Love 💓

Pyar Ka Izhaar Wali Shayari Hindi Mein | ❤️ प्यार के इज़हार पर हिंदी शायरी

pyar ka izhaar shayari

Pyar Ka Izhaar Wali Shayari: नमाशकर दोस्तों स्वागत है आपका में । क्या आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं पर नहीं जानते कैसे कैसे इजहार करें? फिक्र मत कीजिए, क्योंकि आज यहां आपको प्यार का इजहार करने के लिए हिंदी शायरी मिलेगी जो आप किसी लड़की या लड़के को प्रपोज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। यह शायरियां आप वेलेंटाइन डे या प्रपोज डे पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। वैसे तो आप किसी भी दिन इज़हार कर सकते हो, इसलिए आप इन शायरियों का अपनी इच्छानुसार चयन करें।

आप बड़े से बड़ा काम सरलता से कर सकते हो लेकिन अपने प्यार का इज़हार करने के लिए आपको बेहद हिम्मत की आवश्यकता पड़ेगी। फ़िक्र मत कीजिये इसके लिए यहाँ आपको Romantic Pyar Ka Izhaar Shayari, Propose Shayari In Hindi मिलेगी जिन्हे आप अपने प्यार का इज़हार करने लिए प्रयोग में ला सकते हो। शायरियों के साथ साथ आप नीचे दी गयी फोटो को भी सेव कर सकते हो।

Pyar Ka Izhaar Wali Shayari

तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे।

pyar ka izhaar shayari image

हक़ीकत कह नहीं पाती ज़ुबाँ मेरी
सहमा रहता हूँ मैं वक्त की मार से
नहीं पढ़ने देता मैं ख़ुद की नज़रें
डरा रहता हूँ मैं उनके इज़हार से।

यह और बात है कि इज़हार नहीं होता
वरना प्यार तुमसे बे-शुमार करते हैं।

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।

pyar ka izhaar wali shayari hindi mein

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल,
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

ग़म का इज़हार भी करने नहीं देती दुनिया
और मरता हूँ तो मरने नहीं देती दुनिया।

जो कभी न बोला आज वो बात कहता हूँ,
आज मैं इकरार करता हूँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ

will you marry me shayari in hindi

हमने हमारे इश्क का इजहार यूं किया
फूलों से तेरा नाम पत्थरों पे लिख दिया

तुझसे मैं इज़हार-ए-मोहब्बत
इसलिए भी नहीं करता सुना है बरसने
के बाद बादल की अहमियत नहीं रहती।

तुझसे बस प्यार करना है मुझे,
तेरे साथ हमेशा रहना है मुझे,
ये दुनिया कुछ भी कहे हमारे प्यार को,
मगर तेरा साथ कभी नहीं छोड़ना है मुझे।

pyar ka izhaar karne ke liye shayari

दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूं।
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का।
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं।

सफर लम्बा था जिंदगी का
और तुम मिल गए भरी दुनिया में
मैं तन्हा था और तुम मिल गए

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मैने मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।

hindi me pyar ka izhaar shayari image

एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल मे आपके
एक दिन सुन लीजिये जो कुछ हमारे दिल मे है

किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।

आपको यह भी पसंद आएंगे

प्यार का इज़हार शायरी

इंतज़ार, एतबार, इज़हार, सब तो किया मेने,
और कैसे बताऊँ की तुमसे कितना इश्क़ किया मेने।

pyar ke izhaar par shayari hindi bhasha me

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है!

यार बता दे ज़रा कैसे करुँ मेँ
इजहार-ए-ईश्क
शायरी वोह समझती नहीँ और
अदाए हमें आती नहीँ।

दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं!

Pyar Ka Izhaar Shayari Photo

तेरी जरूरत है जिंदगी में मेरी,
तेरी चाहत है जिंदगी में मेरी,
कुछ ना मिले तो जी लेंगे,
पर तू ना मिली तो नहीं चलेगी जिंदगी मेरी

हैं सौ तरीक़े और भी ऐ बे-क़रार दिल
इज़हार-ए-शिकवा शिकवे के अंदाज़ में न हो।

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।

प्यार का इज़हार पर हिंदी शायरी

इस एहसास में ख़ुशी है पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता।

रूठना अगर तुम्हारी आदत है
तो तुम्हें मनाना मेरा कर्तव्य है
तुम हजा़र बार रूठोगी
तो मैं लाखों बार मनाऊंगा।

ये मेरा दिल तेरे लिये ही धड़कता है,
संभाले से भी ये नहीं अब संभालता है,
कहीं खो न दे दुनिया की भीड़ में तुम्हें,
इसी बात से दिल अब मेरा मचलता है।

Pyar Ka Izhar Shayari Image

रब से फरियाद बस तेरी एक नजर की करते हैं,
अपनी धड़कनों पर हम तेरा ही नाम लिखते हैं।

चलो इश्क के दरिया में डूब जाएं तुम तुम न रहो
मैं मैं न रहूँ हम दोनों अब एक हो जाएं।

तुझे देखते ही प्यार हो गया था मुझे,
तुझे देखे बिना रह नहीं पाता हु मै,
इसीलिए आज मेरे प्यार का इज़हार कर रहा हूँ,
बस तेरा बन के रहना चाहता हु मै।

love propose shayari hindi mein

हर दुआ में तुझे मांगू सबसे पहले और सबसे ज्यादा।
चाहे दुनिया रूठ जाए तुझे नहीं रूठने दूंगा ये मेरा है पक्का वादा।

तेरे हर गम को अपना बना लूँ
आजा तुझे अपनी पलकों में छिपा लूँ।

ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर, ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा।

प्यार का इज़हार शायरी फोटो

ज़ुल्फों को गिरा के,
पलकों को झुकाना सीखा है कहाँ से,
ये जादू चलाना आता है तुम्हें तो,
यूँ बातें बनाना जाओ जी हटो भी, छोड़ो यूँ सताना।

मेरे मुस्कुराने की वजह उस दिन
मिल गई जिस दिन मैंने तुम्हें पाया
क्या आप मुझे अपनी मुस्कुराहट का
हमेशा के लिए कारण बनने देंगे?

कसूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।

propose day ke liye shayari hindi me

बिन कुछ कहे
तु सब समझ जाए,
मोहब्बत का इजहार,
कुछ इस तरह भी हो जाए।

इश्क हुआ प्यार हुआ,
अब इज़हार करना बाकी है,
हम ने तो दिल तुम्हें दे दिया,
पर अभी मेरी जान बाकी है।

जो ख़ामोशी न समझे उससे प्यार क्या करना
और जो समझ ले उससे इजहार क्या करना

Propose Shayari in Hindi

क्या आप एक Google हैं?
क्योंकि तुममे वह सब कुछ मिल गया है
जिसकी मैं जीवन में तलाश कर रहा था।

मुझे अच्छा लगेगा कि तुम मेरे साथ बूढ़े हो जाओ
सर्वश्रेष्ठ होना अभी बाकी है और यह
उस क्षण से शुरू होगा जब आप हाँ कहोगे।

झुकी हुई नजरों से
इजहार-ऐ-इश्क हो रहा था,
कैसे बचाते दिल को जब
कातिल से ही इश्क हो रहा था।

Propose Shayari in Hindi

बस तेरी एक झलक ही काफी है,
मुझे ज़िंदा रहने के लिए,
बस तेरी एक मुस्कराहट ही काफी है,
मुझे प्यार का सुकून दिलाने के लिए।

प्यार का इजहार करने वाली शायरी

गली से गुज़र जाओ मेरी
तुम्हारा दीदार हो जाएं।
नज़रों से नज़रे मिल जाएं
तो इज़हार हो जाएं।

वो कहती है अगर है मोहब्बत तो इज़हार करो,
हर बात लफ्ज़ो से बयां हो, ये जरूरी तो नहीं।

है मोहब्बत मुझसे
तो इजहार कर दे,
किसी और से है तो
पहले जाहीर कर दे।

हर बार बोलू मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो बोलो,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो इज़हार करो।

pyar ka izhaar wali shayari in hindi

मुझसे नफ़रत है अगर
तुमको तो इज़हार करो,
वरना मै करता हूं इज़हार
तुम इकरार करो।

समय रहते ही इजहार कर देना,
वरना समय काट काट
कर इंतजार करोगे।

ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं।

उनकी ये ख़्वाहिश है हम जुबां से इज़हार करे
हमारी ये आरज़ू है वो दिल की जुबां समझ ले।

pyar ka izhaar shayari status

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठो से कुछ कह नहीं सकते
कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल
की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते।

बेकरारी है मेरे रातो मे मगर तू चैन से सो जाता है
इजहार है मेरे लफ्जो मे मगर तू सुन कहां पाता है
इंतजार है मेरे हर लम्हो मे मगर तू नही आता है।

उन को चाहना मेरी मोहब्बत है
उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है
वो खुद क्यों नही समझता मेरे दिल की बात को
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।

जब से तुमको देखा है चारों ओर छाए हो तुम हीं तुम
अब बस यही तमन्ना है सदा के लिए मेरे बन जाओ तुम।

रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी

बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ
वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं
लेकिन दिल करता है
आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ।

जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना कितना प्यार है उससे
ये जता भी देना यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाये
करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना।

भीगते बारिश के इस मौसम में
कुछ ऐसे उनका दीदार हुआ,
एक पल में उनसे महोब्बत हुई,
ज़िन्दगी भर उसका इज़हार हुआ।

सब इजहार करने लगे है
हम इंतजार करने मे लगे है
ये कैसी मोहब्बत है
हम उनका दीदार पाने को भी तरसने लगे है।

जब भी मैं गुमसुम हुआ, मेरी मुस्कान बन गई तुम
न जाने क्या है तुम में, जो चंद मुलाकात में मेरी जान बन गई तुम।
I Love You

pyar ka izhar love shayari

तुम्हारे प्यार को ओढ़ता,
तुम्हारे प्यार को बिछाता हूँ मैं
हर सूरत में नजर आती हो तुम,
अब तो तुम्हें सपनों में भी पाता हूँ मैं।

तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं, तू तो है ही एक गुलाब,
अगर तुझे न देखु मै, तो मुझे सिर्फ याद आता है वो सूखा तालाब।

प्यार का इज़हार करना बड़ी बात नहीं,
लेकिन पसंद तो उनको भी आना चाहिए,
प्यार तो होता है, लेकिन हमसे उनको भी होना चाहिए।

आंखों में तुम्हारी हरदम रहना चाहूं
इजहार ए मोहब्बत मैं करना चाहूं।

जान हथेली पर रख किया है आज प्रोपोज़ तुम्हे
कर लो कुबूल प्यार मेरा अब ना है करार मुझे।

यह सफेद फूल मेरे प्यार का इजहार करते हैं
तुम इनमें अपने मनपसंद रंग भर सकती हो।

तेरी मोहब्बत पाने के लिए मैं तरसू
इजहार करने के लिए दिन रात तड़पू।

तेरा इंतजार अब और नहीं होता
जुदाई का ये जहर पिया नहीं जाता।

इन्हें देखना मत भूलें

Intezaar shayari hindi mein

I love you shayari in hindi

Ladki ki tareef shayari

Girlfriend Ke Liye Shayari

Boyfriend Ke Liye Shayari

Khafa Shayari in Hindi

उम्मीद करती हूँ कि यहाँ दी गयी Pyar Ka Izhaar Shayari आपके लिए काफी होगी। बेहतर होगा अगर आप पहले थोड़ा अभ्यास कर लें जिससे आपको आत्मविश्वास मिलेगा। अगर आप ऐसी और भी शायरियां चाहते हैं तो कमेंट के ज़रिये मुझसे संपर्क ज़रूर करें। तो इनका इस्तेमाल करें और बता दें की आप उनसे कितना प्यार करते हो।

Shares:

Related Posts

intezaar shayari hindi mein
Love 💓

Intezaar Shayari Hindi Me | इंतज़ार हिंदी शायरी स्टेटस

Intezaar Shayari Hindi Me: मन को मोह लेने वाली इंतज़ार शायरी आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी भाषा में फोटो के साथ यहाँ पर उपलब्ध है जिन्हे आप स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *