Valentine DayLove 💓

Teddy Bear Day Shayari Hindi Mein | टेडी डे पर हिंदी शायरी

teddy bear day shayari hindi mein

Teddy Bear Day Shayari: पेश है टेडी बियर डे के लिए रोमांटिक और प्यार भरी टेडी डे शायरी फोटो, स्टेटस। यह शायरियां आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, दोस्त। टेडी बियर वैलेंटाइन वीक का एक ख़ास दिन होता है जो की 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने लवर को यार फिर अपने दोस्तों को टेडी गफ्ट करते है। प्यार में पड़े आशिक के लिए टेडी उनके प्यार की निशानी होता है जो समय समय पर उनके प्यार को और भी ज़्यादा मज़बूत करता है। वैसे तो यह तोहफा किसी भी दी दिया जा सकता है लेकिन यह दिन काफी ख़ास होता है। अगर आप टेडी देने के साथ कुछ शायरी भी भेजना चाहते हैं, तो यहाँ आपको टेडी डे की हिंदी शायरी मिलेगी।

Teddy Bear Day Shayari Hindi Mein

दिल करता है तुम्हें
अपनी बाहों में भर लूँ
तुझे टेडी बियर
हमेशा अपने पास रखलूँ 🧸

teddy bear day shayari hindi mein

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
हैप्पी टेडी डे

तबियत भी ठीक थी,
दिल भी बेक़रार न था,
ये उन् दिनों की बात है,
जब किसी से प्यार न था।
Happy Teddy Day

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!🧸

teddy day ki hindi wali shayari

जब भी तेरी याद सताती है,
में तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हुँ।
Love you, Happy Teddy Bear Day

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
Happy Teddy Bear Day

जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी
Happy Teddy Day 🧸

यह भी देखें: Hug Day Shayari in Hindi

happy teddy day shayari in hindi

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते
जरा एक बार फिर से देखो
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं।
मॉय लव! हैप्पी टेडी डे

टेडी डे पर हदी शायरी

तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना।
Happy Teddy Day My Love

अगर आप एक Teddy होते,
तो हम अपने पास रख लेते
डाल के अपनी झोली में
साथ-साथ अपने ले चलते
हग कर के रोज रात को
अपने संग सुलाते

teddy bear day 2023 shayari status

मेरी भी ज़िंदगी में काश
ऐसा कोई खूबसूरत पल आए
मेरा टेडी मिले और
मुझसे किसी को प्‍यार हो जाए।
हैप्पी टेडी डे!

भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना
अगर लगे अच्छा तो सिने से लगा लेना।
टेडी डे मुबारक हो

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा। 🧸

teddy day par shayari photo

आज कल हम हर टेडी को देखकर मुसकुराते है,
कैसे बताए उन्हें,हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है

टेडी लगते कितने प्यारे हैं,
और दिल में भी उतर जाते हैं,
देख कर उन्हें लड़कियों के मन,
ना जाने किधर खो जाते हैं।

टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,
इस दिल का तो अंदाज ही अनोखा है। 🧸

ख़ास आपके लिए: Pyar ka izhaar wali shayari

टेडी डे शायरी इन हिंदी

एक प्यारा टेडी बियर, मेरे प्यारे दोस्त को,
इस प्यारे अवसर पर, सिर्फ कहने के लिए,
हैप्पी टेडी बियर डे

काश इस दुनिया पर मेरा थोड़ा बस
चलता मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर अपने
पास रख लेता।

Happy Teddy Day Shayari Status

तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह!!!

teddy bear day shayari status

उसने ख्वाहिश की रोने की तो देखो
बरसात आ गयी हमारी तमन्ना थी उन्हें
टेडी देकर मनाने की तो टेडी की ही रात आ गयी

दिल तड़प रहा हैं इक जमाने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से,

भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको शम्भाल के,
मोहाबत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से

मददगार: Gulab wali shayari hindi mein

टेडी डे पर हदी शायरी

चॉकलेट की खुशबू,आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्तीऔर हाथों का स्वाद हंसी के
गुब्बारे और तुम्हारा साथ,मुबारक हो आपको
टेडी डे का त्यौहार

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है.
हैप्पी टेडी डे 2024

प्यार के तोहफे में टेडी भेज रहा हूँ,
टेडी के बहाने तुमसे
I Love You कह रहा हूँ।
Happy Teddy Day!

teddy bear day love shayari

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है इसलिए
चाहते हैं आपसे टेडी मांगना क्योकि आज
तो मांगने का बहाना भी है हैप्पी टेडी डे.

एक प्यारा टेडी बियर,
मेरे प्यारे दोस्त को,
इस प्यारे अवसर पर,
सिर्फ कहने के लिए
हैप्पी टेडी बियर डे

बे जान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब जिंदगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते है।

Romantic Teddy Day Shayari Status in Hindi

मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना
ये आपसे बहुत प्यार करता है
हम होते हैं जब जब आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है
Happy Teddy Bear Day

Romantic Teddy Day Shayari

ख्वाहिश इतनी है कि आज तुझे देकर मैं टेडी,
फ्यूचर में बनूँ तेरे बच्चों का डैडी।

एक नहीं टेडी तुम हो हजार टेडी जैसी प्यारी,
यही बात तो मुझे अच्छी लगती है तुम्हारी।

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती
अगर टेडी बीयर की जगह
तुम मेरी बांहों में होती।
Happy Teddy Day 2024

Teddy Day Shayari Status

तुम हमेशा मेरे भीतर हंसते हो,
और मुझे खुश रखते और मुस्कुराते हो,
तुम हमेशा मुझे एक प्यारे से टेडी की तरह,
एक कोमल और मार्मिक एहसास देते हो।

टेडी बियर प्यारा हो सकता है,
लेकिन आप जितना नहीं होगा।

टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।

Happy Teddy Day Status in Hindi

जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो।

हमेशा रहते करीब तेरे,
काश हम तुम्हारे टेडी बियर होते।

भले ही सूरज चमकने से इनकार कर दे
शब्द शायरी से इनकार कर दे
मेरी चाहत है ये आज समझ लो कि
तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे।

टेडी बेयर मेरी जान को तंग मत करना,
जान का ध्यान रखना,
बाबू जब भी हम मिला करे टेडी को साथ लेना।

मैं जो टेडी भेज रहा हूं, वह सिर्फ टेडी नहीं है,
बल्कि यह मैं ही हूं मुझे गले लगाओ और कहो,
हैप्‍पी टेडी डे मेरी जान

होगा वही जो ऊपर वाले की रजा है,
टेडी बियर से खेलने का अलग ही मजा है।

मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर,
मेरे जिन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए।
हैप्पी टेडी डे टू यू माय लव।

तो यह थी Teddy Bear Day Shayari Hindi Mein जिन्हे आप अपने प्यार को भेज कर अपना प्यार व्यक्त कर सकते हो। आप चाहें तो इन्हे अपने सोशल स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। इसके लिए इन फोटो को सेव करना न भूलें। कैसी लगी आपको यह शायरियां? नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *