Ladki Ki Tareef Shayari Hindi Mein: लड़की की तारीफ करना चाहते हैं पर शब्द नहीं मिल रहे? कोई बात नहीं, यहाँ पर आपको लड़कियों की तारीफ करने के लिए शायरियां मिलेंगी वो भी फोटो के साथ। अकसर ऐसा माना जाता है की लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है। उनको खुश करने का यह एक रामबाण की तरह काम करता है। अगर आप किसी नयी लड़की की तारीफ करना चाहते हैं, या फिर अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ शायरी के साथ करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यह शायरियां आप अपनी बीवी की तारीफ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पेज पर आपको ladkiyon ki tareef par shaayari मिलेगी। हालाँकि ख़ूबसूरती किसी की तारीफ की मोहताज नहीं होती लेकिन जब आप किसी लड़की की तारीफ करते हो तो उसे दिल से अच्छा लगता है। मुश्किल यह है की उनकी तारीफ करने की शुरुआत कहाँ से की जाए। इसके लिए आप यहाँ दी गयी खूबसूरती की तारीफ शायरी पढ़ सकते हो।
Ladki Ki Tareef Shayari Hindi Mein
सुरमे से लदी उनकी आंखें कत्ले आम करती हैं,
जिसे देख ले मुस्कुरा कर उसे अपना गुलाम बना लेती हैं
एक खूबसूरत सी परी को हम दिल दे बैठे,
मुझ बदनसीब के नसीब में कहां होगी वो,
बस यही सोचकर इजहार किए बिना हार बैठे।
यह आईना क्या देगा उनके हुस्न की खबर,
मेरी आंखों से आकर वो पूछें कि कितने खूबसूरत है वो।
लोग कहते हैं, उनका महबूब चांद का टुकड़ा है,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है।
मेरे कलम शब्दों में कहां बांध पाएंगे उसकी खूबसूरती को,
जब भी पन्नों पर स्याही बिखरती है उसका नाम ही लिख पाते हैं
उसकी बातें दीवाना बना देती है,
उसकी मुस्कान हर गम भुला देती है,
आंखों की मासूमियत के क्या कहने,
जिधर नजर भर देख ले उसे पाक कर देती है।
तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए,
एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ,
कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए।
तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी,
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी।
देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये,
खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए।
अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो,
इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो।
बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल,
बस एक झलक से तेरी, हो गया पागलों सा हाल।
निगाह उठे आपकी तो सुबह और झुके तो शाम हो जाए,
जो गर मुस्कुरा दो, तो आज कत्लेआम हो जाए।
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
पिये हमने हज़ारों जाम पर तेरी आंखों का नशा ही अलग है,
देखे हमने भी हज़ारों जलवे पर तेरी अदा की बात ही कुछ और है।
ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर,
छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर।
तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं,
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं।
Ladkiyon Ke Tareef Ke Liye Shayari
खूबसूरती में उनकी कोई कमी तो होती,
खुदा कसम वो फिर और ज्यादा खूबसूरत होती
जब से हुए हैं तेरी आंखों को देखकर हम घायल,
अब तो उनके सिवा कुछ और अच्छा नहीं लगता।
ये लहराती जुल्फे, कजरारे नैन और होंठों पर मुस्कान लिए बैठे हो,
आज तो कत्ल बेशक होगा मेरा, सारे औजार जो लेकर बैठे हो।
जिंदगी की हर एक शाम हसीन हो जाये,
अगर मेरी इस जिंदगी में तू आ जाए।
तुमको देखा तो मुझे मोहब्बत समझ में आयी
वरना औरों से ही तुम्हारी तारीफ सुना करते थे।
उनकी तो साजिश ही थी यूं जुल्फें खोलकर कत्ल करने की,
पर दिल ने भी बेखौफ जीने की वजह ढूंढ ली।
शर्म से सिर झुका लेना, फिर धीरे से मुस्कुरा देना,
तुम्हारे लिए कितना आसान है, हम पर बिजली गिरा देना।
जब यह चांद अधूरा आता है,
मुझे बस एक ही ज़िक्र याद आता है,
कि यह चांद इस चांद से कितना शर्माता है।
नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है, जो रात भर सोने देता नहीं।
उनकी हर अदा हमें तो मुहब्बत सी लगती है,
अब तो उनसे एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है।
तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको,
धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको।
क्या लिखूं तारीफ में तुम्हारी ए हुस्न की मल्लिका,
कुंआ भी अगर तुम्हें देखे, तो वो भी प्यासा हो जाये।
लगता है मेरी आंखों को तेरा नशा हो गया है,
जब से तुम्हें देखा है इन्हें कुछ और खूबसूरत लगता ही नहीं है।
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी
खूबसूरती की तारीफ करु
फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी
तेरा दीवाना ना हो जाए।
समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा,
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा।
आपको यह शायरियां भी पसंद आएगी
खूबसूरत लड़की की तारीफ पर शायरी
देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत,
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया।
देखा उन्होंने ऐसी नज़र से कि मेरे होश उड़ गए,
देख उनका हुस्न जैसे कोई तार उनसे जुड़ गए।
यही चेहरा यही आंखें यही नजाकत बस यही रंगत निकले,
तराशूं जब मैं कोई ख्वाब, तो बस तेरी सूरत निकले।
तुम्हारी क्या तारीफ करू
क्यूंकि तुम्ही तारीफ हो।
देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है।
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू तुझे
ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता।
इस दिल का कहा मानो एक काम करदो
एक बे-नाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो
मेरी ज़ात पर फकत इतना एहसान करदो
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम करदो।
हम पर यूं बार-बार इश्क का इल्जाम ना लगाया कर,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो?
