Love 💓

I Love You Shayari Hindi Me | आई लव यू शायरी स्टेटस

i love you shayari hindi me

I Love You Shayari Hindi Me: स्वागत है आपका आई लव यू हिंदी शायरी पेज पर जहाँ उपलब्ध है रोमांटिक और प्यार भरे स्टेटस आपकी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी के लिए। माना के आप अपने प्रेमी को बहुत प्यार करते हो पर कभी कभी उनको “आई लव यू” कहना काफी ज़रूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये वो तीन लफ्ज़ हैं जिन्हे सुनना हर किसी को अच्छा लगता है। मगर इन्हे कहने के लिए आपको कुछ शायरी की भी ज़रुरत पड़ेगी। तो पेश है आपके लिए कुछ ख़ास प्यार वाली रोमांटिक शायरी

एक रिश्ते में प्यार का होना बहुत ज़रूरी है और उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है उस प्यार को उजागर करना। महीने में काम से काम एक न एक बार तो आपको अपने जीवनसाथी या किसी ख़ास को प्यार भरे शब्द कहने चाहिए जिससे आपका प्यार हमेशा बना रहे। ऐसे में आपको I Love You Status in Hindi, Romantic Love Quotes की ज़रुरत पड़ने वाली है जो आपको इस पेज पर आसानी से मिल जाएंगे।

I Love You Shayari Hindi Mein

कहाँ मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!
I Love You 💞

I Love You Shayari Hindi

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है

जब मैं तुमसे कहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं,
तो मैं इसे आदत से नहीं कहता
मैं यह आपको याद दिलाने के लिए कहता हूं कि
आप सबसे अच्छी चीज हैं जो मेरे साथ कभी हुई है।

आखों की नज़र से नहीं
हम दिल की नज़र से प्यार करते है
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते है

I Love You Shayari Status

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें। I💝U

सोने से पहले मेरे दिमाग में आने वाला आखिरी विचार
और हर सुबह उठने पर पहला विचार आप ही हैं।

तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है। 💝

i love you shayari hindi me

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है

उम्र आपको प्यार से नहीं बचाती
लेकिन प्यार कुछ हद तक आपको उम्र से बचाता है।
I Love You My Life

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू

I Love You Shayari Hindi Photo

धीरे से याद आ गया कोई
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई

मैं कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें अभी जितना प्यार करता हूं
उससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता
और फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूंगा।

पानी से तस्वीर कहाँ बनती हैं।
ख्वाबो से तकदीर कहाँ बनती हैं।
किसी से प्यार करो तो सच्चे दिल से।
क्योंकि ये जिंदगी फिर कहाँ मिलती है। 💟

i love you shayari image

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू

अगर मैं जानता हूं कि प्यार क्या है,
तो यह आपकी वजह से है।

Best Love Shayari in Hindi

मोहब्बत सूरत से नहीं होती
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद बखुद अच्छी
लगने लगती है जिनकी कद्र दिल में होती है

I Love You Shayari Mohabbat

दिल को हमारे चुराया है आपने
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी
याद करना भी सिखाया है आपने

दिल कोई दे, बस आपको दे
सूरत आपकी एक झलक में जिंदगी दे
दुआ मेरी आपका हुस्न सलामत रहे
मेरा दिल आपके प्यार को दिल में जगह दे। 💝

dil wali love shayari

दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही
जगह तो दी उसने
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है
कहीं से तो शुरुवात की उसने

सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो।
I Love You Jaan

I Love You Shayari Hindi Image

सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है.

मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ,
I LOVE U की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ। 💑

i love you shayari for boyfriend

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है,
जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!
I Love You SweetHeart! 💓

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं करते
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं करते
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं करते।
I Love You

I Love You Status Hindi Image

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करूँ?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ।
आई लव यू मेरी जान

बड़ी गहराई से चाहा है तुझको
बड़ी दुआओं से पाया है तुझको
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको।💘

i love you shayari for girlfriend

कभी हँसा देते हो, कभी रुला देते हो,
कभी-कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।

उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,
ना मेरा गुस्सा कम होता है और
ना उसका उसका प्यार॥
I Love You Jaan 💕

आई लव यू शायरी

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।💕

आई लव यू शायरी

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.

दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,
हम साथ नही तो क्या हुआ,
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा

अब किसी से गिला नहीं
जब तुम मिल गये हैं
प्यार ही प्यार बन कर
नजर में उतर गये हैं।❣️

love you shayari photo

रो रोकर गुजरे दिन
तरप तरप के गुजारे राते
नसीब से कोई पल मिले ना
हो तुमसे प्यार की बातें।
I Love You 💖

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करू।💓

आई लव यू शायरी इमेज

तुमसे कितनी मुहब्बत हैं मालूम नहीं
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है।
आई लव यू मेरी जान। ❣️

दिल मेरा बहुत नाजुक हैं।
जरा इसे सम्भाल कर रखना।
तुमसे जुदा ना हो हम।
बस इतनी दुआ करना।
I Love You Jaan ♥️

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।💌

i love you shayari photo

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे

एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,
की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.

अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देंगे
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे कदमो में रख देंगे।
I Love You 💗

i love you whatsapp status

मैं एक हाथ से पुरी दुनिया से लड़ सकता हूँ
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
आई लव यू। 💌

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
I Love You So Much

तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना
अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही
करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता
अंजाम चाहे हो सज़ा ही सही

I Love You Shayari Couple Image

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
I Love You Jaan

तेरी खुबसुरती को कैसे करूँ शब्दों में बयाँ,
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया।

I Love Par Shayari Image

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो।
I LOVE YOU💗

i love you status hindi

आई लव यू बोलना चाहता हूँ। मगर कह नहीं पाता हूँ
अपने मन में बड़बड़ता हूँ। ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।

मेरी बस एक ही ख़्वाहिश है
तू ही मेरी हर आज़माइश है
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।

रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है,
हम जिन्हें पहचानते भी नहीं,
उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है।
आई लव यू 😘

i love you par shayari

तेरे लिए किनारा बन जाऊँ,
बेसहारा तू तो सहारा बन जाऊँ,
अनजाने में ही सही
तेरे दर्द का मरहम बन जाऊँ।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू 💞

i love you shayari 2 line

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।

चलो पूरी कायनात का बंटवारा करते हैं,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा।
लव यू स्वीटहार्ट

इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी,
गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी

Best I Love You Shayari Pic

तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है,
हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है।
Love You Forever

औकात नहीं थी ज़माने की जो मेरी कीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए।

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।

हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद है,
पर हमारी कहानी मेरी मनपसंद है

जीना दुश्वार कर रखा है मेरी इन आँखों ने
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे
Love You Janeman

जब भी मैं तुम्हें देखता हूँ
तो मुझे हैरानी होती है
मेरी इतनी अच्छी किस्मत
कैसे हो सकती है?

मुझे आदत सी हो गयी है तेरी इस तरह,
मच्छली को पानी की जरूरत है जिस तरह
I Love You Meri Jaan

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।

मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा।
I Love You So Much

हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिश होती है।

पास नहीं हो तुम
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है

यह भी देखें

Ladki ki tareef shayari hindi me

Bewafa shayari hindi me

Pyar ka izhaar shayari hindi me

Gulab shayari in hindi

Miss You shayari in hindi

Smile shayari hindi mein

तो यह थीं I Love You Shayari जिनका इस्तेमाल कर आप अपने प्यार को और भी ज़्यादा गहरा कर सकते हो। बेहतर होगा की आप यहाँ दी गयी फोटोज भी अपने प्यार को भेजें। इनका प्रयोग आप फेसबुक, व्हाट्सप्प, या इंस्टाग्राम के स्टेटस पर भी कर सकते हैं।

Shares:

Related Posts

pyar ka izhaar shayari
Love 💓

Pyar Ka Izhaar Wali Shayari Hindi Mein | ❤️ प्यार के इज़हार पर हिंदी शायरी

Pyar Ka Izhaar Wali Shayari: नमाशकर दोस्तों स्वागत है आपका में । क्या आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं पर नहीं जानते कैसे कैसे इजहार करें? फिक्र मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *