Life 🙏

Khush Karne Ki Shayari Hindi Mein | दिल खुश करने की शायरी

Khush Karne Ki

Khush Karne Ki Shayari Hindi Mein: पाएं किसी को खुश करने की शायरी हिंदी में वो भी फोटो और कॉपी बटन के साथ। किसी को खुश करना काफी मुश्किल काम है लेकिन इस काम को शायरियों के ज़रिये किया जा सकता है। पेश है Khush Karne Wale Status, Dil Tutne Par Khushi Shayari जिन्हे पढ़कर आप तुरंत खुश हो जाओगे और अपने काम को और भी अच्छे ढंग से करने लगोगे। यहाँ दी गयी शायरियों के साथ साथ आपको फोटो भी मिलेंगी जिन्हे आप सेव कर सकते हो।

Khush Karne Ki Shayari Hindi Mein

जब हमें चलना है अपने पैरों पर
तो हम भरोसा क्यों करे गैरों पर

Khush Karne Ki Shayari

खुशी और गम एक दूसरे के समांतर चलते हैं
जब एक शांत होता है तो दूसरा भी शिथिल पड़ जाता है।

मैं अगर बेजुबां हो जाऊं तुम मेरी जुबां बन जाना
मैं अगर रास्ता भटक जाऊं तुम मेरी दिशा बन जाना

सफलता खुशी की चाबी नहीं है
खुशी सफलता की चाबी है
यदि आप जो कर रहे हैं
उससे प्यार करते हैं तो आप सफल होंगे।

Khush Karne Wali Shayari

ख़ुशी उपलब्धि पाने के उत्त्साह और
रचनात्मक प्रयास के रोमांच में निहित है।

गले की चैन भले ही थोड़ी पतली दे पाऊं,
पर दिल के चैन पर कोई शिकायत नहीं होगी।

हमेशा खुश रहना मतलब
खुद ही सबसे पहले
खुद का ख्याल रखना

Khush Karne Ki Shayari Hindi Mein

मैं खुश हूं मेरे हमदम कि तू मेरे साथ है
मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है।

दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।

बस सबको खुश रखता हूं
क्योकि यही तो मुझको आता है
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं
क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है।

Dusro Ko Khush Karne Ki Shayari

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे।

मेरी हर तलाश पूरी कर जाते हो तुम
सोते वक़्त जब ख्वाब में आ जाते हो तुम।

मेरे दिल को सच्ची खुशी तब मिलती है
जब मेरा पूरा परिवार खुश होता है।

Best Khush Karne Ki Shayari

अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे ही
बस मुझे देखकर, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती
बहुत अच्छा लगता है ऐसा देखकर।

मुश्किलों में खुद पर विश्वास कर लो,
गम न छू पाए ख़ुशी को इस काबिल कर लो।

कोई चला गया ज़िन्दगी से हमारे तो क्या हुआ,
किसी के भूल जाने से जिंदगी नहीं रूकती।

दिल को खुश करने की शायरी

जो इन्सान दूसरों की खुशी में
खुश रहना जानते हैं
वही लोग दुनिया में
सबसे ज्यादा खुश रहते हैं।

खुश करने की शायरी

उम्मीद की एक किरण भी रौशनी दे जाती है,
दुःख कितना भी हो पर प्यार ख़ुशी दे जाती है।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।

सफलता की खुशी इसमें नहीं कि
जो चाहा वह मिल गया
सच्ची खुशी तो वह है
जो मिला उसे ही चाहा

Khush Rehne Ki Shayari Status

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।

जिसके पास उम्मीदें होती हैं न
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये
लेकिन हार नही सकता है।

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना।

जब किसी से उम्मीदें खत्म होती है
तभी से अपनी सच्ची खुशियों की
शुरुआत होती है

Khush Karne Ki Shayari Image

दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता।

सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी
खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी।

कुर्बान हो जाऊं मैं मुस्कुराहट पर तुम्हारे
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ।

इन शायरियों को भी पढ़ें

Tute Dil Ko Khush Karne Wale Status

सबको खुश रखना
शायद हमारे बस में नहीं है
लेकिन हमारी वजह से
कोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।

Tute Dil Ko Khush Karne Ki Shayari

हम तो वक्त और हालात के साथ
अपने शौक बदलतें है, दोस्त नहीं।

हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है
जब आप हमारे करीब होते हैं।

शब्द तो दिल से निकलते है
दिमाग से तो मतलब निकलते है।

जो लोग अपनी खुशियों को
अपनी जेब में पड़े पैसे से तौलते हैं
उनके पैसे खत्म
तो खुशियां भी खत्म

Khush Karne Ki Shayari Photo

जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है
सरल शब्दो में उसे कल कहते है।

मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी

जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नही रहता
जो हमेशा तक रहता है
वो आसानी से नही मिलता।

अगर खुश रहना है तो
हर बात दिल पर लगाया ना करो
खुश रहकर जिंदगी बिताओ
बात बात रोया ना करो।

Khush Rehne Ke Status Hindi

चेहरे की Smile की
कोई “कीमत” नहीं होती
लेकिन फिर भी वो बहुत
“कीमती” होती है

जो खुद अपनी खुशियों को
दूसरों पर निसार करते हैं
यह जमाना उनकी खुशियों को
क्या लूट पाएगा

दुश्मन को अगर
बिना माचिस के जलाना चाहते हो
तो उसके सामने जाकर
एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे दो

इंसान जिंदगी में जो भी कुछ करता है
वह सिर्फ सुख, चैन और
खुशी पाने के लिए करता है।

मेरी जिंदगी का एक ही मंत्र है
किसी से ना कोई उम्मीद रखो
बस अपने आप में खुश रहो

जिंदगी के सफर में
खुशी को साथ लेकर चलो
मंजिलें आसानी से मिल जाएगी

जिंदगी का हर पल खुशी से जियो
क्योंकि हर रोज सूरज ढलता है तो
उसके साथ साथ अपनी जिंदगी का भी
एक दिन कम होता जाता है

कृपया इन्हें देखना न भूलें

घमंडी लोगों पर शायरी

माफी शायरी हिंदी में

धोकेबाज़ लोगों पर शायरी

जलन स्टेटस इन हिंदी

अकेला शायरी स्टेटस हिंदी में

कैसी लगी आप सभी को यह Khush Karne Ki Shayari? कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा। अगर आप ऐसी और भी शायरियां चाहते हैं तो मुझे बताने में संकोच न करें। कमेंट बॉक्स में जाएँ और बताएं, मै और शायरी फोटो के साथ प्रकाशित कर दूंगी। ऐसी और भी शायरियों और हिंदी स्टेटस के लिए कृपया Life की केटेगरी को चेक करना न भूलियेगा। धन्यवाद।

Shares:

Related Posts

whatsapp profile pic
Life 🙏

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi | व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi: व्हाट्सएप्प पर एक शानदार प्रोफाइल पिक्चर लगाना आज कल का ट्रेंड बन चूका है। लड़का हो या लड़की, एक बढ़िया फोटो आपके व्हाट्सप्प की
Sorry
Life 🙏

Sorry Shayari Hindi Mein | माफी शायरी

Sorry Shayari Hindi Mein: पेश है माफी शायरी, स्टेटस और कोट्स फोटो के साथ हिंदी में गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति, पत्नी, दोस्तों के लिए। गलतियां सबसे होती है लेकिन जो गलती
Instagram Captions
Life 🙏

Instagram Captions Hindi Mein | इंस्टाग्राम लाइन्स

Instagram Captions Hindi Mein: अपनी इंस्टाग्राम की फोटो या वीडियो के लिए पाएं बेहतरीन कैप्शंस और जबरदस्त लाइन्स लड़के और लड़कियों के लिए। इससे पहले मैंने आपके साथ इंस्टाग्राम की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *