Matlabi Log Par Shayari in Hindi: आज के इस लेख में आप पाएंगे मतलबी लोगों के लिए शायरी फोटो के साथ। इस दुनिया आपको कई बार मतलबी लोग मिले होंगे जिन्होंने आपका जी भर के फायदा उठाया हो। ऐसे लोगों से हमेशा बचना चाहिए और हो सके तो कम ही दोस्त बनाने चाहिए। लोगों का चरित्र समय के साथ पता चल जाता है परन्तु बेहतर यही होगा की आप उन लोगों पर ज़्यादा ध्यान न दें। आप कुछ मतलबी लोगो पर शायरी पढ़ सकते है जो आपको आने वाले समय में काफी मदद करेंगे।
इस दुनिया में मतलबी और धोकेबाज़ लोगों की कमी नहीं। रिश्ता चाहे कोई भी हो, आपको मतलबी लोग कहीं न कहीं ज़रूर मिलेंगे जो अपना मतलब निकालना अच्छी तरह से जानते हैं। मगर आप यह बात ध्यान में रखें की ऐसे लोगों पर आप अपना समय और अपनी ऊर्जा व्यर्थ न करें। इन लोगों के लिए आपको यहाँ matlabi status in hindi, matlab wali shayari मिलेगी जिन्हे आप स्टेटस पर लगाना चाहोगे।
Matlabi Log Par Shayari in Hindi
पक्के रिश्ते तो बचपन में
बनते थे अब तो लोग बात भी
मतलब से करते हैं।
वक्त, मौसम और लोग
सबकी एक सी फितरत होती है
कौन कब कहाँ बदल जाए
पता ही नहीं चलता।
इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है।
थोड़ा सा परेशान हूं
इस दौर में यूं ना रुलाया करो
मतलबी रिश्तो का बोझ
हमसे उठवाया ना करो।
अगर मिलना ही है तो
क़द्र करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद
तुमसे मिलने आएंगे
अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं|
जब तक पास पैसा है
तब तक ही लोग पूछते हैं हाल कैसा है
सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान
बन गये,और मतलबी दिलों के मालिक हो गये।
अपने मतलब के अलावा कौन
किसको पूछता है, पेड़ जब सूख जाए
तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे
मुझे नफरत है ऐसे लोगों से जो,
साथ देने की बात तो करते है पर,
वक्त आने पर रंग बदल लेते है।
कुछ मतलबी लोग ना आते तो
जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो,
की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें।
पहले जैसा रंग नही अब
जीवन की रंगोली में
ना जाने कितना ज़हर
भरा है लोगो की बोली में।
Matlabi Shayari 2 Line
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी,
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
जब इन्सान की जरुरत खत्म हो जाती है
उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो;
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान।
जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर
अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर
मतलबी दुनिया है नफरतों का कहर
साहब दिखाती शहद है पिलाती जहर है।
मतलबी लोग सामने तारीफ़,
और पीठ पीछे बुराई करते है।
कोई समझे तो एक बात कहूँ साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से
इंसान को यूँ ही मतलबी नहीं कहा जाता,
उसे अपने सुख से ज्यादा दुसरे के दुःख में मज़ा आता है
इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है
मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं,
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं।
यह शायरियां भी आपके काम आएगी
मतलबी लोगों पर शायरी फोटो
मतलबी लोगो की मीठी बातें
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है,
अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,
सिखा दिया है दुनिया ने ये,
अपनो पर भी शक करना।
वरना मेरी फ़ितरत में तो,
गौरो पर भी भरोसा करना था।
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं ,
ये शहर में रहने वाले।
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।
देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।
हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे
पर वो मतलबी लोग
तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।
जो बुरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने लग जाए
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही है
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे
मतलब से मिलने वाले,
क्या जाने मिलने का मतलब
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,
मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।
हम रोज उदास होते हैं और रात गुज़र जाती हैं
एक दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है,
जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है।
वक़्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक मतलब न हो ख़ास।
आज के इस मतलबी युग में अकेला चलना सीख लो,
जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ होगा।
Matlabi Shayari in Hindi Status
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,
हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया।
विश्वास का गला घोट आज
में भी मतलबी बनके जी रहा हु
इस तुच्छ से स्वार्थ के लिए
मतलबी लोगो को अपना अपना कह रहा हूँ।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यहाँ हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे ,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
कोई मिला नही जिसको वफ़ा देते
हर एक ने दिल तोड़ा है
किस किस को सजा देते।
मेरे मतलब का शख्स था वो
अफसोस के वो भी मतलबी निकला।
अपनापन तो हर कोई दिखता है ,
पर असल मैं अपना कौन है,
ये वक्त बताता है।
वक्त बदलने से उतनी तकलीफ़ नहीं होती
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।
ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा
आप यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता है
उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे
तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।
इस कदर रफ़्तार तेज़ है ज़िन्दगी की,
सुबह का दर्द शाम तक पुराना हो जाता है।
यह भी देखें
Ladki ki tareef ke liye shayari
इसी के साथ यहाँ पर इस पेज का अंत होता है। अगर आपको यह matlabi log par shayari पसंद आयी हो तो इन्हे दूसरों के साथ साझा करें। भविष्य में अगर ऐसी शायरी और स्टेटस चाहते हैं तो shayariwali.com का बुकमार्क सेव करना न भूलें।