Alone Shayari In Hindi: अकेलापन के लिए शायरी हिंदी में फोटो और स्टेटस लड़का और लड़की के लिए यहाँ पर उपलब्ध है जो आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर लगा सकते हो। ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा समय आता है जब आप काफी अकेलापन महसूस करते हो। यह आपको जितना अकेला करता है उतना ही मज़बूत बनता है। आप अपने अकेलेपन को व्यक्त कर सकते है कुछ अलोन शायरी के साथ जो लड़कों और लड़कियों के लिए लिखी गयी है। इसके लिए आपको यह अलोन स्टेटस इमेज भी मिलेगी जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते हो।
कुछ लोग अकेले रहना पसंद करते हैं लेकिन कई लोगों को सबके साथ रहना अच्छा लगता है। कुछ लोग इसलिए भी अकेले रहते हैं की कोई उनके साथ धोकेबाज़ी कर चुका होता है इसलिए वो और धोका नहीं लेना चाहते। यहाँ दी गयी Akelapan Hindi Shayari, Alone Status in Hindi आपके अकेलेपन को दूर करने में सहायक होगी।
Alone Shayari In Hindi
हमने तन्हाइयों से जाना है
खामोशियां शोर मचाती है।
एक खासियत यह भी तो है हमारी
कि हम किसी के खास नहीं।
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।
अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है 😔
मैंने अकेलेपन को चुना है
क्योंकि लोगों को बहुत सुना है।
आजकल सबसे तकरार है
मैं अकेला हूं और
मुझे अकेलेपन से प्यार है।
हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है।
तेरी कसम तुझे इतना टूट कर चाहा था कि
अब भी किसी और को
चाहने की चाहत नहीं है
आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं,
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है 😢
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया
हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में।
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया कुछ
हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों का
हमसे जी भर गया।
अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग
जिन्हें हम जिंदगी में सबसे
ज्यादा जरूरी समझते हैं।
हम इस दर्द से किनारा करें भी तो कैसे करें
उससे बिछड़ कर जिंदा है इतना काफी नहीं।
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं। 😔🚶
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।
होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की
खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता।
Akela Shayari in Hindi
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नहीं हो सकता
सिर्फ गलतियों का पुतला ही नहीं
बल्कि परिस्थितियों का
गुलाम भी होता है इंसान।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे। ☹️
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ
बारिश के मौसम में गरजते हैं बादल
कोई प्यार में पागल तो कोई बरसात में पागल।
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है।
साथ होकर भी साथ ना रहना
बात ना करना इश्क में
इससे बड़ी सजा और क्या होगी।
कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे। 😥
इस से पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,
कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम।
तुम क्या जानो टूटे दिल का हाल हमारा
एक तो तुमसे बात बंद
और ऊपर से ख्याल तुम्हारा
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है। 😟
कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है,
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है।
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती
मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूं।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक
किया करते है इस जमाने में। 💔
जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे
आज उनके लिए हम अनजान हैं।
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।
आपको यह भी पसंद आएंगे
अकेला शायरी हिंदी में
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है
की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैने खुद
को भी खो दिया। 😭
क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं
वो लोग भी बिचार गए जो ज़िन्दगी
हुआ करते थे।
अकेला हूं अकेला ही रहने दो
जो मेरे बिना खुश है
उन्हें परेशान क्यों करें
तन्हा रहना तो सीख लिया
पर खुश ना कभी रह पायेगे
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो। 🥺
बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना
मोहब्बत से तो बेहतर है।
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है। 😞
अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते
पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई
जो थी दिल के सबसे करीब
वो ही मुझसे रूठ गई
खुद को तबाह करूं
यह कभी हिम्मत नहीं हुई
मैं वही हूं जिससे आज तक
उसे मोहब्बत नहीं हुई
Akelapan Shayari Hindi Images
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू,
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू।
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,महफ़िल
में लोगों ने हमें हस्ते देखा है।
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता
मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने
की चाहत मुझे आज भी हे।
कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ किया बर्बाद गैरों ने कुछ भूल गए अपने।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है।
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
ज़िंदगी में अकेले हो तो कभी हार मत मानो,
ज़िंदगी में अकेला आदमी कुछ भी कर सकता है।
तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ
Alone Shayari in 2 Line
ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका।
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।
नाराज़गी उनसे रखना जिनको फर्क पड़ता है तुम्हारे खामोश होने से,
ना की उनसे रखना जिनको फर्क तक नहीं पड़ता तुम्हारे रोने से।
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं
वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
काफिला साथ और सफ़र तनहा
तुम मैं और आधी रातें
हाय वो तुम्हारे झूठे वादे और झूठी बातें।
कितना भी बिजी रख लूं खुद को
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है।
मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया
किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया
कभी अकेले रह कर देखो
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं।
जो दफन हो गए वो शौक थे
जो अब जिन्दा है वो रोग है।
सजा किस बात की दे रहे हो मुझे बोलो तो,
मोहोब्बत की तुमसे इस लिए,
या फिर सच्ची की इस लिए?
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूँ ही खामोश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
सच्ची मोहब्बत करने वाले को
सब फालतू समझते है,
खुश उनके साथ ही होते है
जो उन्हें फालतू समझते है
अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे
यह भी देखें
इन along shayari in hindi के साथ साथ आप दूसरी शायरियां भी देखना मत भूलियेगा। इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की शायरी मिलेगी। अगर आप कोई और शायरी चाहते हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं।