God

Bajrang Bali Par Shayari | हनुमान जी के लिए स्टेटस

hanuman ji par shayari

Bajrang Bali Par Shayari: पाएं हनुमान जी के लिए शायरी और स्टेटस फोटो के साथ जिन्हे आप स्टेटस पर लगा सकते हो। बजरंग बलि की लक्मण, राम और सीता जी के साथ इमेज जिन पर भक्ति वाले स्टेटस अंकित है, यहाँ पर आपको मिलेंगे। हनुमान जी की सीना चीरते हुए, राम और लक्मण जी को कंधे पर बैठते हुए, सिन्दूर वाले बजरंगी की फोटो आप यहाँ पर प्राप्त कर सकते हैं। यह शायरियां और स्टेटस आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर भी लगा सकते हो। मंगलवार के दिन लोग बजरंग बलि की पूजा करते हैं और उनसे मन चाहा वरदान पाते हैं।

Bajrang Bali Par Shayari in Hindi

बजरंग बलि जी को श्री राम जी का परम भक्त मन जाता है। वे महादेव के रौद्र अवतार भी कहलाये जाते हैं। हनुमान जी की चालीसा करने से मुश्किल से मुश्किल कठिनाइयों का सामना आसानी से किया जा सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार महादेव जी ने श्री राम जी की भक्ति एवं सहायता के लिए हनुमान अवतार लिया। ऐसा भी मन जाता है की हनुमान जी आज भी पृथ्वी पर निवास करते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। आज आप पाएंगे Hanuman Ji Status in Hindi, Jai Bajrang Bali Quotes अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, या इंस्टाग्राम पर लगाने के लिए। तो पेश है बजरंग बलि जी के लिए शायरी और स्टेटस जो आपके बेहद काम आने वाले हैं।

फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो मेरे “बजरंग बलि” पर
फिर देखो होता हैं क्या। जय बजरंग बलि।

jai bajrang bali status in hindi image

समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा हिल जाए संसार सारा
जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा।
।। जय बजरंग बलि ।।

चल रहा हूँ धूप में तो महावीर तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।

bajrang bali par shayari

सुबह सुबह लें हनुमंत नाम,
बाबा सिद्ध करे सब काम।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान

जिंदगी आपने दी है,
संभालोगे भी आप
आशा नहीं, विश्वास है
हर मुश्किल से निकालोगे भी आप

Bajrang Bali Status in Hindi Image

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”

हाथ जोड़कर करूँ विनती
प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो
मेरे पालनहार।

bajrang bali status in hindi

मेरे लिए हर दिन मेरे हनुमान जी का वार है
क्यूंकि हनुमान जी ही मेरा आखिरी प्यार है।
जय श्री राम।

पहने लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

lord hanuman hindi status

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैं
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैं
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है

भर गयी झोली मेरी तेरे नाम की दोलत से,
अब कोई फरक नहीं इस दुनिया की ज़िल्लत से।
जय बजरंगबली।।

jai bajrang bali shayari image

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

Jai Hanuman Shayari in Hindi

सबके दुखो को दूर करे वीर बजरंगी
देते सुख करते सब भक्ति का भला
राम-राम हरपाल वो करते जाप है
सकल सृष्टि की करता प्रभु आप है।
जय वीर हनुमान जय श्री राम।।

Panchmukhi Hanuman Ji Shayari

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

लंका जला माता सीता को छुड़ाया
यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया।
जय जय श्री राम।।

lord hanuman shayari hindi

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है।
जय हनुमान।।

bajrang bali shayari in hindi

तुम कभी निराश मत होना
महावीर का नाम सबको सुनाते रहना,
तेरे दिल में गर्म धूप की कोमलता है |

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

Jai Bajrang Bali Status Image

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।

जिनको श्री राम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है।।

Bajrang Bali Status

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान हैं,
संकट हरने वाला हनुमान हैं।

आपको यह भी पसंद आएंगे

हनुमान जी के लिए स्टेटस

जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे महावीर के,
चरणों में आकर झुक जाती है।

बजरंग बलि पर शायरी

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं।
जय श्री राम जय हनुमान

कृपा जिनकी मेरे ऊपर
भक्ति भी उन्हीं का वरदान है
भक्ति में जीना सिखाया जिन्होंने
महावीर हनुमान उनका नाम है

Jai Bajrang Bali Status in Hindi

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।

हनुमान जी हिंदी शायरी फोटो

जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

hanuman ji ke liye shayari photo

पहचान बताना आदत नहीं मेरी,
लोग चेहरा देख के ही बोल देते हे
ये तो बजरंगबली के भक्त हैं।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

hanuman ji ke liye shayari

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।

Jai Bajrang Bali Status Images

हे मेरे महावीर हनुमान,
सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” न आ जाये,
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाये,
जय बजरंगबली।।

bajrang bali ram laxman status

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।

दुनिया पर किया गया भरोसा टूट सकता है,
लेकिन दुनिया के मालिक श्री राम पर
किया गया भरोसा कभी नहीं टूट सकता।
जय श्री राम। जय हनुमान।

Bajrang Bali Status Hindi Mein

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।

हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना,
वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और,
भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।

hanuman ji par whatsapp status

दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की,
मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखि है हमें हँसाने की।

जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम
चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है |

तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।

panchmukhi bajtang bali shayari status

जिसको हनुमान का वरदान है, महावीर जिस की शान है
मारुति इसकी पहचान है, संकट मोचन वह बजरंगबली है।

जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे, तू भी तर जाये,
राम का भक्त हुनमान जपे उनका नाम, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है।

हनुमान मंदिर में बुरी नियत वाले गायब हो जाते थे
में गया गायब हो गया,
मेरा दोस्त गया, गायब हो गया,
तुम गए हनुमान जी गायब हो गए।

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

बजरंगबली एक बहुत ही महान नाम है जो
उसका नाम जपते हैं उसकी बेड़ा पार है |

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और सिद्ध करें,
आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान

शुभ दिन शुभ मंगलवार, मंगलवार
की प्यारी राम राम आप का आज
का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो.
सुबह की जय राम जी की

यह भी देखें

Mahadev Status in Hindi

Himmat shayari hindi me

Mehnat par hindi shayari

Pitaji par hindi status

Kedarnath Status in Hindi

Jai Shri Ganesh Status

तो दोस्तों यह थीं Bajrang Bali Par Shayari हिंदी में फोटो के साथ। कैसी लगी आपको यह शायरियां और स्टेटस? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा। जय बजरंग बलि।

Shares:

Related Posts

Jai Shri Ganesh Status Hindi
God

Jai Shri Ganesh Status Hindi Mein | गणेश चतुर्थी हिंदी स्टेटस

Jai Shri Ganesh Status Hindi Mein: गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया। भगवान गणेश, जिन्हे विनायक, लम्बोदर, एकदन्त, और कई नामों से जाना जाता है, वह भगवान महादेव और देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *