Khafa Shayari in Hindi: प्यार के रिश्तों में कभी कभी खफा और नाराज़गी भी दस्तक दे देती है। पर अगर इन्हें समय पर सुलझाया न जाए तो यह आगे चलकर और भी परेशान कर सकती है। कोई अगर आपसे नाराज़ है तो आप उसके लिए खफा शायरी का प्रयोग कर उसे मना सकते हैं। इसके लिए आपको यहाँ Best Khafa Shayari Line, Narazgi Shayari Hindi Images प्राप्त होंगी। इनका इस्तेमाल कर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को मन सकते हो। यह शायरियां आप अपनी पत्नी-पति को भी भेज सकते हो।
अक्सर रिश्तों में कभी कभी नाराज़गी हो जाती है पर इसका मतलब यह नहीं की एक दूसरे को मनाना ही बंद कर दिया जाए। रहता वही कामयाब होता है जिसमे मानाने का प्रयास निरंतर जारी रहे। अगर आपसे कोई खफा है और आपको उसे मनाने में सफल नहीं हो रहे तो आपको खफा शायरियों का सहारा लेना चाहिए क्यूंकि शायरी में किसी को मानाने की काबिलियत भी है। तो लीजिये पेश है आपके लिए खफा होने पर शायरी फोटो के साथ।
Khafa Shayari in Hindi
तू छोड़ गयी अकेला तुझसे क्या खफा होना,
खुदा ने ही लिखा था तुझसे जुदा होना।
वो तुझे भूल ही गया होगा
इतनी देर कोई खफा नहीं रहता
या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है।
लब तो खामोश रहेंगे ये वादा है मेरा तुमसे
गर कह बैठें कुछ निगाहें तो खफा मत होना
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना
यूँ बात बढ़ाकर क्या करना
तुम खफा ही अच्छे लगते हो
फिर तुमको मना कर क्या करना
मुझको हसरत कि हक़ीक़त में न देखा उसको
उसको नाराज़गी क्यूँ ख़्वाब में देखा था मुझे।
उनसे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन,
कि उनके मनाने का अंदाज़ कैसा है।
किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से खफा है, तो जमाने के लिए आ
छेड़ मत हर दम ना आईना दिखा
अपनी सूरत से ख़फ़ा बैठे हैं हम।
इतना तो बता जाओ खफा होने से पहले
वो क्या करें जो तुम से खफा हो नहीं सकते
रूठ जाना तो मोहब्बत की अलामत है मगर
क्या खबर थी मुझ से वो इतना खफा हो जाएगा
आज फिर खफा हूं मैं तुमसे
बिना बोले तुम चले जो गए
अब मनाने मत आना तुम मुझे
क्योंकि दिन बहुत सारे बीत गए।
थोड़ी ही सही मगर बातें तो किया करो,
चुपचाप रहते हो तो खफा सी लगती हो।
इश्क़ में तहज़ीब के हैं और ही कुछ फ़लसफ़े
तुझ से हो कर हम ख़फ़ा, ख़ुद से ख़फ़ा रहने लगे
छोटी छोटी बातों से
मेरा यार खफा होता है
कितनी भी कोशिश करूं
ऐसा हर दफा होता है।
वो दिल न रहा जो नाज़ उठाऊँ
मैं भी हूँ ख़फ़ा जो वो ख़फ़ा है
अब तो हर शहर में उसके ही क़सीदे पढ़िए
वो जो पहले ही ख़फ़ा है वो ख़फ़ा और सही
खता जो तुमसे हुई हैं
उसकी माफ़ी नहीं मिलेगी
खफा जो हुई हूं मैं
अब तुमसे रूठ जाऊंगी।
खफा शायरी हिंदी में
मुझे न सताओ इतना कि
मैं खफा हो जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता
अपनी सासों से जुदा होना।
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझसे
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे
आज फिर उसके
चेहरे पर बारह बज गए
लगता है उसके पति
उससे खफा हो गए।
हुस्न यूँ इश्क़ से नाराज है अब
फूल खुशबू से खफा हो जैसे
छेड़ मत हर दम न आईना दिखा
अपनी सूरत से ख़फ़ा बैठे हैं हम
उसकी खफा होने की बात
मुझ पे इतना असर कर गई
मैं रात भर रोई लेकिन
उस बेखबर को नींद आ गई।
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है की आप मुस्कुराते रहें।
कमाल का शख्स था
जिसने ज़िंदगी तबाह कर दी
राज़ की बात ये है
दिल उससे खफा अब भी नहीं
प्यार में शक की
कोई जगह नहीं होती
और मेरे खफा होने के
बाद सुलह नहीं होती।
हाले-दिल सुनाने की
मुद्दतो से ख्वाहिश है
मगर सुना है मुझसे
खफा मेरे हुजूर रहते हैं
कभी बोलना वो ख़फ़ा ख़फ़ा
कभी बैठना वो जुदा जुदा
वो ज़माना नाज़ ओ नियाज़ का
तुम्हें याद हो कि न याद हो
ये अपना अटूट बंधन ही होगा
जो हमेशा खफा होने के बावजूद जुड़ा रहा।
हक हूँ में तेरा हक़ जताया कर,
यूँ खफा होकर ना सताया कर
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझसे,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे।
खफा हूं मैं तो वो
मनाने भी नहीं आए
मुंह मोड़कर मुझसे,
वो आराम से सो गए।
किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम,
तू मुझ से खफा है, तो जमाने के लिए आ।
अजीब शख्स है भेद ही ना खुलते उसके,
जब भी देखूं तो दुनिया से खफा ही देखूं।
मोहब्बत करूंगा मैं
तुम से ही हर दफा
चाहता हूं तुम कभी
ना हो मुझसे खफा।
Khafa Status Hind Images
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है,
चलिए छोड़िये, कौन सी पहली दफा है
रुठने का हक हैं तुझे, पर वजह बताया कर,
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर
तुम्हारे बाद बड़ा फर्क आ गया है हममे
तुम्हारे बाद किसी पर खफा नहीं हुए हम
वो आए थे मेरा दुख-दर्द बाँटने के लिए,
मुझे खुश देखा तो खफा होकर चल दिये।
वो खामखाँ ही मुझसे ख़फा है,
छोड़ो मेरा इश्क़ तो एक तरफा है
खफा नहीं हूँ
तुझसे ए जिंदगी,
बस जरा दिल लगा बैठा हूँ
इन उदासियों से
यूँ लगे दोस्त तेरा मुझसे खफ़ा हो जाना
जिस तरह फूल से खुशबू का जुदा हो जाना
इतना तो बता जाओ खफा होने से पहले,
वो क्या करें जो तुम से खफा हो नहीं सकते
खफा होने से पहले
कोई वजह तो बताते जाते,
वजह नहीं तो ना सही
झूठा कोई इल्जाम ही लगा जाते
दौड़ती भागती ज़िन्दगी में
बस यही तोहफा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन
फिर भी लोग खफा है
मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है
वो हर शख्स को दानिस्ता खफा करता है
वो दिल न रहा जा नाज़ उठाऊँ
मैं भी हूँ ख़फ़ा जो वो ख़फ़ा है
एक ही फ़न तो हम ने सीखा है
जिस से मिलिए उसे ख़फ़ा कीजे
नाराज क्यों हो हमसे किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झुठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मारते।
तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार खफा होकर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए।
बस एक ही दोस्त है दुनिया में अपना
मगर उस से भी झगड़ा चल रहा है।
दिल नहीं लग रहा है मेरा कहीं
तुम अभी भी ख़फ़ा हो क्या मुझसे।
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शमा जलाने का हौसला न हुआ।
इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले
वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी।
तोड़कर अहदे-करम न आशना हो जाइये
बंदापरवर जाइये अच्छा खफा हो जाइये।
आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए।
हर एक शख्स खफा मुझसे अंजुमन में था,
क्योंकि मेरे लब पे वही था जो मेरे मन में था।
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती खफा हम पर होते हो।
आपको यह भी पसंद आएंगे
तो दोस्तों क्या कहना है आपका इन Khafa Shayari in Hindi के बारे में? क्या आपको यह शायरियां और स्टेटस पसंद आयी? अगर पसंद आयी तो कृपया इन्हे अपने करीबियों के साथ शेयर करना न भूलें। आपके पास कोई भी राय है तो आप दे सकते हैं नीचे कमेंट बॉक्स के ज़रिये। धन्यवाद।