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनो में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलनी की इतनी बेकरारी न होती।
तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी।
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
चांद को भी शर्म आ जाए
सामने उसके इतनी वो खूबसूरत हैं,
दिल है उसका कोमल और
शर्मो हया की वो मूरत हैं।
उसके चेहरे के तिल पर फिदा मेरा दिल है,
हंसती है तो जान ले लेती है,
इस दुनिया में वो सबसे खूबसूरत है।
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो।
नाजुक फूलों के जैसा चेहरा है उनका,
खिलती कलियों सी लबों की मुस्कान,
उनकी तारीफों में शब्द भी पड़ जाएं कम,
दुनिया में सबसे खूबसूरत है हमारी जान।
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में
घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं।
तमन्ना थी जो कभी वो हसरत बन गई
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह तुम शामिल हुवे ज़िन्दगी में
तुझे सोचते रहना अब मेरी आदत बन गई
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए।
कुछ फिजायें रंगीन हैं कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।
तुम्हे देख के ऐसा लगा
चाँद को जमीन पर देख लिया
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम
हमने कयामत को देख लिया
इन शायरियों का भी आनंद लें
- Aankhon ki Tareef Shayari
- Ladki Ki Smile Par Shayari
- Good Evening Status in Hindi
- Happy Diwali Shayari Hindi Mein
Ladkiyon Ki Tareef Shayari Status
चांद की चमक भी फीकी लगती हैं,
तू परियों से ज्यादा खूबसूरत दिखती है।
रात बड़ी मुश्किल से सुलाया है मैंने खुद को,
अपनी आंखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।
तेरा यूं सजना भी किसी कयामत से कम नहीं,
तुझे देखूं तो जान जाये, ना देखूं तो दिल बेचैन रहे।
चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू,
तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है।
कुछ अपना मन है कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करू या चुप रहूं जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
वह मुझसे रोज कहती थी,
मुझे तुम चांद ला कर दो,
उसे एक आईना देकर
अकेला छोड़ आया हूं।
जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,
हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है।
धीरे से सकती है रात उसके आंचल की तरह,
दिखता है फिर चांद उनके चेहरे की तरह।
तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा,
पर मेरे जैसा आशिक कोई और न होगा।
तारीफ में उनकी निकले शब्दों को
लोग शायरी समझ लेते हैं,
उनके इकरार का इंतजार है
जिसे लोग हमारी दीवानगी समझ लेते हैं।
खूबसूरती के मायने क्या होते हैं, हमने कभी मापा नहीं,
जब से तुम आए हो जिंदगी में, हमारे लिए तुमसा हसीन कोई नहीं।
इतनी खूबसूरत है वो कि
हम खुद को रोक नहीं पाते हैं,
जितना भी दूर जाना चाहें उसके
और करीब पहुंच जाते हैं।
औरों को होगी जरूरत सजने संवरने की,
मेरा महबूब तो सादगी में ही कहर ढाता है।
अपनी नजरों के असर से वो अंजान हैं,
जो मरने वाले को भी जीने की चाह सिखा देती है।
हमें कहाँ मालूम था तेरे चेहरे के तिल का राज़
किसी ने बताया के हुस्न का पहरेदार है ये
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा,
तू संगमरमर की मूरत है
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ,
तू इतनी खूबसूरत है
हटाये नहीं है तो ये नज़रें तेरे चेहरे से हुज़ूर
हम तेरे कायल है और तुझे है हुस्न का गुरुर
तेरे हुस्न के आगे मुझे लगता है सब कुछ सादा
आस्मां में है पूरा चाँद पर मुझे लगता है आधा
एक हुस्न की परी को मैं अपना दिल दे बैठा
अपनी ज़िन्दगी को एक मकसद दे बैठा
पता नहीं वो मुझे चाहती है या नहीं
बस यही ख्याल मुझे भी ले बैठा
यह भी देखें
गर्लफ्रेंड के लिए प्यारी शायरी
आशा करते हैं की आपको ladki ki tareef shayari पसंद आयी होगी। इन फोटो और इमेज को अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाकर लड़कियों की तारीफ की जा सकती है। यह शायरियां आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपनी बीवी को भी भेज सकते हो जिससे आपके बीच प्यार और बढ़ेगा।