख्त इंतजार आज भी
बड़ी बेसब्री से करते है तुम्हारा हम।
इंतज़ार कब तलक करेगी ए रूह,
चाँद में उलझे लोग तारों की बात नहीं किया करते।
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है।
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतज़ार की
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे
नम आँखों में तेरा इंतज़ार लिए बैठा हूँ,
कुछ खास नहीं बस इश़्क का इज़हार लिए बैठा हूँ।
Intezar Shayari in Hindi
एक मुद्दत से चिरागों की तरह जलते हैं,
इन तरसती हुई आँखों को बुझा दे कोई।🥺
आखिर मैं एक मामूली इंसान ही हूँ
जिसे प्यार का खेल अभी समझ ही नहीं आया
इसलिए मैं अभी भी उसका Intezar कर रहा हूं।
वक़्त गुज़ार लिया मैंने,
इंतज़ार को हरा दिया मैंने,
तू सामने है यह सोचकर
चांद को गले लगा लिया मैंने।
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की इंतज़ार दिया है
यूँ बेवजह बेवक़्त इस दिल को
किसी का इंतजार क्यों है,
जो है ही नहीं हाथ की लकीरों में
दिल को उसी से ही प्यार क्यों है।
डर लगता है ये सोचकर कि
कहीं वे मिले तो क्या होगा
जिनकी इंतज़ार में मैं जिंदा हूं।
आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है। 💓
टूट गया दिल पर अरमान वही है,
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है,
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे,
फिर भी आँखों में इंतज़ार वही है। 💔
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा मुझको,
जरूरी नहीं कि तुम भी करो एक तरफा ही सही
पर तुमसे प्यार रहेगा मुझको।
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है। 😞
अगर आप अपने प्रेम जीवन में खुश रहना चाहते हैं,
तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा।
दिल के दरवाजे पे दीये जलाए बैठे हैं,
अब तो लौट आओ तुम्हारे इंतजार में
खुद को भुलाए बैठे हैं।
सही समय के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती रहती है। 💟
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
हमें दो से एक होने से पहले कुछ पल इंतजार करना होगा,
बस यही तरीका है हम दोनों के एक होने का।
यह भी देखें
इंतज़ार हिंदी शायरी स्टेटस
खुद हैरान हूँ मैं अपने
सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया,
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।
इंतज़ार के इन लम्हों में,
ज़माना ना जीत जाए,
इंतज़ार करते-करते कहीं,
ज़िन्दगी ना बीत जाए।
सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा,
इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू,
चला था कभी जिन राहों पर,
आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दूँ?
अभी अपने आप से नाखुश हूँ,
तभी तो अपने आने वाले
अपने आप के इंतज़ार में हूँ।
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोये सवेरा हो गया।
प्यार में पढ़े इंसान की सही परीक्षा तब होती है
जब वो अपनी बात कहने के लिए सही समय का इंतज़ार करता है।
हर कोई इतना प्यार कर नहीं सकता,
हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता।☹️
एक आरज़ू है पूरी अगर परवरदिगार करे,
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे।
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
सच्चा प्यार इंतजार करता है,
इसमें सब कुछ शामिल होता है
ख़ुशी भी और दुख भी।
तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख,
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार करके तो देख। 💕
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का।
मुझे हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धडकनें रुक सी जाती हैं,
कि तू दिल में धड़कन बनके रहता है।
मैं इंतजार करने की कला में विश्वास करता हूं,
क्यूंकि सब्र का फल मीठा होता है।
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद की तरह सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
भरकर मेरी आँखों को अपने इन्तजार से
वो हर रोज मुझे भूलने की कोशिश तो करते होंगे
अपने दिल के ज़ख्म
हम भर तो ले
मगर इंतज़ार तुम्हारा
हमे ज़ख्म भरने नहीं देता।
ऐसे शख्स का ना जाने
क्यू इंतज़ार है हमे
जिसका पता नहीं कि
वो कभी आएंगा भी या नहीं
Pyar Me Intezaar Shayari Images
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।😥
इक मैं कि इंतज़ार में घड़ियाँ गिना करूँ,
इक तुम कि मुझसे आँख चुराकर चले गये।
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया,
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया।
दिल टूट गया पर अरमान वही हैं
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही है
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमे
फिर भी इन आँखों को इंतज़ार अब भी है।💔
प्यार के लिए मुझे इंतजार करना चाहिए था,
ये विचार मुझे 10 साल बाद भी परेशान कर रहे हैं।
रात देर तक तेरी दहलीज़ पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता।
इस से पहले कि रात हो जाए, क्यूँ ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यार सा मेसेज ही कर दो
जिससे बिना कॉल किये ही बात हो जाए !
जिन्दगी इस तरह तुमपे निहाल करते है,
Waiting भले ही जाता है पर कॉल करते है।
किसी लड़की को इतना भी कॉल मत करना,
कि उसके कॉल का इंतज़ार तुम्हे बेक़रार कर दे।
तेरे इंतज़ार में लफ्ज़ ख़तम हो गए लिखने के लिए,
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी छायी है तेरे इंतज़ार में
हमलोग तो बस इंतज़ार ही कर सकते हैं,
उनका दीदार करना तो हमारे नसीब में ही नहीं हैं।
काश ! वो मेरे कॉल के इंतज़ार में होती,
थोड़ा लेट होने पर ‘Call Me‘ का मेसेज भेजती !
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया।
उसके पास जितना कम दिमाग था
उतना ही ज्यादा घमंड,
समझदार होती तो विनम्र होती।
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा,
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।
हर कोई पूछता है हमसे करते क्या हो,
और हम कहते है, इंतज़ार सही वक्त का।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है।
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर।
मुझे प्यार का Intezar नहीं करना चाहिए था,
इसने मुझे केवल दुखी किया,
उस प्यार को पाने की लालसा जो मुझे कभी नहीं मिली।
हर पल रहता है इंतज़ार की खत आये अब उनका
पर दिल को पता है सब की बेवजह है इंतज़ार अब उनका।
कल की रात उनका एक भी संदेशा ना आया
लगा वह सपने सजा के सो गए
हूँ ये किस नशे में या किस अजब ख़ुमार में हूँ
तू आ के भी जा चुका भला मैं किसके इंतज़ार में हूँ
इंतजार जो था मुझे मिलने का, तुझसे
इन्तजार ही रह गया, उम्र भर का
एहसास तो उसको भी बहुत हैं
मेरे इंतज़ार ऎ मोहब्बत का
शायद वो तड़पता इसलिए हैं
कि मैं और टूट के चाहूं उसे
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
कृपया इन्हें देखना न भूलें
तो दोस्तों ये थीं Intezaar Shayari Hindi Me जिन्हे आप इस्तेमाल हो और अपनी इमोशंस को व्यक्त कर सकते हो। नीचे दी हुई दूसरी शायरियां भी अवश्य पढियेगा। अगर आप और भी शायरियां चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं।