Life 🙏

51+ Whatsapp Status Quotes In Hindi | व्हाट्सप्प के लिए शायरी

whatsapp status quotes hindi

Whatsapp Status Quotes In Hindi: आज आपको मिलेंगे व्हाट्सप्प के लिए स्टेटस कोट्स और शायरी फोटो के साथ। Motivational Hindi quotes के साथ damdaar  status updates जो आप अपने व्हाट्सप्प पर लगा सकते हो। अब लगाएं अपने व्हाट्सप्प की प्रोफाइल में धांसू स्टेटस इमेज सहित जो आपके कॉन्टेक्ट्स को काफी प्रभावित करेंगी। इन फोटोज को आप अपने मोबाइल में भी सेव कर सकते हो। व्हाट्सप्प एक प्रचलित मैसेज एप्लीकेशन है जिसके पूरी दुनिये में 224 करोड़ से भी ज़्यादा यूज़र्स हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

आजकल लोग व्हाट्सप्प पर अपनी फीलिंग्स को उजागर करना ज़्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए आज मैं आपके लिए whatsapp hindi status लेकर आयी हूँ। यहाँ आपको मेहनत वाले स्टेटस के साथ तरक्की वाले स्टेटस और हर प्रकार के स्टेटस और कोट्स मिलेंगे जो ख़ास व्हाट्सप्प के लिए बनाये गए हैं। इन स्टेटस की फोटो भी इस्तेमाल करना मत भूलियेगा। स्टेटस के साथ साथ इन्हे आप किसी ख़ास को भी भेज सकते हो। आपने अपनी व्हाट्सप्प प्रोफाइल पर कई तरह के स्टेटस लगाए होंगे पर यह स्टेटस आपको एक नयी ऊर्जा का एहसास कराएँगे। यहाँ पर अलग अलग तरह के कोट्स हैं, इसलिए आप एक एक कर सभी को पढ़ें और अपनी आवश्यकतानुसार चयन करें।

Whatsapp Status Quotes In Hindi

जब मैं कीबोर्ड को देखता हूं तो मुझे
हमेशा U और I एक साथ दिखाई देते हैं।

whatsapp love status in hindi image

आप कभी किसी से इसलिए प्यार
नहीं करते क्योंकि वे खूबसूरत हैं।
वे सुंदर हैं क्योंकि आप उनसे प्यार करते हैं।

हमेशा सकारात्मक रहें, और आप
अपने जीवन में बहुत सारी खूबसूरत
चीजें घटित होते देखेंगे।

जैसा करोगे वैसा मिलेगा,
ये मैं नहीं कर्मा कहता है।

karma whatsapp quotes in hindi

कभी कभी किसी के जुनून को देखकर
अपने आप में भी जुनून आ जाता हैI

जो अपना है ही नही उस पर हक क्या जताना
जो तकलीफ न समझे उसे दर्द क्या बताना

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

Motivational Whatsapp Status in Hindi

जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है।

वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है,
लेकिन बातें और लोग हमेशा याद रहते हैं।

हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त
क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है।

Motivational Whatsapp Quotes In Hindi

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है

सीखा देता है जिंदगी जीना,
ये वक्त कोई उस्ताद से कम नही

Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I

Whatsapp Status in Hindi Image

कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जजबातों से खेलते हैं।

कभी-कभी आप केवल मुस्कुरा सकते हैं,
अपने दिन के साथ आगे बढ़ें, आंसुओं को रोकें
और दिखावा करें कि आप ठीक हैं।

तुमने देखी नहीं ‘फूलों’ की वफ़ा अभी,
वो जिस पर खिलते हैं उसी पर मुरझा जाते हैं।

sad whatsapp status in hindi

जिंदगी में अगर कुछ बड़ा मिल जाए
तो कभी छोटे को मत भूल जाना,
क्योंकि जहॉं सु‌ई का काम हो
वहां तलवार काम नहीं आती।

हे भगवान, कृपया मुझे इंटरनेट पर लोगों को
सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Common Sense Perfume की तरह है
जिनको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है
वे कभी इसका उपयोग नहीं करते।

funny whatsapp status hindi mein

कभी-कभी यह दिखावा करना आसान होता है
कि आपको कोई परवाह नहीं है बजाय
यह स्वीकार करने के कि यह आपको मार रहा है।

आप हर समय मजबूत नहीं रह सकते
कभी-कभी आपको बस अकेले रहने और
अपने आँसू बहाने की ज़रूरत होती है।

Inspirational Whatsapp Status in Hindi

इरादे हमेशा साफ होते हैं,
इसिलीए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं।

Best Whatsapp Status in Hindi

अगर कोई इंसान खामोश है तो इसका अर्थ यह नहीं
कि वह कमजोर है यह उसका बड़प्पन है,
क्योंकि जिसको सहना आता है उसको कहना भी आता है।

मैंने इस बारे में बात करना बंद कर दिया
कि मुझे कैसा महसूस हुआ क्योंकि
मैं जानता हूँ कि किसी को भी परवाह नहीं है।

एक अधूरे इश्क की दास्तां हम भी सुनाएंगे,
रुको ज़रा दिल टूटने दो फिर बताएँगे।

sad whatsapp status in hindi

जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों,
क्योंकि क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठा है।

सबसे दर्दनाक अलविदा वे हैं जो
कभी नहीं कहे गए और कभी समझाए नहीं गए।

जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं

Whatsapp Quotes in Hindi Image

जीतने की इच्छा सभी में होती है लेकिन,
जीतने के लिए कठीन तैयारी बहुत कम लोग करते हैं।

हां, मैं जो हूं उससे खुश और संतुष्ट हूं,
लेकिन इसका कारण आप नहीं हैं।

हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए।

whatsapp status quotes in hindi

दुनिया में सबसे हसीन सितम उनके साथ होती है,
जिन्हें इश्क़ की नज़र लगती है।

हर किसी का एक परेशान करने वाला दोस्त होता है
यदि आपके पास कोई नहीं है, तो संभवतः वह आप ही हैं।

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं।

Whatsapp Motivational Quotes Hindi Image

हमारे नींद को भी पता है की, हमें प्यार सिर्फ अपने ख्वाबों से है,
इसीलिए वो मुझे बेवक्त परेशां नहीं करती।

ज़माने बीत गए जब हम अपने गांव से निकले,
लेकिन आज तक गांव हम से नहीं निकल पाया।

gaon par whatsapp status

कभी मिलो तो चेहरा छुपा लेना,
उस खूबसूरत चेहरे पर पछतावा अच्छा नही लगेगा।

लोगों की बातें सुनकर मुझसे दूर होने वाले,
हम कितने बुरे थे, यह पता तो कर लेते

अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो।

बीते वक़्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक़्त को कैसे जी पाओगे।

व्हाट्सप्प स्टेटस के लिए शायरी

अपने आप को खर्च करना पड़ता है,
पैसा कमाने के लिए।

paisa whatsapp quotes in hindi

शब्दों को जोड़ कर कुछ हिस्सा लिखता हूँ,
मैं तो हसते-हसते ज़िंदगी का दर्द भरा किस्सा लिखता हूँ।

सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।

उसने कुछ यूँ मेरे साथ बेवफाई की,
की उसके बाद मुझे कोई बेवफा ना लगा।

अपने पीछे तब तक चलते रहो,
जब तक तुम्हारे पीछे काफिला ना लग जाय

motivational whatsapp status quotes

हवाएं भी मौत बरसा रही है आजकल,
अगली मुलाकात के लिए वादा नही दुआ करना

गलती नीम की नही कि वो कडवा हैखुदगर्जी
जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है।

मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम,
“इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम

समझ में ना आए ऐसी बात क्यों करते हो,
जो तुम्हारा नहीं उसे अपना क्यों कहते हो।

समझदारी स्टेटस इन हिंदी

जो जाहेर करना पड़े वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सकें वो हमदर्द कैसा।

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर
मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I

