Life 🙏

Mood Off Shayari in Hindi | मूड खराब की शायरी

Mood Off Hindi Shayari

Mood Off Shayari in Hindi: अपने ख़राब मूड को ठीक करें कुछ बेहतरीन मूड ऑफ शायरी के साथ जो यहाँ पर फोटो सहित मौजूद है। मूड ख़राब होना एक आम बात है। कभी कभी ऐसे भी हालात बन जाते हैं जो मूड ख़राब कर देते हैं। ऐसे में हमें करना यह होता है की जल्द से जल्द ऐसे वातावरण से बहार निकलें जो इसका कारण बनते हैं। ख़राब मूड की वजह कुछ भी हो सकती है। जब किसी का मूड ऑफ होता है तो यह अकेले में रहना पसंद करता/करती है। इसलिए आप अकेले में रहते हुए शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपको Mood Off Ki Shayari, Best Mood Off Hindi Status यहाँ पर मिलने वाले हैं। इन शायरियों को आप अपने मूड को हल्का करने में प्रयोग करें और जितना जल्दी हो सके इससे बहार निकलें। तो आइये शुरू करते हैं।

Best Mood Off Shayari in Hindi

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है

Best Mood Off Shayari

शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है

अपने दोस्तों के साथ ख़राब मूड में रहना,
उनके बिना ख़राब मूड में रहने से बेहतर है।

बहुत अंदर तक तबाही मचाता है
वो आंसू जो आँख से बह नही पाता है।

Mood Off Shayari for Girl

भरोसा नहीं है मुझपे
ये कहते – कहते उसने घोखा दिया।

आप जानते हैं कि कभी-कभी आपका मूड
बहुत ख़राब होता है और आपको पता नहीं होता क्यों?
मुझे कभी-कभी ऐसा ही लगता है।

कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ की अब
मैं भी अपने आप के साथ रहने लगा हूँ।

Mood Off Shayari in Hindi

मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,मुद्दतें
बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।

जब आप यह नहीं बता पाते कि आपका दिल कितना टूटा है,
तो रोना ही आपकी आंखें बोलने का एकमात्र तरीका है।

दूरियां जब बढ़ी तो गलत फहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना, जो मैंने कभी कहा ही नहीं।

Mood Off Shayari Status

ना करे बात कोई मुझसे मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही

चाहे मैं तुम्हें खुश करने की कितनी भी कोशिश कर लूं
अंत में मुझे हमेशा दुख ही होता है। #Mood_Off

झूठी गवाही मांगेगा, सच को हकलाना पड़ेगा
तुम बहुत सच बोलते हो, तुम्हें पछताना पड़ेगा।
Mood Off

Mood Off Shayari

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
Mood Off Hai

जो बीत गया उसके लिए कभी दुखी मत होना,
बस इस बात से खुश रहना कि वो कभी तुम्हारा था।

जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं न
दिमाग़ वाले उतना ही उनका फायदा उठाते हैं।

Mood Off Shayari for Girls

नहीं है हम इतने हसीन की
हर किसी के दिल में बस जाए
पर जिसके साथ चल पड़े
जिन्दगी उसी के नाम कर देते है

जब तुम मुझे याद करते हो तो मुझे बुरा लगता है,
जब तुम मुझे याद नहीं करते तो मुझे दुख होता है।

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जिता दे मुझको?

Mood Off Shayari Love

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं
Aaj Mood Off

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

मूड खराब की हिंदी शायरी

यह मूड भी ऐसे ऑफ होता है,
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल स्विच ऑफ होता है

मूड खराब की शायरी

इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो सहाब, जेहेर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो।

चाहे कुछ भी हो, या आज कितना भी बुरा लगे,
जीवन चलता रहता है, और कल बेहतर होगा

मैं खुद से ही दूर होता जा रहा हूं
तुम सब तो फिर भी गैर हो।

Mood Off Shayari Status in Hindi

होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
Mood Off

कभी-कभी आपको तब तक एहसास नहीं होता
कि आपका मूड ख़राब है जब तक
कोई दूसरा व्यक्ति आपके पास नहीं आता।

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।

Mood Kharab Par Shayari

मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो
यारो, बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने

इश्क़ लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी,
ये कहकर अगर लिखने से इश्क़ मिलता तो,
आज इश्क़ से जुदा होकर कोई टुटता नहीं

नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ।

Mood Kharab Shayari for Girls

सुना है वो जाते हुए कह गये,के अब तो
हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,कोई
कह दे उनसे के वो वादा कर ले, हम
जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे

हमें तो उनके साथ वक़्त गुज़ारने के लिए
भी इज़ाज़त लेनी पड़ती थी,उन्होंने बिना
इज़ाज़त लिए हमारा दिल तोड़ दिया

Latest Mood Off Status in Hindi

जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया।

Mood Off Whatsapp Status in Hindi

वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है

ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं।

कोई मैसेज मत करो,
आज Mood off है।

Mood Off Status for Girls in Hindi

जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।

रिश्ते हमेशा दो वजह से खराब होते है,
ऐक अहम औऱ दूसरा वहम। #MoodOff

Mood Off Status Hindi Images

यह दुनिया नहीं समझ पाएगी उस दर्द को,
जो दिल टूटने पर होता है किसी मर्द को।

Mood Kharab Shayari for Boys

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है,
वफ़ा भी हम करते है,भरोसा भी
हम करते है,और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है

ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
दिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
रास्ते में खड़े दो अधूरे सपन एक घर
जाएंगे, तुम मिलो तो सही

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो

Mood Off Status in Hindi

टूट गया है दिल
नए सपनों को फिर से क्यों सजाएं,
छोटी-सी जिंदगी है
इसे बार-बार क्यों आजमाएं।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

जो नसीब में नहीं होता
वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता है
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे।

Mood Off Shayari Image

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं

जब तक यह आपके साथ नहीं होता,
तब तक आप नहीं जानते कि
यह कैसा लगता है।

आज भी चाँद को देखकर
मुझे अक्सर तेरी याद आती है,
ख्वाब में अब भी’तेरा चेहरा और
आईने में ‘तेरी सुरत नजर आती है।

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे
बिना आँखें भर आती हैं यह सोच कर
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना

आप हमें रुलादो हमें गम नहीं,
आप हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आप को भुला दिया,
समझ लेना इस दुनीया में हम नहीं

तुझे चाहा, तुझे बताया,
पर हक कभी ना जताया.
कभी तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत,
पर तुझको कभी न सताया

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती
थी ले आज तूझे वो भी दे दी।

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये
आपकी तरह मतलबी बनने में
थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे।

ये तो ज़मीन की फितरत है की
वो हर चीज़ को मिटा देती है
वरना तेरी याद में गिरने वाले
आंसुओं का अलग समंदर होता।

Mood Off Shayari Video

इन्हें देखना न भूलें

Instagram Shayari in Hindi

Dard Bhari Shayari in Hindi

Respect Shayari Hindi Mein

Jalan Shayari Hindi Mein

Motivational Whatsapp Quotes in Hindi

Akela Shayari in Hindi

तो दोस्तों ये हैं Mood Off Shayari in Hindi. अगर आपको यह पसंद आयी तो कृपया इन्हे औरों के साथ शेयर करना न भूलें। आशा है की यह शायरियां आपके काम आयी। ऐसी और शायरियों और स्टेटस के लिए इस वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।

Shares:

Related Posts

whatsapp profile pic
Life 🙏

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi | व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो

Whatsapp DP Profile Pic in Hindi: व्हाट्सएप्प पर एक शानदार प्रोफाइल पिक्चर लगाना आज कल का ट्रेंड बन चूका है। लड़का हो या लड़की, एक बढ़िया फोटो आपके व्हाट्सप्प की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *