Love 💓

Narazgi Shayari Hindi Mein | नाराज़ शायरी स्टेटस इन हिंदी

Narazgi

Narazgi Shayari Hindi Mein: ज़िन्दगी में अक्सर ऐसे मौके भी आ जाते हैं जब किसी से नाराज़गी होने लगती है। चाहे वह नाराज़गी प्यार वाली हो, रिश्ते वाली हो या फिर दोस्तों के बीच। आज के इस लेख में आप पाएंगे Pyar Mein Narazgi Shayari के साथ साथ Dosti Par Narazgi Shayari जिन्हे आप अपनी इच्छानुसार प्रयोग कर पाओगे। नाराज़ होना मनुष्य का एक अवगुण है लेकिन किसी रूठे हुए को मानना भी ज़रूरी है। यहाँ दी गयी नाराज़ होने वाली शायरी आपको किसी रूठे इंसान को मनाने के लिए भी सहायक होंगी।

Narazgi Shayari Hindi Mein

लोग अक्सर एक ही भूल कर जाते हैं,
नाराजगी जिससे हो उसे छोड़ जमाने को बताते हैं।

narazgi shayari hindi mein

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती है,
समझने समझाने से नहीं। #नाराज़गी

ना जाने किस बात पे आप नाराज है हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलते है तो बात नही करते।

नाराज हमसे खुशियाँ ही होती है,
गमों के तो इतने नखरे नही होते।

Narazgi Shayari in Hindi

नसीबों का मारा मैं
तेरी मोहब्बत से हारा मैं
तू दिल में बस गयी है ऐसे
तुझसे नाराज़गी में भी रोया मैं।

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है।

यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते हैं,
दौर नाराजगी का ख़त्म हो
तो फिर बात करते हैं।

Narazgi Shayari Love in Hindi

शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे,
जिसे फर्क मेरे आँसुओं से नहीं पड़ता,
मेरे नाराजगी से क्या होगा।

आज कुछ लिख नही पा रहा,
शायद कलम को मुझसे नाराजगी है।

तेरे हुस्न पे मर गए थे हम,
काश तेरा दिल पहले देख लिया होता।

Narazgi Shayari Photo Shayariwali.com

मैं चुप हुआ तो ये दिल रोने लगा,
तू नाराज़ क्या हुआ मेरी दुनियाँ ही बदल गयी।

तुम्हें दिल से चाहा था हमने,
मगर तुम हुए ना हमारे,
हम ही से ही ये बेरुखी क्यों,
सभी दोस्त है तुमको प्यारे।

कृपया इन्हे भी देखें

प्यार में नाराज़गी शायरी इन हिंदी

जिंदगी की नाराजगी लगता है,
मुझसे खत्म हीं नहीं होगी,
जिसे हद से ज्यादा चाहा,
वो कभी मेरी नहीं होगी।

प्यार में नाराज़गी शायरी

वो शख्स कुछ नाराज़ सा था मुझ से,
शायद नाराजगी के साथ अकेले घर जा रहा था,
चेहरा भी कुछ खामोश सा था उसका,
लेकिन शोर उसकी आंखो में नजर आ रहा था।

तेरी बात को खामोशी से मान लेना,
ये भी अंदाज़ है मेरी नाराज़गी का।

ना आँखों में चमक, ना होंठों पर कोई हलचल है,
तेरी नाराजगी का ऐसा असर है कि अब तो गम हर पल है।

Narazgi Shayari for Girls

नाराज़गी है न जाने फिर भी ये दिल क्या चाहता है,
ख्याल तुम्हारा अक्सर रूठने के बाद भी आता है।

नाराज़गी भी है लेकिन किसको दिखाऊं,
प्यार भी है लेकिन किस से जताऊँ,
वो रिश्ता ही क्या जिसमे भरोसा ही नहीं,
अब उनपर हक़ ही नहीं कैसे बताऊं।

आज मौसम भी कमबख्त खुशमिज़ाज है,
क्या करे अब हमारा यार थोड़ा नाराज है।

Narazgi Shayari 2 Line

देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो,
छुपाती भी कुछ नही जताती भी कुछ नही।

तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी,
चल देखें किसकी उम्र ज्यादा है।

नोंच खा जाती है चिंता मुझे तुम्हारी,
जब जब तुम नाराज़ होकर,
मुझसे बात नहीं करते हो।

Pyar Mein Narazgi Shayari Image

इससे आगे एक और कदम बड़ लो ना,
नरागज़ी छोड़कर मुझसे बात कर लो ना।

वो हमसे यूँ नाराज़ हुए हैं क्या बताएं
बहुत बुरे हालात हुए हैं क्या बताएं
वो शख्स मुझसे मेरी पहचान ले गया,
हम एक पुरानी किताब हुए हैं क्या बताएं।

आपको यह भी पसंद आएंगे

Narazgi Status in Hindi with Images

सबको खुश रखने की कोशिश करोगे
तो खुशियाँ नाराज हो जाएगी
दिखावे के चक्कर में जो फंसोगे
तो बस हार हीं हार पाओगे।

Narazgi Status Hindi Image

तुझसे नहीं तेरे वक्त से नाराज़ हूँ,
जो तुझे कभी मेरे लिए मिला ही नहीं।

नखरे तेरे, नाराजगी तेरी,
देख लेना, एक दिन जान ले लेगी मेरी।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हज़ारों थे।

Naraz Shayari Status

जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,
काश वैसे ही तुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।

उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाति है,
नाराज मुझसे होती है गुस्सा सबको दिखाती है।

Narazgi Shayari Hindi Image

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक़ है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।

इंसान की हर बात खामोशी से मान लेना
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का।

किसी को मनाने से पहले यह अवश्य जान लें
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

नाराज़ होना वहाँ बेहतर है
जहाँ उस नाराज़गी की कदर हो।

नाराज़गी भी एक खूबसूरत रिश्ता है,
जिसे होती है,वो दिल और दिमाग़ दोनों में रहता है।

मैंने तेरी नाराज़गी को अपनाया था
पर तूने मेरी खूबियों को भी नज़र अंदाज़ कर दिया।

थोड़ी नाराज़गी है हम दोनों के बीच
पर दिल में एक दूसरे के लिये,
प्यार और फ़िक्र बहुत है।

किस बात पर खफा हो,
यह जरूर बता देना।
अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,
रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।

नाराज़गी हो तो जता लेना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और हो जाएं तो बता देना,
बस बेवफाई न करना।

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

इन्हे भी देखें

यह थी Narazgi Shayari Hindi Mein में कुछ फोटो के साथ जिन्हे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हो। वैसे तो लोग अक्सर नाराज़ हो जाते लेकिन अंत में इतना ज़रूर कहूँगी की अगर आपको नाराज़ लोगों को मानना आता है तो आपके पास बहुत ही ख़ास कला है। इन शायरियों के ज़रिये आप किसी को मानाने का प्रयास भी कर सकते हो। उम्मीद है यह शायरी और स्टेटस आपको पसंद आये।

Shares:

Related Posts

Manane Wali
Love 💓

Manane Wali Shayari Hindi Mein | प्यार से मानाने के लिए शायरी

Manane Wali Shayari Hindi Mein: हेलो दोस्तों यहाँ आपको मिलेगी मानाने वाली शायरी हिंदी में। प्यार में रूठना मानना चलता रहता है और शायरी के ज़रिये आप किसी को भी
intezaar shayari hindi mein
Love 💓

Intezaar Shayari Hindi Me | इंतज़ार हिंदी शायरी स्टेटस

Intezaar Shayari Hindi Me: मन को मोह लेने वाली इंतज़ार शायरी आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी भाषा में फोटो के साथ यहाँ पर उपलब्ध है जिन्हे आप स्टेटस
chocolate day wali shayari hindi mein
Valentine Day

Chocolate Day Wali Shayari Hindi Mein | 🍫 चॉकलेट डे की हिंदी शायरी

Chocolate Day Wali Shayari: नमश्कार दोस्तों और स्वागत है shayariwali.com पर. आज यहाँ आपको चॉकलेट डे की शायरी मिलेगी जो आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर दोस्तों को भेज