अपनों से कभी इतनी भी दूरी ना बढ़ाये,
कि खुला हो दरवाजा फिर भी खटखटाना पड़े |

बातें जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में
मुश्किल आ जाती हैं।

Sad Whatsapp Status Quotes in Hindi

आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे
जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते

दोस्तों कुछ अलग करना है,
तो जरा भीड़ से हट कर चलो
क्योंकि भीड़ साहस तो देती है,
लेकिन पहचान भी छीन लेती है।

ईमानदारी से काम करने वालों के
शौक़ भले ही ना पूरे हो,
लेकिन नींद जरूर पूरी होती है

Whatsapp Status Hindi Images

बेटा थोड़ा सब्र रख,
हमारी एक ही झलक पूरा माहौल बदल देगी

damdaar whatsapp status in hindi

वक़्त के साथ बदलना सीखा है हमने,
ज़ख्म जैसा भी हो हसना सीखा है हमने |

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो, गूँगे भी बोल पड़ते हैं

जीवन को केवल दो ही शब्द नष्ट करते हैं,
अहम और वहम

jeevan par whatsapp status quote

अकड़ दिखाने के लिए आए हो तो सम्हल जाना,
क्यों कि मेरा अकड़ आपने देख लिया तो सम्हलना मुश्किल हो जाएगा।

मुस्कुराते चेहरे, राज़ गहरे,
ना जाने क्यों है इस ज़माने में इतने झूठे चेहरे।

मुसीबतों से निखरती है शखिसयत यारो,
जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का

व्हाट्सप्प के लिए मोटिवेशन शायरी

सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते,
सिवाय वक़्त और इज्जत के

माना कि वक़्त सता रहा है,
पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है|

सुना हैं काफ़ी पढ़ लिख गये हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो मै कह नहीं पाता

Whatsapp Status Hindi

उम्र ना पूछो इश्क करने वालों की हुजूर,
मिजाज ए आशिकी रखने वाले हमेशा जवान रहते हैं

चुप थे तो चल रही थी ज़िंदगी लाजवाब
खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया

तुम्हारे ये शब्द ही तो हैं जो तुम्हें मुझसे दूर किए जा रहे,
वरना तुम हर बार दिल में उतर जाती हो।

Sad Love Whatsapp Status

सारी दुनिया छोड़ कर एक तेरे खातिर आया हूँ,
और एक तु है जो मुझसे यूँही रूठा है।

मैं अपने शहर का बिगड़ा हुआ नवाब हूँ,
लोग यून्ही मुझे साहब नहीं कहते।

ये मेरा व्यवहार ही था जो सबके मन में बस गया,
वरना तो लोगों को मन से उतरने में समय नहीं लगता।

अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता है

जहां प्रश्न नहीं वहां जिज्ञासा नहीं
और जहां जिज्ञासा नहीं वहां
ज्ञान का उद्गम हो ही नहीं सकता

निराशा को छोड़ उम्मीद के जज्बात पालो
मेहनत से अपनी सफलता को हासिल कर डालो

अपनी रफ्तार को थामें रखिए
दुनिया अपने आप काबू में आ जाएगी
हौसला बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी

घड़ी की टिक-टिक जीवन पर
वैसे ही प्रहार कर रही है जैसे
कोई लकड़हारा कुल्हाड़ी से पेड़ पर

अजीब दस्तूर है ज़माने का
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

आशा करते हैं आपको यह whatsapp status quotes in hindi असंद आये। हालाँकि यह स्टेटस व्हाट्सप्प के लिए बनाये गए हैं, लेकिन आप इन्हे किसी भी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हो। नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय और सुझाव दीजियेगा। ऐसे और स्टेटस कोट्स के लिए shayariwali.com के दूसरे पृष्ठों को देखना मत भूलियेगा।

आपके लिए अन्य लेख

Alone status in hindi

Matlabi status hindi mein

Gusse wali hindi shayari

Attitude status hindi mein

Instagram Shayari in Hindi

Hardwork Shayari in Hindi

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *