Life 🙏

70+ Jalane Wali Shayari Hindi Mein | जलन स्टेटस इन हिंदी

jalane wali shayari

Jalane Wali Shayari Hindi Mein: स्वागत है आपका इस पेज पर जहाँ जलाने वाली शायरी, jealousy status in hindi, जलन स्टेटस हिंदी में फोटो के साथ मिलेगी। jealousy या जलन मानव का एक ऐसा व्यवहार है जिससे कोई भी मनुष्य अछूता नहीं है। यह उम्र के किसी भी पड़ाव में इंसान के व्यवहार में उत्पन्न हो सकता है। आपके कई ऐसे दुश्मन होंगे जो आपसे जलते होंगे। इसके बजाय की आप उनसे उलझें, बेहतर यही होगा की आप उनसे दूर रहे और कुछ jalaane wale status का प्रयोग करें। ऐसा इसलिए की जितना आप उनसे उलझेंगे, उतना ही आप अपना समय और ऊर्जा दोनों बेवजह खर्च करेंगे। यह शायरियां आप अपने whatsapp status या facebook post पर भी लगा सकते हैं।

जलन वो अवगुण है जो पतन का कारण बनता है। इस अवगुण से कोई भी अछूता नहीं है परन्तु मनुष्य को कभी भी इस अपने भीतर फ़लने फूलने नहीं देना चाहिए। व्यक्ति को ईर्ष्या एक अच्छी प्रेरणा के की तरह लेनी चाहिए जिससे उसका उद्धार हो सके। यहाँ दी हुई Jalan Shayari In Hindi आपको इससे बचने में मदद करेगी।

Jalane Wali Shayari Hindi Mein

जलने वाले जलते रहो
जलना तुम्हारा काम है
हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे
क्योंकि यह हमारा काम है।

Best Jalan Shayari Hindi

जो हमें सफलता का आशीर्वाद देते थे
आज वे हमसे जलने लगे हैं।

आप किसी को जलन महसूस करने से नहीं रोक सकते,
लेकिन आप उनकी जलन पर ध्यान न देने का विकल्प चुन सकते हैं

मुझपे जलने की जमाने को सजा दी जाए
मैं बहुत खुश हूं ये अफवाह उड़ा दी जाए।

Jalan Status in Hindi Boy

ताने लोगों के कभी मीठे राग नहीं बन सकते,
ये जलने वाले कभी आग नहीं बन सकते

जलन जीवन को कमजोर कर देती है,
सूरज की रोशनी में बर्फ के टुकड़े की तरह

कुछ न करने से उलझन होती हे खुद को,
और कुछ कर जाने से जलन होती हे दुसरो को।

jalane wali shayari hindi mein

माना की तेरी एक आवाज़ से भीड़ ही जाती है
लेकिन हमारी एक ललकार से भीड़ बिखर जाती है।

जलन यह अंतिम अहसास है कि
आपका जीवन अस्त-व्यस्त है,
इसलिए आप दूसरों से
जलन करना शुरू कर देते हैं।

Jalan Shayari in Hindi

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

जलन स्टेटस

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।

आप इसका सपना देखते हैं
और मैंने इसे पूरा किया
अब आपको इसे स्वीकार
करने में जलन हो रही है।

दूसरों पे जलने वाले हम नहीं और
हम पे जलने वाली लोग कम नहीं।

Best Jalane Wali Shayari

ज़िन्दगी जीते है शान से
तभी तो दुश्मन जलते है
हमारे नाम के नाम से।

उन लोगों पर ध्यान दें जो
आपके जीतने पर ताली नहीं बजाते।

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना

Best Jalan Status Hindi

कुछ देर की ख़ामोशी है फ़िर कानों में शोर आयेगा
तुम्हारा तो वक़्त आयेगा हमारा तो दौर आएगा।

नफरत करने वाले आपको पानी पर चलते हुए देखेंगे
और कहेंगे कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आप तैर नहीं सकते।

तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले
हमारे तो नींद में भी खींची हुई
फोटो भी लोग DP लगाते है।

jalan status whatsapp dp

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।

आ ही गए हैं वो दिन बदनसीबी के,
की जलने लगे है अपने क़रीबी ही क़रीबी से।

आंसुओ को केह दो की कोई और आँख धुंढ ले
हम तो अंगारो पर भी मुस्कुरा कर चलते है।

Jalan Shayari Hindi Photo

बाजार मे जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नही छोड़ते और
हम मुस्कुराना नही छोड़ते हैं।

रहते है उखड़े उखड़े दूसरों से
जो खुद कुछ उखाड़ नहीं पाते।

उडी जो हवा जलन नफरत और खुदगर्ज़ी की
आँचल हवाओ का मेला हो गया राह में चलते चलते

jalan wali shaayari hindi image

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता

जो जलते रहे ताउम्र किसी और से
उनका घर खुद का कभी रोशन ना हुआ।

चलो तुम जलना शुरू करो
में खुश होने जा रहा हूँ।

Jalan Status in Hindi Image

खुद से ही जीतने की ज़िद है
खुद को ही हराना है
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है।

नमक मिला रहे हैं सगे जख्म की दवाइयों में,
नज़र आती है अब मुझे जलन बधाइयों में।

वो हमें खाक में मिलाने चले हैं,
इस कदर राख में मिलाने चले हैं,
इतने बेसबर हैं मेरे दुश्मन,
की खुद को ही अब मिटाने चले हैं।

dushman ko jalane wali shayari

समझदार को इशारा काफी
बच्चो को गुब्बारा काफी
जलने वाले जलते रहो

ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज धुप में सुकून है
तो कल इसी धुप से तुम्हे जलन होगी

शांत रहो और मुस्कुराते रहो
यह उन लोगों को जलाने के
लिए काफी है जो आपसे ईर्ष्या करते हैं।

तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
हर बात पर कहते हे की, तुझे नहीं छोड़ेंगे।

jalan shayari in hindi

न जाने कब दूसरों के लिए खुशी
जलन में बदल जाती है

दुश्मन प्यारा नहीं होता
वो एक ही इंसान ऐसा होता है
जो हमारी कमजोरी और हमारी
ताक़त की परख रखता है

जलते रहना जलने वालो का काम है
मगर हमने ठान लिया हे चलते रहना है।

आपको यह भी पसंद आएंगे

जलन स्टेटस इन हिंदी

अरे दुश्मनो की तो बात ही छोडो,
हमसे तो अपने ही जलते हैं।

jalane wale status hindi

राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वालो के दिलो में
न पसंद करने वालो के दिमाग में।

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता

आँखों में तूफान सीने में जलन क्यों है
इस शहर में हर शक्श
इतना परेशान सा क्यों है।

माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है

जलन स्टेटस इन हिंदी

संतोष रखने वाले थोड़े में ही सुख पाते हैं,
और लालची लोग उन्हें देखकर जल जाते हैं।

महसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगा
तब समझ मे आया कि साला अपना भी नाम चलने लगा

उसके रोगो की कोई दवा नहीं है
जो जलता हे तरक्की देखकर लोगों की।

ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं।

जलने वाले स्टेटस

कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती
इसलिए बेहतर है की खुश हो और सहयोग करे

मुझसे नाराज रहने वाले लोग
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझ पर

इन्हे देखना मत भूलियेगा

Jalane Ke Liye Status in Hindi

इस बात से लगा लेना मेरी शक्शियत का अंदाजा
वो लोग मुझे सलाम करते है जिन्हे तू सलाम करता है।

किसी को जलाने के लिए शायरी

जो तू देख रहा मुझमें वह सिर्फ वहम है
जो तू देख नही पायेगा मुझमें वही मेरा अहम है

लोग आज कल अपने ग़मों से नहीं
दूसरों की खुशियों से ज्यादा परेशान है।

जलने लगा हैे जमाना सारा
क्योकि चलने लगा है अब टाइम हमारा

jalane ke liye shayari

बड़ी-बड़ी बातें इनकी मुझे बस ख़ाक ही लगती है,
क्यूंकि कामियाबी देख औरों की ज़माने वालों को आग ही लगती है।

तानों की तारें टूट कर तार-तार हो जाएगी,
मेरी एक जीत से इनकी हार हो जाएगी।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भी
महफ़िले खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं

jalane wali shayari copy

ये जो अफवाहें फैलते हैं एक दिन खुद कहानी हो जाएंगे,
मेरी कामियाबी से जलने वाले एक दिन खुद पानी-पानी हो जाएंगे।

ये जलने वाले तो जलते ही रहेंगे,
वो रोकने की कोशिश करेंगे हम चलते ही रहेंगे।

ना शहर रह जाएंगे ना गांव होंगे,
एक दूसरे से जलकर तो बस घाव होंगे।

जो खुद कुछ कर नहीं सकते
वो डरते हैं की कोई कुछ ना कर जाए।

jalan status in hindi

ज़िन्दगी का उसूल बना लो
जलने वालो की और जला दो

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।

अभी ज़िन्दगी ने तुझे मोके दिए है,
खेल ले जितना खेलना है,
मेरा वक़्त आने पर बताऊंगा की खेलते कैसे हैं।

किसी से न ईर्ष्या है, किसी से नहीं है होड़,
अपनी मेरी मंजिल है, और अपनी मेरी दौड़।

जलन ईर्ष्या शायरी

मैं दिया हूँ मेरी फितरत है उजाला करना
और वो समझते है मज़बूर हूँ जलने के लिये

दुख नहीं होता जब पतझड़ में पत्ते झड़ जाते हैं,
जलन में दुख होता है, जब दोस्त आगे बड़ जाते हैं।

जिनके पास ज्ञान होता है, वो हर बार गिरकर संभलते हैं,
जिनके पास ज्ञान नहीं होता, वो जलन की भावना से जलते हैं।

बहुत से सवाल उठ रहे हैं,
हमारी खामोशी पर सब्र रखो,
जलने वालों से लेकर चाहने वालों तक,
सबको जवाब मिलेगा।

है मनाते दूसरो की हार का जश्न,
जीत देख दूसरो की होती है जलन,
क्या यही है आजके ज़माने का चलन?

ना किसी से जलन, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीलें,मेरी अपनी दौड़।

आज कल लोग आग से कम,
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते हैं।

आग से जल जाना उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितनी तकलीफ़ एक ईर्ष्यालु व्यक्ति पाता है

आप ईर्ष्या की आग में जल रहे है,
अगर दूसरो को दुःख में देखकर खुश हो रहे है

जलन होती है ग़ालिब इन हवाओ से,
कमबख्त ये भी उसे छू कर चलती हे।

किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,
क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते हे।

जलने वाले की दुआ से ही बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते।

कैसी लगी आपको यह Jalane Wai Shayari? अपनी प्रतिक्रिया नीचे ज़रूर दें। ऊपर दी हुई फोटो आप जितनी मर्ज़ी बार चाहे सेव कर सकते हैं। इन फोटो को आप चाहे तो स्टेटस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, या अपने सोशल अकाउंट पर द्प लगा सकते हैं। आशा करती हूँ की यह शायरियां और स्टेटस आपके लिए काफी होंगी।

इन्हें देखना मत भूलें

Gusse wali shayari in hindi

Akela shayari hindi mein

Matlabi log par shayari

Dhokebaaz shayari hindi mein

Respect shayari in hindi

Nakhre shayari hindi mein

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *