Festivals 🎊

Happy Lohri 2024 Shayari Hindi Mein | लोहड़ी की बधाई शायरी स्टेटस

Happy Lohri Shayari

Happy Lohri 2024 Shayari: भारत में लोहरी का त्यौहार साल का सबसे पहला त्यौहार होता है जिसे खासकर उत्तर भारत में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। आज के इस लेख में मै आपके लिए लोहड़ी की बधाई शायरी लेकर आई हूँ जो आपके मनोरंजन में चार चाँद लगा देंगे। हर साल की तरह इस साल भी यह त्यौहार 13 January को मनाया जायेगा। लोहरी का त्यौहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। यहाँ पर दिए गए Happy Lohri Hindi Status आप चाहें तो अपने अपने सोशल प्रोफाइल जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, या किसी पर भी लगा सकते हो। तो आइये पढ़ते हैं लोहड़ी की शायरी कुछ फोटो के साथ।

Happy Lohri 2024 Shayari Hindi Mein

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी के प्रकाश से
आपकी जिन्दगी प्रकाशमय हो।
हैप्पी लोहड़ी

Happy Lohri 2024 Shayari Hindi Mein

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी।

यह लोहड़ी आपके जीवन में रोशनी और सफलता लाए
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Lohri 2024 Shayari Image

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.

पॉपकॉर्नकी खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी की आग आपके जीवन की
सभी बुराइयों को जला दे और आपके लिए
खुशियाँ, प्यार और आशीर्वाद लाए।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Lohri Wishes Shayari

कामना है कि फसल का यह मौसम सुख और
समृद्धि लाए। आप सभी को लोहड़ी मुबारक हो।

थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

लोहड़ी 2024 की बधाई शायरी

फिर आ गई भंगड़े की बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
सारे आग के पास आ जाओ,
सुन्दरिये-मुंदरिये के नारे लगाओ,
लोहड़ी की आपको और आपके परिवार को बधाई।

लोहड़ी 2024 की बधाई शायरी

लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं

देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं

हम आप के दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे
आपको इसलिए एक दिन पहले ही
आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।

हैप्पी लोहड़ी 2024 शायरी

लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
हैप्पी लोहड़ी

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति
हैप्पी लोहड़ी

गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।

Lohri Ki Badhai Shayari

लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन

लोहड़ी का त्योहार मनाएं
आग में सारे दुख जलाएं,
आओ हम सब लोहड़ी मनाएं

कृपया इन्हे देखना न भूलें

Happy Lohri Status in Hindi

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।

Lohri Ki Shayari Status

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं

इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार |

Happy Lohri Status in Hindi

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।

Happy Lohri Wishes Shayari

कहते हैं याद रखा करो दिल में हमारी,
चाहे रखा करो थोड़ी,
हमने आपको विश करना है
2024 की हैप्पी लोहड़ी।

Happy Lohri Wishes Image

लोहरी की लख-लख बधाईया
खाओ जम कर के मिठाइयाँ
बनी रहे आप सब की जोड़ी
आप सभी को Happy Lohri

लोहड़ी है ख़ुशी मनाओ
जम कर कूदो-नाचो गाओ
एक-दूजे से मिलकर के
मूंगफली-रेवड़ी खाओ।

चाँद को चांदनी मुबारक, दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक, मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक।

Lohri Shayari in Hindi

आओ मिलकर के जलाओ लोहडी
ताकि आये ना रास्ते में रोड़ी
हसीं -ख़ुशी से गीत गाते है
आओ लोहड़ी का पर्व मनाते हैं।

मूंगफली है रेवडी है और है मखाना,
आपको लोहड़ी की बहुत-बहुत शुभकामना।

मंगल हो लोहडी का त्यौहार,
खुशियाँ आप पर बरसे अपार।
लोहरी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम।

लोहड़ी के पावन पर्व पर समस्त
देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

पंजाब भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
हैप्‍पी लोहड़ी।

तो साथियो ये थी Happy Lohri 2024 Shayari Hindi Mein. उम्मीद करती हूँ की आप सभी को यह शायरियां पसंद आयी होगी। ऐसी अनेक प्रकार की शायरियों के लिए वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।

Shares:

Related Posts

happy diwali
Festivals 🎊

Happy Diwali Shayari in Hindi | दीपावली शायरी हिंदी में

Happy Diwali Shayari in Hindi: भेजें अपने दोस्तों और परिवार वालों को दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश कुछ बेहतरीन शायरी के साथ। पेश है दीपावली की शायरियां और स्टेटस जिनकी मदद
Hanuman Jayanti
Festivals 🎊

Hanuman Jayanti Status In Hindi | 2023 हनुमान जयंती बधाई

Hanuman Jayanti Status In Hindi: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए लेख में जहाँ आपको हनुमान जयंती के लिए बधाई सन्देश, स्टेटस और फोटो मिलेंगी। हनुमान जयंती हिन्दुओं द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *