Life 🙏

Flower Shayari in Hindi | फूल पर शायरी

Flower Shayari

Flower Shayari in Hindi: जीतें अपने किस ख़ास का दिल फूल वाली शायरी के साथ जो यहाँ पर मौजूद हैं। फूल चाहे कोई भी हो, वह हर किसी के मन को मोह लेता है। साजो सजावट से लेकर, प्यार का इज़हार करने तक फूल अनेकों प्रकार से उपयोग किये जाते हैं। इससे पहले मैंने आपके साथ गुलाब पर शायरी साझा की थी और आजके इस लेख में आपको Best Flower Quotes in Hindi, Flower Status Hindi Images, मिलेंगी जो आप अपने व्हाट्सप्प, या फेसबुक, या इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगाना चाहोगे।

आज के इस आधुनिक समाज में अभी भी फूलों का कई प्रकार से इस्तेमाल होता है। चाहे किसी को बधाई देनी हो या फिर किसी का स्वागत करना हो, फूल इसमें एहम भूमिका निभाते हैं। इन फूलों पर कई शायरियां भी लिखी गयी हैं जो आप आपको यहाँ से प्राप्त होने वाली हैं। तो आइये पढ़ते हैं फूल वाली शायरी

Best Flower Shayari in Hindi

फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं

Flower Shayari in Hindi

महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते
तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो

फूल धरती के होठों से बिना ध्वनि के
बोला जाने वाला संगीत हैं।

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू

Pink Flower Shayari Image

ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं

बिना फूलों वाले ग्रह के लोग सोचते होंगे
कि फूलों वाले ग्रह में ऐसी बातें जानकर
हमें पूरे समय खुशी से पागल रहना चाहिए।

कोई काँटा चुभा नहीं होता,
दिल अगर फूल-सा नहीं होता।

Flower Shayari Hindi Mein

अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो

प्यार जंगली फूलों की तरह है
क्यूंकि यह अक्सर सबसे
असंभावित स्थानों में पाया जाता है।

सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ
जिस रास्ते से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ

Flower Shayari for Girl

काटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलो की सियासत से, मै बेगाना नहीं हूँ

धारण की गई ख़ुशी ही बीज है
साझा की गई ख़ुशी ही फूल है।

कागज का फूल भी महकता है,
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है

Best Flower Shayari

इक फूल है, फूल किधर जायेगी
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी

गुलाब कभी सूरजमुखी नहीं हो सकता
सूरजमुखी कभी गुलाब नहीं हो सकता
सभी फूल महिलाओं की तरह
अपने-अपने तरीके से सुंदर होते हैं

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ

Sad Flower Shayari

कितना महफूज़ था गुलाब काटों की गोद में
लोगो की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया

जब दूसरे लोगों के बगीचों की प्रशंसा करते हैं
अपने फूलों की देखभाल करना न भूलें

फूल पर शायरी हिंदी में

बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता
और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता

फूल पर शायरी

फूल के लिए जो ख़ुशबू है,
वही व्यक्तित्व मनुष्य के लिए है।

सबसे अच्छा रिश्ता एक माली और फूल का होता है
जिसमे माली पालता है और फूल खिलता है।

आपको उन फूलों को पानी देना होगा
जिन्हें आप उगाना चाहते हैं।

Phool Par Shayari Image

पतझड़ दूसरा वसंत है
जब हर पत्ता एक फूल होता है।

प्यार फूलों में बोलता है
सत्य को काँटों की आवश्यकता होती है।

दर्द के फूल भी खिलते हैं, बिखर जाते हैं,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते हैं।

Flower Shayari Sad

स्वर्ग से तीन चीजें हमारे पास रहती हैं
तारे, फूल और बच्चे।

अपने बगीचे में लंबे खरपतवारों की छाया
खूबसूरत फूलों पर न पड़ने दें।

यदि हम एक भी फूल के
चमत्कार को स्पष्ट रूप से देख पायें,
तो हमारा पूरा जीवन ही बदल जायेगा

Flower Shayari Hindi Photo

ऐसा लगता है कि फूल सामान्य
मानवता की सांत्वना के लिए है।

महिलाओं के बाद, फूल भगवान द्वारा
दुनिया को दी गई सबसे प्यारी चीज़ हैं।

फुल यूँ ही नहीं खिलते
बीज को दफ़न होना पड़ता है।

Flower Shayari Hindi Image

फूलों के लिए धूप क्या है,
मानवता के लिए मुस्कान क्या है।

फूलों के बिना यह दुनिया
कितनी एकांत जगह होगी?

सौ फूलों को खिलने दो
सौ विचारधाराओं को संघर्ष करने दो।

Best Flower Shayari Hindi Image

फूल सबसे प्यारी चीजें हैं
जिन्हें भगवान ने कभी बनाया है
और एक आत्मा डालना भूल गए हैं

मै सूरज के नीचे अपने आप को
सबसे खुसनसीब समझूंगा
जो सौ फूलों को छूऊंगा
और एक भी नहीं तोड़ूंगा।

Flower Quotes Hindi Images

अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है

Flower Shayari 2 Line

मैं न केवल अपने होठों से बल्कि
अपने पूरे अस्तित्व से एक फूल की तरह मुस्कुराता हूं

फूल मधुमक्खी का सपना नहीं देखता
यह खिलता है और मधुमक्खी आती है।

प्रेम ही एकमात्र ऐसा फूल है जो
बिना मौसम की सहायता के बढ़ता और खिलता है।

बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर हैं,
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले हैं

Phool Par Shayari

उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है

कोई आपके लिए फूल लाये,
इसका इंतजार मत करो
अपना ख़ुद का बगीचा लगाकर
अपनी आत्मा को सजा लो

यदि आप अपने हाथ में एक फूल लेते हैं
और वास्तव में इसे देखते हैं,
तो यह क्षण भर के लिए आपकी दुनिया है।

शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।

Flower Shayari Photo

इक फूल है, फूल किधर जायेगी,
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।

जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं

तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?

सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ

माफ़ी वो खुशबू है जो एक फूल
उन्ही हाथों में छोड़ जाता है
जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।

जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं,
उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।

प्रकृति की सबसे निष्पक्ष वस्तु फूल है,
जिसकी जड़ें अब भी पृथ्वी और खाद में हैं

ख़ुशी से खिला रहता है फूल
उसके चारो तरफ होते है शूल

यदि हर छोटा फूल गुलाब बनना चाहेगा
तो वसंत अपनी ख़ूबसूरती खो देगा

जहाँ फूल की कली खिलती हो
वहाँ आशा की कली भी खिलती है

फूलों के साथ काँटों का होना यही बताता है
कभी सुख आना है, तो कभी दुःख से जुड़ना नाता है।

माँ-बाप होते हैं माली, जो हमें सींचकर फूल बनाते हैं
जब हम बीज होते हैं, तब भी हम पर भरोसा जताते हैं।

उसके गले लगने की खुशबु अब भी मुझसे आती है
ना जाने कैसे वो दूर रहकर भी मुझे दीवाना बनाती है।

फूल सी उस लड़की ने मुझे आशिकी सिखाई है
यूँ हीं नहीं मिली, वो किस्मत की कमाई है।

मेरे आने से पहले फूलों को बिछाना
कोई नहीं है, मेरा उससे बड़ा दीवाना।

हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर
वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा।

फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले
तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे

फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए।

नजरो को नज़ारो की कमी नहीं होती
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती
फिर क्यों हमें याद करोगे आप
आप तो आसमान हो
और आसमान को तो सितारों की कमी नहीं होती।

मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।

कृपया इन्हें देखना न भूलें

Mood Off Shayari in Hindi

Instagram Hindi Shayari

Jalan Status in Hindi

Whatsapp Hindi Quotes

Alone Shayari in Hindi

Dhokebaaz Log Shayari

कैसी लगी आपको यह Flower Shayari in Hindi? ऐसे ही और शायरियों के लिए आप इस वेबसाइट के अन्य पृष्ठ भी देखें। सोशल नेटवर्क पर स्टेटस लगाने के लिए ऊपर दी गयी फोटो को सेव करना न भूलें। अपने सुझाव मुझ तक भेजने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें।

Shares:

Related Posts

Sorry
Life 🙏

Sorry Shayari Hindi Mein | माफी शायरी

Sorry Shayari Hindi Mein: पेश है माफी शायरी, स्टेटस और कोट्स फोटो के साथ हिंदी में गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति, पत्नी, दोस्तों के लिए। गलतियां सबसे होती है लेकिन जो गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *