Nakhre Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों और स्वागत है आपका नखरे शायरी वाली पोस्ट में। क्या आपकी कभी ऐसे लड़की से मुलाकात हुई जो नखरे से भरी हुई हो? आपने यह तो सुना ही होगा, जो जितना खूबसूरत होता है उसके नखरे भी उतने ही अधिक होते हैं। लड़कियों की नखरीली अदाएं उन पर सूट तो करती हैं लेकिन कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं जिनमे नखरों के गुण पाए जाते हैं। आज आपको कुछ ऐसे ही नखरों के ऊपर शेर मिलेंगे जिन्हे आप इस्तेमाल करना चाहोगे।
नखरे इंसान के साई स्वभावों में से एक स्वभाव है। हालाँकि इसी किसी को हानि नहीं होती लेकिन इससे मानव का स्वभाव पता लग जाता है। पेश है Nakhre Par Shayari in Hindi, Ladki Ke Nakhre Hindi Images जिन्हे आप जब चाहें किसी भी सोशल नेटवर्क पर इस्तेमाल कर पाओगे। अक्सर देखा गया है की प्यार में लोगों को एक दूसरे के नखरे भी उठाने पड़ते हैं। ऐसे में आप नीचे दी गयी नखरे वाली शायरियों के ज़रिये अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं।
Nakhre Shayari Hindi Mein
तेरे नखरे भी मुझपर गजब ढाते हैं
एक दिन हँसाकर मुझे महीनों तक रुलाते हैं।
मेरी दूसरी लड़कियों से तुलना
कभी मत करना हमारा कोई
Competition नहीं है
मैं अपनी तरह की एक ही हूँ।
यदि आप मुझे पसंद नहीं करते
तो कोई दिक्कत नहीं है क्यूंकि
हर किसी की पसंद अछि नहीं होती।
जो लडकियां ज्यादा नहीं मांगती
वो सब कुछ के योग्य होती हैं।
किसी की गुलामी करना हमें पसंद नहीं,
हमारे नखरे किसी के बाप से कम नहीं
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और
हर कोई मेरे लिए मायने भी नहीं रखता
अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते के झटके,
क्योंकि अपना STYLE है सबसे हटके।
आपको यह भी पसंद आएंगे
Best Nakhre Shayari Status in Hindi
अगर मैंने आपको अभी तक
अपने Whatsapp में ऐड नहीं किया
तो समझ जाओ के आप इसके लायक नहीं।
मुझे किसी को भी अपने आप को
साबित करने की जरूरत नहीं
क्यूंकि मैं जानती हूँ कि मैं सही हूँ।
अगर कोई लड़की आपको कहे के मुझे अकेला
छोड़ दो और आप उसे अकेला छोड़ दें
तो आप जैसा बद दिमाग और कोई नहीं
क्या करूँ मेरे नखरे हजार हैं
लेकिन इसे संभालना तेरा काम है।
सुंदरता आपके ध्यान को आकर्षित करता है
और व्यक्तित्व सीधा दिल तक पहुँचता है।
मैं उसे सूट में भी बहुत पसंद हूँ,
मैं उसे स्कर्ट में भी भाती हूँ, पर वो मेरी
इस अदा पर फिदा हुआ है,
जब मैं गुस्सा होकर उसे नख़रे दिखाती हूँ।
मुझे चुने या मुझे जाने दें,
मैं कोई backup plan नहीं हूँ
और ना ही Second Choice
ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज
वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा।
मुझे पता है मैं Perfect नहीं हूँ
पर मैं यकीनन Original हूँ।
इन्हे देखना न भूलें
नखरे पर हिंदी शायरी
वो लड़की ही क्या जिसके नखरे न हो,
और वो प्यार ही क्या जिसके चर्चे न हो।
मुझ में कुछ ऐसी अदा है,
कि गली के सारे लड़के मुझ पर फ़िदा है
अगर तू Attitude दिखाएगा न
तो मैं भी भाव नहीं दूँगी,
और अगर Chance मारेगा न
तो मैं ध्यान नहीं दूँगी।
जो लोग मुझे खुश देख नहीं देख सकते,
रहने दो! वैसे भी तुम मेरा कुछ उखाड़ भी नहीं सकते
सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं
और नोट कभी आवाज़ नहीं करते
इस लिए मैं हमेशा शांत ही रहती हूँ।
वैसे तो मैं बहुत Cool थी
लेकिन ग्लोबल वार्मिंग ने
मुझे Hot बना दिया
नख़रे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते है,
लोग तो बस उंगलियाँ उठाते है।
कुंडली में शनि और हम से दुश्मनी
ये दोनों बहुत तकलीफ देते है
इनसे हमेशा बचके रहना चाहिए
ऐसी Girl बनो जिसके पास Mind हो
ऐसी Women बनो जिसके पास
Attitude हो और ऐसी
Lady बनो किसके पास Class हो
जब तुम चलते होंगे तो जमाना रुकता होगा
पर जब हम चलते है तो जमाना झुकता है
वो कहने लगा तू कतई जहर लग रही है,
हमने कहा किसी दिन खा कर मर मत जाना
सूरज की तरह रहो और
जगमगाते रहो दुनिया को जलने दो।
हमारे नखरे बड़े ही कातिल हैं और
ऐटिटूड में तो हमे डिग्री हासिल है
मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे मे,
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है
कोई पसंद आ जाये तो उसे मैं दिल में रखती हूँ,
वरना तो दिमाग से भी हटा देती हूँ
तहज़ीब अच्छे से सीख लो,
वरना हमे अच्छे से सिखाना आता है
Ladki Ke Nakhre Status Images
कभी मेरे ख्वाबों में आती हो, तो कभी ख्यालो में,
कुछ तो बात हैं तुझमें बड़े नख़रे दिखाती हो।
लडकियां पुलिस की तरह होती हैं
उनके पास चाहे कितने भी सबूत क्यों
न हों पर वो सच्चाई आपके मुँह से सुन्ना चाहती हैं
हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो,
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
अगर आप मुझे रानी की तरह रखोगे तो
आपको राजा बना दूंगी अगर आपने
मुझसे कोई गेम खेली तो फिर मैं
आपको बताउंगी के गेम खेलते कैसे हैं
नखरे तो मेरे पहले से थे
जब से मैं इस दुनिया में आयी हूं
पर दोस्तों को यही लगता है
मै नखरेबाज़ तुम्हारे आने के बाद हुई हूं।
लोगों को साबित करते करते थक चुकी हूँ
अब मैं परवाह नहीं करती कि कोई क्या
सोच रहा है मैं अब अपने आप में खुश हूँ
मैं तितली की तरह हूँ दिखने में
जितनी खूबसूरत पकड़ने में उतनी मुश्किल
तुम्हारे हर रोज के
नये नये नखरों के हैरान था,
आज उन्हीं यादों से परेशान सा हूं
मै थोड़ी सिंपल हूँ
नखरे वाली भी हूँ
मगर ये मत समझना की
मैं इतनी जल्दी फसने वाली हूँ।
हम तो वो तीर हैं जो हिमालय को चीर कर
अपना रास्ता बदल सकते हैं
कोई हमारा साथ दे या ना दे हम
अकेले ही दुनिया बदल सकते हैं।
घायल करने के लिए
लोग हथियार चलाते हैं
मेरी तो स्माइल ही काफी है।
मुझे किसी को भी अपने आप को
साबित करने की जरूरत नहीं
क्यूंकि मैं जानती हूँ कि मैं सही हूँ.
अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो
ये सोचकर भूल जाना कि कौन सा
तुम मेरा कुछ बिगाड़ लोगे
नखरे मेरे टॉप Level के है
वहां तक तेरा कोई Level नहीं है।
मेरी बोली बन्दूक की गोली है
जब भी निकलती है, शिकार करके ही लौटती है।
जैसे ही तूने मुझे Line मारी
वैसे ही मैंने तुझे Block मारा
ये बात याद रखना।
शरारत और शराफत ये दोनों हैं हम
अपने समय पर ही दिखाते हैं हम।
तेरी रेशमी जुल्फे और प्यार भरी बातों ने
मेरे दिलको लिया है चुरा
ज़िंदगी का हर पल तेरे नाम कर दूँ
आज से तेरे हर नखरे को करु पूरा।
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है।
पगला मेरा Style देखकर होश खो बैठा,
अगर Smile कर दूंगी तो क्या पता क्या हो जाएगा।
मीठी सी मस्कुराहट और
बच्चो जैसा नखरे तेरा
इसी को संभलते हुए
बीत गया जीवन मेरा।
प्यार भरि नखरे जो थी तेरी
आज उन्हि कि खोज मे हूँ
काटे थे जो लम्हे मैने तेरे साथ
उन यादों मे परेशान हूं।
हाथ थाम के देख मेरा
तुम्हारे लिए दुनिया बदल के राख दे
पाहार जैसा उचा हो अगर नखरे तेरे
तो हम उसे भि पुरा कर दे।
मैं जो हूँ वही हूँ,
किसी के लिए नहीं बदलने वाली!
कभी कभी मुझे एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ती है,
इसके लिए मैं खुद से बात करती हूँ!
कृपया इन्हें देखना मत भूलें
तो दोस्तों ये हैं Nakhre Shayari Hindi Mein कुछ फोटो के साथ। मैं उम्मीद करती हूँ की आप सभी को यहाँ दी गयी शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। अन्य प्रकार की और शायरी के लिए कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं।