Life 🙏

Instagram Shayari In Hindi | इंस्टाग्राम हिंदी शायरी

Instagram Shayari

Instagram Shayari In Hindi: इंस्टाग्राम के लिए शायरी ढूंढ रहे हैं? स्वागत है आपका। अगर आप भी अपनी इंस्टा प्रोफाइल के लिए ज़बरदस्त शायरियां और स्टेटस की तलाश में है तो यह पृष्ठ आपके लिए है। दोस्तों आप सब जानते होंगे इंस्टाग्राम एक जाना माना सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग अपनी फोटो, वीडियो, आदि अपलोड करते हैं। इसमें लोग एक दूसरे को फॉलो, लिखे, कमेंट आदि करते हैं। आज के ज़माने में प्रसिद्ध होने के लिए यह एक उत्तम प्लेटफार्म माना जाता है। लोगों में खासकर युवाओं में यह काफी प्रसिद्ध हो चूका है।

यूजर के हिसाब से इंस्टाग्राम दुनिया का चौथा सबसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफार्म है। पूरी दुनिया में कुल 200 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। यहाँ आप पाएंगे Instagram Attitude Status Shayari, Insta Shayari Hindi Image जिन्हे आप प्रयोग कर पाएंगे। पोस्ट डालने के साथ साथ यह 24 घंटे के लिए स्टोरी डालने की भी ऑप्शन देता है। वैसे तो इंस्टाग्राम के सभी फीचर्स काफी लोकप्रिय है लेकिन इसमें रील्स सबसे ज़्यादा देखे जाते हैं।

Best Instagram Shayari in Hindi

कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।

Instagram Shayari With Image

1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती
लेकिन 1 मिनट में लिया गया फैसला
जिंदगी बदल सकता है।

आप कोई अन्य लक्ष्य निर्धारित करने
या कोई नया सपना देखने के लिए कभी भी बूढ़े नहीं होते हैं।

रेगिस्तान भी हरे भरे हो जाते हैं जब Photos,
हमारे Mobile से Insta पर Upload हो जाते हैं।

Instagram Shayari for Boys

जीतने का जुनून हो,
तो हारने का डर नहीं रहता।

आपको हमेशा किसी योजना की आवश्यकता नहीं होती
कभी-कभी आपको बस सांस लेने, भरोसा करने,
जाने देने और देखने की जरूरत होती है कि क्या होता है।

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं।

Instagram Shayari in Hindi

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे हैं

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपको क्या कहते हैं,
शब्द और विचार दुनिया को बदल सकते हैं।

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है

Instagram Ke Liye Shayari

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं।

बस वह करने का प्रयास करना न छोड़ें
जो आप वास्तव में करना चाहते हैं,
जहां प्यार और प्रेरणा है,
मुझे नहीं लगता कि आप गलत हो सकते हैं।

Instagram Ke Liye Shayari Hindi Mein

ठोकर वही शख्स खाता है
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता है।

Instagram Shayari 2 Line

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं।

दुनिया के लिए खुद को छोटा करने की कोशिश मत करो
दुनिया को बस अपने पास आने दो।

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है

Instagram Shayari Hindi Photo

बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,
मगर, सुख बेचने वाले,
और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते

हम बैठते समय भय उत्पन्न करते हैं
हम कार्रवाई से उन पर काबू पाते हैं।

भरोसा जितना कीमती होता है
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।

Instagram Shayari Hindi Image

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता

आप जो हो सकते थे
वह बनने में कभी देर नहीं होती।

वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पहुचाएं,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता है

Instagram Shayari Sad

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है

मैं आगे नहीं देखता,
मैं यहीं आपके साथ हूं,
यह एक अच्छा तरीका है

इंस्टाग्राम के लिए हिंदी शायरी

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा

नकल में सफल होने की अपेक्षा
मौलिकता में असफल होना बेहतर है।

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही है

Instagram Shayari Zindagi Par

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं

असफलताओं से सफलता का विकास करें,
निराशा और असफलता सफलता की दो निश्चित सीढ़ियाँ हैं।

सुबह सुबह उठना पड़ता है
कमाने के लिए साहब
आराम कमाने निकलता हूँ
आराम छोड़कर।

Best Instagram Shayari in Hindi

खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था

मैंने सफलता के बारे में कभी
सपने में भी नहीं सोचा था
मैंने इसके लिए काम किया

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता है उसे कोई भी हरा नहीं सकता

Motivational Instagram Shayari Hindi Image

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ है

या तो आप दिन को चलाते हैं
या दिन आपको चलाता है।

जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है।

Insta Shayari Hindi Mein

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं

अधिकांश लोग अवसर चूक जाते हैं
क्योंकि यह चौग़ा पहने हुए है और काम जैसा दिखता है।

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है

Instagram Shayari in Hindi for Caption

आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग
कभी नहीं उठा करते

जीवन में सफलता का एक रहस्य यह है कि
मनुष्य अवसर आने पर उसके लिए तैयार रहे।

Instagram Attitude Status Shayari

तेरा Attitude मुझे सिर्फ चोट पहुंचाएगा,
मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर जाएगा।

Instagram Shayari Attitude

हैसियत कि बात ना कर पगली
तेरी दौलत से बडा मेरा दिल है

तेरे‬ सिवा कौन ‎समा‬ सकता है ‎मेरे‬ दिल में
‪रूह‬ भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी‬ चाहत में।

हम झुकते है क्यूंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक है,
वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं है।

उम्र छोटी है तो क्या हुआ
जीवन का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में
छुपा खंज़र देखा है।

Attitude Instagram Shayari in Hindi

रुतबा तो खामोशियों का होता है
अलफ़ाज़ तो बदल जाते है लोगों को देखकर।

हम अपना वक्त बरबाद नहीं करते,
जो चला गया हम उन्हें याद नहीं करते।

सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कलमुझे देखते ही रह जायेंगे।

बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

Instagram Shayari Attitude Status

उस जगह पर खामोश रहना,
जहाँ कोड़ी के लोग अपनी
हसियत के गुण गाते हैं।

मेरी शराफत को तुम
बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है।

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे,
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।

हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर
चिंगारी से खेलना है।

लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं
मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।

अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,
अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा।

दुनिया का यही दस्तूर
साथ वहां तक मतलब जहां तक।

कुछ यूं ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाए तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी।

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जाए तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल कहीं ठहर सा जाता है।

शौक नहीं किसी को हारने का,
बस एक जिद और मतलब है आगे बढ़ जाने का।

शरीफ तो हम बचपन से थे पर
क्या करें? दिल तोड़ना लड़कियों ने
सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया।

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हूँ।

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो
सिर्फ Attitude ही काफी है।

अगर लगता है तुम्हे गलत हू मैं
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मैं।

Attitude तो बच्चे दिखाते हैं
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते हैं।

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये

मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें
जिन किताबों से तुमने मोहब्बत
सीखी वो किताबें हमने लिखी है

आपके लिए कुछ और शायरियां

Respect Shayari in Hindi

Jalan Status in Hindi

Alone Shayari in Hindi

Gussa Shayari Hindi Mein

Mood Off Status

Dukh Bhari Shayari

तो दोस्तों ये थीं Instagram Shayari In Hindi जिन्हे आप अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर स्टेटस या पोस्ट पर लगा सकते हो। हालाँकि यह इंस्टाग्राम के लिए बनायीं गयी है लेकिन आप इन्हे कहीं भी प्रयोग कर सकेंगे। शायरियों के साथ फोटो को सेव करना न भूलें।

Shares:

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *